Canara Bank Personal Loan 2023 | केनरा बैंक पर्सनल लोन 2023

Rate this post

केनरा बैंक पर्सनल लोन, डिटेल्स, हाउसवाइफ के लिए, सुरक्षा पर्सनल लोन, एलिजिबिलिटी, पेंशनर के लिए, सरकारी कर्मचारिओं के लिए, नौकरी करने वालों के लिए, कोलैटरल फ्री लोन, इंस्टेंट पर्सनल लोन, एनआरआई के लिए, प्री एप्रूव्ड, इंटरेस्ट रेट 2023, अप्लाई ऑनलाइन, फॉर्म, एप, जरुरी डॉक्यूमेंट, कैलकुलेटर, सिबिल स्कोर, मिनिमम सैलरी, 15000 सैलरी वालों के लिए, 10000 सैलरी बालों के लिए, प्रोसेस, कस्टमर केयर, रिव्यु (Canara Bank Personal Loan, Details, for Housewife, Suraksha Personal Loan, Eligibility, for Pensioners, for Government Employees, for Salaried, Collateral Free Loan, Instant Personal Loan, for NRI, Pre Approved, Interest Rate 2023, Apply Online, Form, App, Documents Required, Calculator, CIBIL Score, Minimum Salary, for 15000 Salary, for 10000 Salary, Process, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

केनरा बैंक पर्सनल लोन (Canara Bank Personal Loan)

बैंक का नामकेनरा बैंक
स्थापना दिवस01-07-1906
संस्थापकअम्मेम्बल सुब्बा राव पाई 
ओनरफाइनेंस मिनिस्ट्री, भारत सरकार
प्रकारसरकारी
कुल ब्रांच10391
कुल ATM13423
रैंकभारत का चौथा सब से बड़ा बैंक
लोन प्रोडक्टपर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, बिज़नस लोन

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन

केनरा बैंक पर्सनल लोन डिटेल्स (Canara Bank Personal Loan Details)

लोन का नामकेनरा बैंक पर्सनल लोन
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
ब्याज दर12.10% से 15.80%
अधिकतम लोन10 लाख
लोन अवधि7 साल

पीएनबी पर्सनल लोन

केनरा बैंक पर्सनल लोन हाउसवाइफ के लिए (Canara Bank Personal Loan for Housewife)

यदि आप एक हाउसवाइफ है और आपका कोई स्थायी मासिक इनकम नहीं है तो आप केनरा बैंक से पर्सनल लोन नहीं ले पाएंगे। पर्सनल लोन एक ऐसा लोन होता है जिसके लिए बैंक कोई भी सिक्यूरिटी नहीं लेता है। ऐसे में बैंक सबसे पहले देखता है की आपका कोई स्थायी इनकम है या नहीं। पर्सनल लोन की जगह पर आप गोल्ड लोन या कोई भी सिक्योर्ड लोन ले सकते है जिसके लिए आप को सिक्यूरिटी या कोलैटरल के तौर पर कोई भी एसेट बैंक के पास जमा रखना होगा।

एसबीआई पर्सनल लोन

केनरा बैंक सुरक्षा पर्सनल लोन (Canara Bank Suraksha Personal Loan)

27 मै 2021 के दिन केनरा बैंक ने केनरा सुरक्षा पर्सनल लोन नाम से एक विशेष पर्सनल लोन की घोषणा किया था। इसके तहत बिना कोई प्रोसेसिंग फी के आप अपने दुसरे किसी लोन का ईएमआई चुकाने के लिए या कोविद या उससे संवंधित किसी भी बीमारी के इलाज के लिए आपको 25,000 से लेकर 5,00,000 तक का पर्सनल लोन दिया गया था। इस लोन के लिए आपको 6 महीने का मोरेटोरियम पीरियड भी मिला था। इस दौरान यदि आपकी नौकरी छुट गई थी या इनकम बंद हो गया हो तो ईएमआई नहीं चुकाने के विशेष छुट की सुविधा दिया गया था। इस लोन को लेने के अन्त्तिम तारिख थी 30 सितम्बर 2021।

एचडीएफसी पर्सनल लोन

केनरा बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (Canara Bank Suraksha Personal Loan Eligibility)

नुन्य्तम उम्र21 साल
स्थायी नौकरीकेंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी के कर्मचारी, प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट, पब्लिक लिमिटेड, या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी, कॉलेज यूनिवर्सिटी या शोधसंसथान के प्रोफेसर या लेक्चरर,इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या बिज़नस टेक्नोलॉजी कंपनी के कर्मचारी

सिटी बैंक पर्सनल लोन

केनरा बैंक पर्सनल लोन पेंशनर के लिए (Canara Bank Personal Loan for Pensioners)

लोन का नामकेनरा पेंशन जनरल पब्लिक
अधिकतम लोन10 लाख
एलिजिबिलिटीकेंद्र, राज्य, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, कॉर्पोरेट कंपनी के पेंशन भोगी व्यक्ति या उनके परिवार वर्ग
अधिकतम उम्र75 साल
अधिकतम लोन अवधि7 साल
जरुरी डॉक्यूमेंटलोन एप्लीकेशन, फोटो, कोऑब्लिगेशन (गारेंटर), डीपीएन (डिलीवरी प्रामिसरी नोट)

बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन

केनरा बैंक पर्सनल लोन सरकारी कर्मचारिओं के लिए (Canara Bank Personal Loan for Government Employees)

यदि आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार के कमचारी है तो केनरा बैंक से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। सरकारी नौकरी की सिक्यूरिटी प्राइवेट नौकरी के मुकाबले ज्यादा होता है। ऐसे में आपको सस्ते ब्याज पर बिना कोलैटरल पर्सनल लोन मिलता है। यदि आपका सैलरी अकाउंट केनरा बैंक में है तो कोई भी डॉक्यूमेंट भी देने की जुरत नहीं होती है सिर्फ लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। आपका लोन बहुत जल्दी पास होता है।

बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन

केनरा बैंक पर्सनल लोन नौकरी करने वालों के लिए (Canara Bank Personal Loan for Salaried)

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए नौकरी एक जरुरी शर्त है। यदि आप किसी भी प्रकार केंद्र, राज्य, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, कॉर्पोरेट कंपनी की नौकरी करते है तो ही आप केनरा बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबल है। पर्सनल लोन में बैंक कोई भी एसेट गारेंटी के तौर पर नहीं रखता है ऐसे में जब आपकी नौकरी से स्थायी इनकम होती है तो बैंक को लोन के रूप में दिए हुए पैसो की गारेंटी होती है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन

केनरा बैंक कोलैटरल फ्री लोन (Canara Bank Collateral Free Loan)

सभी बैंक में पर्सनल लोन कोलैटरल फ्री होता है। इसके चलते पर्सनल लोन में बैंक के पैसो पर ज्यादा रिस्क होता है। इस करण पर्सनल लोन का ब्याज दर भी ज्यादा होता है। यदि आप इस लोन को चुकाने में असमर्थ होते है तब बैंक के पास कोलैटरल के रूप में कोई भी ऐसी चीज नहीं होती है जिसे बेच कर बैंक अपने पैसो की भरपाई कर सकें। यही वजह की की केनरा बैंक आपके मासिक ग्रॉस सैलरी का 6 गुणा अमाउंट तक का ही पर्सनल लोन देता है। भले ही पर्सनल लोन कोलैटरल फ्री हो लेकिन इसमें को-ऑब्लिगेशन या गारेंटर की जरुरत होती है। लोन रीपेमेंट न करने की स्थिति में गारेंटर की जिम्मेदारी होती है उस लोन को पूरा करने की।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन

केनरा बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन (Canara Bank Instant Personal Loan)

एलिजिबिलिटीकेंद्र, राज्य, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, कॉर्पोरेट कंपनी के कर्मचारी जिनका सैलरी अकाउंट केनरा बैंक में है।
अधितम लोन1,00,000 रूपए

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन

केनरा बैंक एनआरआई पर्सनल लोन (Canara Bank NRI Personal Loan)

एनआरआई क्यों की केंद्र, राज्य, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, भारतीय कॉर्पोरेट कंपनी की नौकरी नहीं करते। जो केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए एक जरुरी शर्त है। ऐसे में एनआरआई को बिना कोलैटरल पर्सनल लोन नहीं मिलता है। उन्हें सिर्फ सिक्योर्ड लोन ही मिलता है। लोन के लिए सिक्यूरिटी के तौर पर शेयर, एसेट आदि चीजो की जरुरत होती है।

आदित्य बिरला पर्सनल लोन

केनरा बैंक प्रीएप्रूव्ड पर्सनल लोन (Canara Bank Pre Approved Personal Loan)

यदि आप केंद्र, राज्य, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, कॉर्पोरेट कंपनी के कर्मचारी है और आपका सैलरी अकाउंट केनरा बैंक में है तो आपके प्रोफाइल के आधार पर बैंक आपको प्रीएप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करता है। आपके क्रेडिट स्कोर और इनकम के आधार पर बैंक प्रीएप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करता है। प्रीएप्रूव्ड लोन में फायदा यह रहता है की आपको प्रोसेसिंग फी नहीं देना होता है और ब्याज भी थोड़ा सस्ता पड़ता है इसके साथ ही लोन प्रोसेस का टाइम भी काफी कम हो जाता है।

टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन

केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 2023 (Canara Bank Personal Loan Interest Rate 2023)

क्रेडिट रिस्क ग्रेडिंगरेपो लिंक्ड लेंडिंग रेटक्रेडिट रिस्क प्रीमियमइफेक्टिव रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट
CRG : 18.85.514.3
CRG : 28.85.5514.35
CRG : 38.86.0514.85
CRG : 48.8715.8

जितना आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा उसके हिसाब से आपका क्रेडिट रिस्क ग्रेडिंग भी अच्छा होता है और ब्याज दर कम लगता है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन (Canara Bank Personal Loan Apply Online)

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Total time: 15 minutes

वेबसाइट विजिट करें:

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए केनरा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

आप्शन चुने:

यहाँ आपको दो आप्शन मिलता है पहला एक लाख या उससे कम लोन के लिए और दूसरा एक लाख से ज्यादा अमाउंट के लोन के लिए।

फॉर्म भरें:

यहाँ पैन नंबर, अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, जन्म तारीख़ आदि दें।

एलिजिबिलिटी चेक करें:

यहाँ आपके द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर अधिकतम जितना लोन आपको मिल सकता है वो बैंक आपको ऑफर करता है।

डॉक्यूमेंट दें:

लोन अमाउंट चुनने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें।

एप्लीकेशन नंबर:

यहाँ आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलता है। जिसकी मदत से आप अपने लोन एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते है।

कैशबस इंस्टेंट पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन फॉर्म (Canara Bank Personal Loan Form)

केनरा बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्मफॉर्म डाउनलोड करें

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन एप (Canara Bank Personal Loan App)

केनरा बैंक नेट बैंकिंग एप (एंड्राइड)डाउनलोड करें
केनरा बैंक ई-पासबुक एप (एंड्राइड)डाउनलोड करें
केनरा बैंक ई-रूपी अकुइरेर एप (एंड्राइड)डाउनलोड करें
केनरा बैंक नेट बैंकिंग एप (आईओएस)डाउनलोड करें
केनरा बैंक ई-पासबुक एप (आईओएस)डाउनलोड करें
केनरा बैंक सारथि एप (आईओएस)डाउनलोड करें

लोअनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन जरुरी डॉक्यूमेंट (Canara Bank Personal Loan Documents Required)

  1. पिछले 6 महीने का सैलरी स्लिप,
  2. सैलरी अकाउंट का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट,
  3. पासपोर्ट साइज़ फोटो,
  4. निवास प्रमाण,
  5. उम्र प्रमाण,
  6. पैन कार्ड,
  7. नौकरी का प्रमाण,
  8. ईसीएस मैंडेट आदि।

फुलरटन इंडिया एमकनेक्ट पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर (Canara Bank Personal Loan Calculator)

केनरा बैंक पर्सनल लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए लोन अमाउंट, ब्याज दर, और लोन अवधि देकर निचे दिए गए कैलकुलेटर की मदत से पुरे अवधि के लिए डिटेल ईएमआई चेक करें। यह एक एक्सेल शीट है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है।

केनरा बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर कैलकुलेटर डाउनलोड करें

सैलरी दोस्त पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन सिबिल स्कोर (Canara Bank Personal Loan CIBIL Score)

केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप का नुन्य्तम सिबिल स्कोर 650 होना जरुरी होता है। 750 या उससे ज्यादा का स्कोर अच्छा माना जाता है। आपके क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर केनरा बैंक आप को 1, 2, 3, और 4 CRG (क्रेडिट रेटिंग ग्रेड) देता है। CRG या सिबिल जितना आपका कम होगा उतना आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा।

बडी पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन मिनिमम सैलरी (Canara Bank Personal Loan Minimum Salary)

केनरा बैंक पर्सनल लोन मिनिमम सैलरी15,000 रूपए

उपवार्ड्स पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन 15000 सैलरी वालों के लिए (Canara Bank Personal Loan for 15000 Salary)

अधिकतम पर्सनल लोन90,000 रूपए

अवेल पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन 10000 सैलरी वालों के लिए (Canara Bank Personal Loan for 10000 Salary)

केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी नुन्य्तम सैलरी 15,000 रूपए होना जरुरी है। यदि आपकी सैलरी 15,000 से कम है तो आप किसी को को-एप्लिकेंट बना सकते है जिससे आप दोनों की कुल सैलरी 15,000 या उससे ज्यादा हो। ऐसा करने पर आपको 10,000 की सैलरी में भी पर्सनल लोन मिल सकता है।

