Fullerton India Mconnect Personal Loan App 2023 | फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप 2023

Rate this post

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप, कस्टमर केयर नंबर, ईमेल आईडी, एनबीऍफ़सी, सुरक्षित या नहीं, अप्लाई ऑनलाइन, अधिकतम लोन अमाउंट, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फी, एलिजिबिलिटी, जरुरी दस्ताबेज, प्रीपेमेंट, पता, लॉग इन, लोन स्टेटस, सिबिल स्कोर, बिजनेस करने वालों के लिए, रिव्यु (Fullerton India Mconnect Personal Loan App, Customer Care Number, Email Id, NBFC, Safe or Not, Apply Online, Maximum Loan Amount, Interest Rate, Processing Fee, Eligibility, Required Documents, Prepayment, Address, Login, Loan Status, CIBIL Score, For Self Employed, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप (Fullerton India Mconnect Personal Loan App)

दोस्तों Fullerton India Mconnect personal loan मोबाइल app को Fullerton India Credit Company Ltd. कंपनी ने बनाया है, fullerton india mconnect एक personal लोन देने वाली app प्लेटफार्म है। इस app से personal लोन मिलता है घर बैठे, बिना किसी कोलैटरल के और इसका लोन देने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है, कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती बस कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और लोन आप के बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप कस्टमर केयर नंबर (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Customer Care Number)

किसी भी समस्या के लिए आप Fullerton India Mconnect personal loan कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। इसके लिए आप कॉल: 18001036001 कर सकते है।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप ईमेल आईडी (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Email Id)

किसी भी समस्या के लिए आप Fullerton India Mconnect personal loan कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। ईमेल: [email protected] कर सकते है।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप एनबीऍफ़सी (Fullerton India Mconnect Personal Loan App NBFC)

जी हां दोस्तों fullerton india mconnect एप्प Fullerton India Credit Company Ltd. कंपनी का है जो की एक NBFC (non banking finance corporation) है, यह RBI द्वारा पंजीकृत है। ऐसे NBFC कम्पनीज RBI के गाइड लाइन्स पर चलते है तो इस app पर भरोसा किया जा सकता है।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप सुरक्षित या नहीं (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Safe or Not)

जी हाँ दोस्त्तो यह इस app से जो भी लेन देन होता है उस में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है साथ ही यह SSL का भी इस्तेमाल होता है, साथ ही इस app में कई लेवल तक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन होता है, इससे आप समझ सकते है की यह app काफी सेफ है।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप अप्लाई ऑनलाइन (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Apply Online)

  1. डाउनलोड करें: Fullerton India Mconnect personal loan एप को google play स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. रजिस्टर करें: अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें
  3. जानकारी दें: पैन कार्ड, आधार और बैंक स्टेटमेंट जिस खाते में आप की सैलरी आती है यह तिन डॉक्यूमेंट दें
  4. अप्लाई करें: इसके बाद लोन के लिए अप्लाई करें, आपके documents की वेरिफिकेशन होगी साथ ही आप का क्रेडिट स्कोर चेक होगा
  5. लोन मिला: अप्रूवल के इसके साथ ही पांच मिनट के अन्दर लोन का पैसा आप के बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप अधिकतम लोन अमाउंट (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Maximum Loan Amount)

इस app से आप को 25 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप ब्याज दर (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Interest Rate)

इस app से लोन लेने पर सालाना 11.99% से लेकर 23.99 तक का ब्याज दर है।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप प्रोसेसिंग फी (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Processing Fee)

सर्विस चार्ज लोन amount का 2.5% तक है, इसके अतिरिक्त और कोई चार्ज नहीं लगता।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप एलिजिबिलिटी (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Eligibility)

  1. भारतीय,
  2. उम्र 18 साल से ज्यादा
  3. आप कही नौकरी करते है या अपना खुदका कोई काम।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप जरुरी दस्ताबेज (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Required Documents)

  1. आधार कार्ड की फोटो
  2. पैन कार्ड की फोटो
  3. सैलरी अकाउंट का स्टेटमेंट

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप प्रीपेमेंट (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Prepayment)

जी हां दोस्तों इसका भी आप्शन है और इसके लिए आप को कोई अतिरित पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप पता (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Address)

Supreme Business Park, Floors 5 & 6, B Wing, Powai, Mumbai 400 076.

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप लॉग इन (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Login)

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप लॉग इन करने के लिए एप डाउनलोड करके रजिस्टर करें।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप स्टेटस (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Loan Status)

Fullerton India Mconnect Loan App से 5 मिनट के अन्दर लोन मिलता है इसके लिए कोई ज्यादा समय बिलकुल इन्तेजार नहीं करना पड़ता।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप सिबिल स्कोर (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Cibil Score)

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप बिजनेस करने वालों के लिए (Fullerton India Mconnect Personal Loan App For Self Employed)

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप से बिजनेस करने वाले भी लोन ले सकते है।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप रिव्यु (Fullerton India Mconnect Personal Loan App Review)

दोस्तों पैसो की जरुरत हर किसी को होती है और उसके लिए हमें लोन भी लेना पड़ता है, आगे भी आपको आसानी से लोन मिले इसके लिए अपनी क्रेडिट रेटिंग अच्छा बनाए रखना बहुत जरुरी है। क्रेडिट रेटिंग अच्छा बनाए रखने के लिए लोन के ईएमआई की किश्त समय पर अवश्य जमा करें और हो सके तो लोन समय से पहले चूका दें।

तो दोस्तों आज आपने जाना Fullerton India Mconnect personal loan app से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।

Fullerton India Mconnect personal loan app

FAQ:

Q: 15,000 की सैलरी में कितना पर्सनल लोन मिलेगा? (How much personal loan can I get if my salary is 15000?)

Ans: 3,00,000 रूपए तक का पर्सनल लोन आप ले सकते है।

Q: 40,000 की सैलरी में कितना पर्सनल लोन मिलेगा? (How much personal loan can I get if my salary is 40000?)

Ans: 7,00,000 रूपए तक का पर्सनल लोन आप ले सकते है।

Q: 35,000 की सैलरी में कितना पर्सनल लोन मिलेगा? (How much loan can I get on 35000 salary?)

Ans: 6,00,000 रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

Q: पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या है? (What is eligibility for personal loan?)

Ans: अच्छा सिबिल स्कोर और स्थायी मासिक इनकम होना चाहिए।

और जाने:

  1. सैलरी दोस्त अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें
  2. Buddy अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें
  3. Upwards अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें
  4. Avail अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें

5 thoughts on “Fullerton India Mconnect Personal Loan App 2023 | फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप 2023”

      • रावत जी आपका भी धन्यवाद इस ब्लॉग को पड़ने के लिए, ब्लॉग में दिए गए टिप्स को फॉलो करें आपको लोन जरुर मिलेगा

        Reply
    • शाशिमा जी आपने इस ब्लॉग को पढ़ा इसके लिए आपका धन्यवाद, लोन के लिए आप किसी भी संसथान से संपर्क करें, मै आपको सिर्फ जानकारी दे सकता हूँ की कहा से और कैसे लोन लें

      Reply

Leave a Comment