Collateral Quick Guide | कोलैटरल क्विक गाइड

Rate this post

कोलैटरल क्या है, कोलैटरल फ्री लोन, कोलैटरल लोन (Collateral Meaning, Non-Collateral Loan, Collateral Loan)

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

कोलैटरल क्या है (Collateral Meaning)

लोन से हर किसी का पाला कभी ना कभी पड़ता है। जब भी आप लोन के बारेमे में जानते है तब कोलैटरल यह शब्द से भी आपका सामना होता है। क्या है यह कोलैटरल आइये जानते है इसके बारे में। बैंक या कोई भी बित्तीय संसथान जब आपको लोन देता है तब वो अपने पैसे को सुरक्षित करना चाहते है। वो बैंक भी आगे जिससे पैसे लेकर आपको लोन दे रहा है वो भी चाहता है उसके पैसे भी सुरक्षित रहे।

ऐसे में लोन देने से पहले बैंक या वित्तीय संसथान आप से एक अग्रीमेंट करता है जिसमे पैसो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। सुरक्षा के बदले आपका कोई भी ऐसा धन जिसे भुना कर बैंक या वित्तीय संसथान अपने पैसो की भरपाई कर सकें ऐसे किसी वस्तु के कागज गिरवी रखता है। यही है कोलैटरल।

कोलैटरल फ्री लोन (Non-Collateral Loan)

पर्सनल लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन, होम लोन जैसे कुछ लोन है जो कोलैटरल फ्री है। इसमें आपको अलग से कोलैटरल की जरुरत नहीं होती है। असल में पर्सनल लोन छोड़ कर इस तरह के लोन में बैंक आपको जितने का लोन देता है उससे ज्यादा वस्तु की कीमत होती है। जबतक आप लोन का पूरा पमेंट नहीं करते है तबतक टू व्हीलर, कार या मकान का मालिक बैंक होता है।

सिर्फ पर्सनल लोन ही एक मात्र लोन है जिसके लिए किसी भी तरह का कोलैटरल नहीं लिया जाता है। कुछ बिजनेस लोन भी होते है जो कोलैटरल फ्री होता है। इसमें आपके लोन का गारेंटर सरकार होती है।

कोलैटरल लोन (Collateral Loan)

एजुकेशन लोन, बड़ा होम लोन, बड़ा पर्सनल लोन या बड़ा बिजनेस लोन जब आप लेते है तब आपको कोलैटरल की जरुरत होती है। ऐसा इसलिए क्योकि इसमें बैंक को अपने पैसो को सुरक्षित रखना होता है। कुछ एजुकेशन लोन कोलैटरल फ्री होते है जैसे आईआईटी या आईआईएम से पढाई के लिए जब आप लोन लेते है। इस तरह के कोर्स के बाद अक्सर काफी अच्छी जॉब लगती है और बैंक को अपना पैसा सुरक्षित दीखता है।

कोलैटरल के रूप में बैंक या वित्तीय संसथान सब कुछ ले सकता है जिसे आसानी से बेचा जा सकें। और जिस वस्तु की कीमत मार्केट में है और जिसे कागजों में दिखाया जा सकें जैसे

  1. इन्सौरंस,
  2. शेयर,
  3. प्रॉपर्टी,
  4. गोल्ड,
  5. बिजनेस के मशीन आदि

FAQ:

Q: What is a collateral in a loan? (लोन में कोलैटरल क्या है?)

Ans: लोन के पैसो के सिक्यूरिटी के तौर पर जो भी चीज वित्तीय संसथान गिरवी रखने के लिए कहता है या लेता है उसे कोलैटरल कहते है।

Q: What are the 4 types of collateral? (चार तरह के कोलैटरल कौनसे है?)

Ans: रियल एस्टेट, इक्विपमेंट, इन्वेंटरी और इनवॉइस यह चार तरह के कोलैटरल है।

Q: What is a collateral example? (कोलैटरल के उदाहरण क्या है?)

Ans: जब आप होम लोन लेते है तो होम कोलैटरल है, जब आप कार लोन लेते है तब कार कोलैटरल है, जब आप टू व्हीलर लोन लेते है तब टू व्हीलर कोलैटरल है।

Q: What is the best collateral for loan? (लोन के लिए सबसे अच्छा कोलैटरल क्या है?)

Ans: वित्तीय संसथान मकान या जमीन को सबसे अच्छा कोलैटरल मानता है क्यों की समय के साथ इसकी कीमत घटती नहीं है।

और पढ़े:

  1. ब्याज दर क्विक गाइड
  2. क्रेडिट स्कोर क्विक गाइड
  3. समान मासिक किश्त
  4. सरकारी लोन सब्सिडी 2022

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment