Edelweiss हाउसिंग फाइनेंस ने Home loan के लिए SBI के साथ को-लेंडिंग टाई उप किया

Rate this post

बिमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Edelwiss फाइनेंस लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी Edelwiss Housing Finance (EHF) ने SBI बैंक से 25 मार्च को-लेंडिंग मॉडल के तहत गठजोड़ किया है। एडेलविस हाउसिंग फाइनेंस ऑनलाइन Home loan उपलव्ध करवाती है।

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

इस नए गठजोड़ के बाद अब EHF अपने ग्राहकों को और ज्यादा होम लोन उपलव्ध करवा पायेगा। को-लेंडिंग एक रिस्क और प्रॉफिट शेयरिंग पार्टनरशिप है जिसे RBI ने अपने स्कीम में हाल ही में शामिल किया है। इसके तहत एसबीआई सस्ते रेट में EHF को 80% पैसा उपलव्ध करवाएगा और बाकि 20% EHF या कस्टमर को देना होगा। पेमेंट कलेक्शन की जिम्मेवारी EHF की होगी।

अब 35 लाख तक होम लोन लेने वाले टियर 2 और टियर 3 के लोगों को आसानी से लोन मिलेगा।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खरा ने कहा “एसबीआई इस नए गठजोड़ से छोटे मकान लेने वालों को जिन तक बैंक नहीं पहुँच पा रहा था या जो लोन नहीं ले पा रहे थे उन्हें भी सपनो का घर लेने का मौका मिलेगा। यह एसबीआई के विज़न सबके लिए घर 2024 तक की दिशा में उठाया गया एक सकारात्मक कदम है”

दूसरी और EHFL के एमडी और सीईओ रजत अवस्थी ने कहा “यह गठजोड़ हर भारतीय का मकान का सपने को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही उन्होंने कहा इससे हाउसिंग इंडस्ट्री में एक बड़ी ग्रोथ होगी जो आर्थिक ग्रोथ में एक चालक की भूमिका निभाएगा”

Leave a Comment