Equated Monthly Installment | समान मासिक किश्त

Rate this post

समान मासिक किश्त, फार्मूला, कैलकुलेटर, उदाहरण, फार्मूला एक्सेल, रिव्यु (Equated Monthly Installment, Formula, Calculator, Example, Formula Example, Review)

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

समान मासिक किश्त (Equated Monthly Installment)

जब आप लोन लेते है तब आपको ईएमआई (समान मासिक किश्त) चुकाना पड़ता है। आपकी लोन राशी और जितने अवधि के लिए लोन लिया है उसका ब्याज मिलकर कुल राशी बनता है। इस कुल राशी को लोन अवधि के कुल महीने से भाग देकर ईएमआई बनता है। ईएमआई की जो राशी होती है उसे आपको चुकाना होता है। यह आपके लिए भी आसान होता है।

समान मासिक किश्त फार्मूला (Equated Monthly Installment Formula)

ईएमआई = [P x R x (1 + R)^N] / [(1 + R) ^ N  – 1] जहाँ P = लोन राशी, R = ब्याज दर, N = महिना (लोन की अवधि होता है)

समान मासिक किश्त उदाहरण (Equated Monthly Installment Example)

लोन राशीअवधिब्याज दरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
10000018%8,6994,3871,04,387
10000028%4,5238,5461,08,546

समान मासिक किश्त कैलकुलेटर (Equated Monthly Installment Calculator)

किसी भी बैंक के वेबसाइट पर आपको ईएमआई कैलकुलेटर मिल जायेगा। ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए आपको तिन चीजो की जरुरत होगी।

  1. लोन राशी,
  2. लोन अवधि,
  3. ब्याज दर

समान मासिक किश्त फार्मूला एक्सेल (Equated Monthly Installment Formula Excel)

यदि आप एक्सेल में ईएमआई का फार्मूला चाहते है तो हमारे द्वारा बनाए गए एक्सेल को डाउनलोड करें। इस एक्सेल में ईएमआई कैलकुलेशन का फार्मूला लगा हुआ है। इस एक्सेल की मदत से आप किसी भी लोन का ईएमआई निकाल सकते है। साथ ही इसमें आपको डिटेल भी मिलता है। डिटेल में हर महीने आप कितना लोन और कितना ब्याज दे रहे है वो भी देख पाएंगे।

समान मासिक किश्त रिव्यु (Equated Monthly Installment Review)

लोन लेने से पहले अपनी बजट की प्लानिंग जरुरी है। बजट प्लानिंग के लिए आपको कितना ईएमआई देना होगा यह पहले से पता रहना भी जरुरी है। हमारे द्वारा दिए गए एक्सेल या किसी भी बैंक की वेबसाइट में जाकर आप आसानी से ईएमआई का पता लगा सकते है। ईएमआई लोन राशी, ब्याज दर, और लोन अवधि के आलावा भी कई चीजो पर निर्भर करता है। जैसे आपका सिबिल स्कोर, आपका इनकम, आपके इनकम का प्रकार।

Equated Monthly Installment

FAQ:

Q: What is the meaning of equated monthly installment? (मासिक किश्त का मतलब है?)

Ans: मासिक किश्त का मतलब वो समान राशी है जिसे आपको लोन लेने के बाद चुकाना होता है।

Q: How is equated monthly installment calculated? (मासिक किश्त कैसे कैलकुलेट किया जाता है?)

Ans: मासिक किश्त कैलकुलेट करने का फार्मूला है [P x R x (1 + R)^N] / [(1 + R) ^ N  – 1]

Q: What is the difference between EMI and equal monthly installments? (ईएमआई और मासिक किश्त में क्या अंतर है?)

Ans: ईएमआई और मासिक किश्त में कोई अंतर नहीं है। दोनों एक ही चीज है।

Q: What is EMI in simple words? (साधारण शब्दों ईएमआई क्या है?)

Ans: साधारण शब्दों में ईएमआई वो अमाउंट है जो लोन लेने के बाद आपको हर महीने चुकाना होता है।

और पढ़े:

  1. सरकारी लोन सब्सिडी
  2. येस बैंक होम लोन
  3. येस बैंक पर्सनल लोन
  4. इंडसइंड बैंक एजुकेशन लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment