सिटी बैंक पर्सनल लोन, अप्लाई ऑनलाइन, एलिजिबिलिटी, ब्याज दर 2023, ईएमआई कैलकुलेटर, पेमेंट, स्टेटमेंट, स्टेटस, कब लेना चाहिए, कब नहीं लेना चाहिए, कस्टमर केयर, रिव्यु (Citibank Personal Loan, Apply Online, Eligibility, Interest Rate 2023, EMI Calculator, Payment, Statement, Status, Pros, Cons, Customer Care, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
सिटी बैंक पर्सनल लोन (Citibank Personal Loan)
₹30,00,000 तक Citibank personal loan लें 4 घंटे में eligibility चेक करें और कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट देकर 48 घंटे के अन्दर लोन पायें। जाने कैसे लोन के पैसे से पैसे बनाएँ और पर्सनल लोन कब लेना चाहिए।
नमश्कार दोस्तों पैसो की जब तुरंत जरुरत हो और किसी परिचित से जब उधार न मिले तो Citibank personal loan आपके बहुत काम आसकता है। सिटी बैंक पर्सनल लोन तुरंत पास हो जाता है और यह एक unsecured लोन होता है यानि इसके लिए आपको कोई भी कोलैटरल नहीं देना होता है। आइये देखते सिटी बैंक से पर्सनल कैसे लिया जाता है और कब यह लोन लेना चाहिए साथ ही आप के लिए एक ख़ास टिप्स जिससे लोन के ब्याज का पैसा कैसे लोन से निकालें।
दोस्तों सिटी बैंक पर्सनल लोन एक unsecured लोन है जो सरकारी या प्राइवेट नौकरी और खुद का बिज़नस करने वालो को मिलता है। क्यों की बैंक बिना गारेंटी के यह लोन देता है इसी लिए इस लोन का इंटरेस्ट रेट होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है।
सिटी बैंक पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन (Citibank Personal Loan Apply Online)
दोस्तों सिटी बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले इसके बारे में जान लेते है
Total time: 15 minutes
डॉक्यूमेंट इकठ्ठा करें
वैसे तो हर तरह के लोन के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है लेकिन पर्सनल लोन के लिए पैन कार्ड जैसे कुछ ही डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है डॉक्यूमेंट लिस्ट देखें।
अप्लाई करें
आप ऑनलाइन सिटी बैंक के वेबसाइट या ऑफ लाइन यानि सिटी बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर लोन के लिए फॉर्म में डिटेल भर कर अप्लाई कर सकते है।
एलिजिबिलिटी चेक
आप का महीने का इनकम, क्रेडिट स्कोर के आधार पर बैंक आपको लोन ऑफर करता है। ऑनलाइन में 4 घंटे के अन्दर यह हो जाता है और ऑफ लाइन लोन सेक्शन के एग्जीक्यूटिव आप को तुरंत ही यह चेक करके बता देते है।
अप्रूवल
अपने जरुरत या सुविधा अनुसार लोन ऑफर चुनने के बाद ईएम्आई के लिए आप पे कैसे करेंगे उसकी जानकारी और सहमती देनी होती है। इसके 48 घंटे के अन्दर आपको लोन मिल जाता है।
सिटी बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (Citibank Personal Loan Eligibility)
दोस्तों सिटी बैंक से लोन लेने के लिए आप की उम्र 21 से 60 साल के अन्दर होना चाहिए, साथ ही नौकरी या बिज़नस से आपकी रेगुलर इनकम होनी चाहिये। और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना भी जरुरी होता है।
सिटी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 2023 (Citibank Personal Loan Interest Rate 2023)
आज के समय सिटी बैंक पर्सनल लोन का ब्याज दर 9.99% से लेकर 14.99% तक है यह कई चीजो पर निर्भर करता है जो आपके इनकम, लोन का अमाउंट और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। आपके केस में यह क्या होगा इसकी जानकारी आप जब अप्लाई करेंगे तब आपको पता लगेगा। लोन लेने में हड़बड़ी न करें क्यों की अलग अलग बैंक में पर्सनल लोन का ब्याज अलग अलग होता है इसी लिए लोन लेने से पहले चार बैंक देखे और जहा से आपको सबसे सस्ते ब्याज पर मिल रहा है वोही से ले। सिर्फ इतना करने से ही आप को 1% से 1.5% तक कम ब्याज पर लोन मिल सकता है।
सिटी बैंक पर्सनल लोन ईएम्आई कैलकुलेटर (Citibank Personal Loan EMI Calculator)
दोस्तों सिटी बैंक पर्सनल लोन ईएम्आई कैलकुलेटर पर जाकर ईएमआई चेक कर सकते है।
सिटी बैंक पर्सनल लोन पेमेंट (Citibank Personal Loan Payment)
पर्सनल लोन पमेंट करने के लिए आप ECS फॉर्म भर सकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से इससे एक तय डेट पर किश्त आपके बैंक खाते से कट जाएगी।
