Capri Global Housing Finance Ltd (CGHFL) जो की Capri Global Capital Ltd की एक सब्सिडियरी कंपनी है जिसने 25 मार्च SBI बैंक के साथ को-लेंडिंग मॉडल के तहत एक करार किया है जरुरत मंदों को Home loan आसानी से उपलव्ध करवाने के लिए।
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
CGHFL पहले से ही होम लोन के क्षेत्र में काम कर रहा है, दस राज्यों में है इसका कारोबार और जरुरत मंदों को होम लोन उपलव्ध करवाता रहा है। कंपनी का इस करार के बाद पुरे भारत में 110 ऑफिस खोलने का प्लान है जिससे 35 लाख तक का होम लोन लेने वालो तक कंपनी की पहुँच बढ़ सकें।
एसबीआई बैंक के चेयरमैन दिनेश खरा ने कहा “इस करार से एसबीआई की मिशन 2024 जिसमे हर भारतीय को घर देने का संकल्प है इसको पूरा करने में मदद मिलेगी”। इस करार में एसबीआई का निवेश 80% और CGHFL का 20% होगा। CGHFL यहाँ ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचेगा और एसबीआई सस्ते ब्याज पर लोन उपलव्ध करवाएगी।
Capri Global Capital Ltd के एमडी राजेश शर्मा ने कहा “इस करार से टियर 2 और टियर 3 में लोन लेने वाले ग्राहकों को छोटे होम लोन आसानी से और सस्ते ब्याज पर उपलव्ध होगा”।