सिटी बैंक पर्सनल लोन स्टेटमेंट (Citibank Personal Loan Payment)
आपका कितना लोन और बाकि है या और भी कई जानकारी लोन स्टेटमेंट में होती है। लोन स्टेटमेंट देखने के लिए बैंक की वेबसाइट या मोबाइल अप्प पर जाकर अपना लोन अकाउंट लॉग इन कर सकते है।
सिटी बैंक पर्सनल लोन स्टेटस (Citibank Personal Loan Status)
जो लोन के लिए लिए आपने अप्लाई किया है उसका स्टेटस जानने के लिए अप्लाई करते समय जो नंबर आपको मिला था उसे देकर बैंक की वेबसाइट, अप्प या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके स्टेटस जान सकते है।
सिटी बैंक पर्सनल लोन कब लेना चाहिए (Citibank Personal Pros)
आज कल मोबाइल लेने से लेकर शादी करने तक के लिए लोग पर्सनल लोन ले रहे है। इससे आप के पैसे का नुकसान हो रहा है और आगे आप इंटरेस्ट के जाल में फस रहे है। ऐसे में पर्सनल लोन आपको तब लेना चाहिए जिससे आपका एसेट बढे न की लायबिलिटी। आसान भाषा में समझे तो लोन जब आपके संपत्ति या पैसो को बढ़ाये तभी आपको पर्सनल लोन लेना चाहिए।
सिटी बैंक पर्सनल लोन कब नहीं लेना चाहिए (Citibank Personal Loan Cons)
अगर पर्सनल लोन से आपकी लायबिलिटी बढती है तो आपको नहीं लेना चाहिए। यानि ऐसे चीज जिसकी कीमत दिनों दिन घटती है या ऐसी चीज जिसके बिना भी आपका काम चल सके।
सिटी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Citibank Personal Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1860 210 2484 |
ईमेल आईडी | – |
वेबसाइट | https://www.online.citibank.co.in/ |
सिटी बैंक पर्सनल लोन रिव्यु (Citibank Personal Loan Review)
दोस्तों पर्सनल लोन अगर आपको लेना ही पड़े तो उसका कुछ हिस्सा आप एसआईपी में निवेश करें जहा से जो पैसा आप इंटरेस्ट के और पर दे रहे है कम से कम वो निकल जाएँ। आइये एक उदाहरण से समझते है। आप 30 लाख रूपए पर्सनल लोन लेते है 12% ब्याज पर 5 साल के लिए इसमें आप को 10 लाख रूपए ब्याज के तौर पर देना होगा। इस 10 लाख रूपए को कमाने के लिए 9.5 लाख आप एसआईपी में डालिए 5 साल के लिए जिसमे आसानी से 16% का रेतुर्न मिल जाता है ये आपको 10 लाख रूपए कमा के देगा जो आपके लोन के ब्याज के बराबर होगा।
FAQ:
Q: सिटी बैंक पर्सनल लोन मिनिमम सैलरी क्या है?
Ans: मिनिमम 25,000 रूपए सैलरी पाने वालो को सिटी बैंक से पर्सनल लोन मिल सकता है।
Q: सिटी बैंक पर्सनल लोन के लिए क्रेडिट स्कोर?
Ans: सिटी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना जरुरी है।
Q: सिटी बैंक पर्सनल लोन लॉग इन कैसे करें?
Ans: जब आप लोन के लिए अप्लाई करते है और अपना मोबाइल नंबर देते है उसी समय आपके लोन अकाउंट नंबर के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाता है। इसकी मदत से आप बैंक की वेबसाइट या मोबाइल अप्प पर जाकर लॉग इन कर सकते है।
Q: सिटी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर?
Ans: पर्सनल लोन के लिए सिटी बैंक का कस्टमर केयर नंबर है 1800 266 2400, यहाँ पर आप सुबह 10 से लेकर सायं 6 बजे तक सोम से शनि बार कॉल कर सकते है छुट्टियों के दिनों में यह नंबर बंद रहता है।
Q: 30 लाख लोन के लिए ईएम्आई कितना होगा?
Ans: 30 लाख के लोन पर 12% ब्याज के साथ 4 साल के लिए अगर आप लोन लेते है तो आपका ईएम्आई होगा 66733 रूपए।
Q: कौन सा बैंक आसानी से पर्सनल लोन देती है?
Ans: दोस्तों सारे ही बैंक आसानी से पर्सनल लोन देते है। फर्क होता है बस इंटरेस्ट रेट का।
Q: पर्सनल लोन के लिए कौन सा बैंक बेस्ट है?
Ans: पर्सनल लोन में अलग अलग बैंक का इंटरेस्ट रेट अलग अलग होता है। बाकि सब कुछ एक जैसा है इसी लिए आपके प्रोफाइल के हिसाब से जो बैंक आपको सब से सस्ते इंटरेस्ट पर पर्सनल लोन दे रहा है वो बैंक बेस्ट होता है।
Q: सिटीबैंक पर्सनल लोन में GST क्यों लगता है? (Why do we have to pay GST on a personal loan from Citibank?)
Ans: लोन के प्रोसेसिंग फी के ऊपर GST देना होता है क्यों की यह एक सर्विस है जो बैंक आपको दे रहा है। और सर्विस के ऊपर GST देना होता है।
दोस्तों उम्मीद है आज का ब्लॉग आपको अच्छा लगा ऐसे ही लोन से रिलेटेड आईडिया अगर आपके किसी परिचित या जानकार को चाहिए हो तो इसे शेयर जरुर कीजिये।