क्रेडिट पर्सनल लोन एप

केनरा बैंक पर्सनल लोन प्रोसेस (Canara Bank Personal Loan Process)

केनरा बैंक पर्सनल लोन दो तरह से प्रोसेस होता है। ऑनलाइन प्रोसेस के लिए ऊपर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करें। ऑफलाइन प्रोसेस के लिए केनरा बैंक के किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरके अप्लाई करें। दोनों ही तरीके के प्रोसेस में आपको एक लोन एप्लीकेशन नंबर मिलता है जिसकी मदत से आप अपने लोन का स्टेटस पता कर सकते है।

स्टूक्रेड पर्सनल लोन

केनरा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Canara Bank Personal Loan Customer Care)

कस्टमर केयर (भारत से कॉल करने के लिए)1800 425 0018, 1800 103 0018, 1800 208 3333, 1800 3011 3333
कस्टमर केयर (भारत के बाहर से कॉल करने के लिए)+91-80-22064232
आधिकारिक वेबसाइटhttps://canarabank.com/

कोष पर्सनल ग्रुप लोन

केनरा बैंक पर्सनल लोन रिव्यु (Canara Bank Personal Loan Review)

पर्सनल लोन के लिए केनरा बैंक पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प है। यहाँ आपको सस्ते ब्याज पर आसान किश्तों पर लोन मिल जाता है। पर्सनल लोन का ब्याज दर बाकि लोन जैसे होम लोन आदि सिक्योर्ड लोन के मुकाबले ज्यादा होता है। ऐसे में पर्सनल लोन से अच्छा सिक्योर्ड लोन होता है जिसमे फोरक्लोजर चार्जे भी नहीं लगता है। यदि आपका पहले से कोई लोन चल रहा है जिसका ब्याज ज्यादा है उसे चुकाने के लिए सस्ते ब्याज पर मिल रहे केनरा बैंक पर्सनल लोन लेना अच्छा रहता है।

टाला पर्सनल लोन

FAQ:

Q: What is the Personal loan interest Rate in Canara Bank? (केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज का ब्याज दर कितना है?)

Ans: 14.30% से 15.80%।

Q: What is the minimum salary for Personal loan in Canara Bank? (केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए मिनिमम सैलरी कितना है?)

Ans: 15,000 रूपए महिना।

Q: How much loan can I get on 40000 salary in Canara Bank? (40000 की सैलरी में केनरा बैंक से कितना लोन मिलेगा?)

Ans: अधिकतम 2,40,000 रूपए तक का लोन मिल सकता है।

Q: Can I get instant loan from Canara Bank? (क्या केनरा बैंक से तुरंत लोन मिल सकता है?)

Ans: केनरा बैंक से इंस्टेंट लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें।

Q: Which is best for personal loan? (सबसे अच्छा पर्सनल लोन क्या है?)

Ans: जहाँ से आपको सस्ते ब्याज पर लोन मिले। केनरा बैंक आदि सरकारी बैंक।

Q: What is Canara budget loan? (केनरा बजट लोन क्या है?)

Ans: यह एक इंस्टेंट पर्सनल लोन है जिसमे आपको सैलरी के 6 गुणा अमाउंट तक का लोन मिलता है।

Q: What is the minimum salary for personal loan? (पर्सनल लोन के लिए मिनिमम सैलरी कितना होना चाहिए?)

Ans: 15,000 रूपए प्रति माह।

Q: How much personal loan I can get on my salary? (मेरे सैलरी के ऊपर कितना पर्सनल लोन मिलेगा?)

Ans: केनरा बैंक से ग्रॉस सैलरी का 6 गुणा अमाउंट तक का अधिकतम पर्सनल लोन मिलता है।

Q: How can I know my cibil score in Canara Bank? (केनरा बैंक से सिबिल स्कोर कैसे जाने?)

Ans: इसके लिए नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना अकाउंट लॉग इन करें और सिबिल स्कोर चेक आप्शन पर जाकर पेमेंट करके सिबिल स्कोर चेक करें।

Q: Which Bank gives instant loan online? (कौन सा बैंक तुरंत पर्सनल लोन देता है?)

Ans: सभी बैंक तुरंत पर्सनल लोन देना चाहते है। लोन बैंक के लिए एक प्रॉफिटेबल बिज़नस है।

Q: What is CIBIL score for loan? (लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?)

Ans: नुन्य्तम 650, 750 को अच्छा माना जाता है।

Q: Which Bank has the lowest interest rate for personal loan? (सबसे सस्ते ब्याज पर पर्सनल लोन कौनसा बैंक देता है?)

Ans: सभी सरकारी बैंक सस्ते ब्याज पर पर्सनल लोन देते है। इनमे भी फ्लोटिंग इंटरेस्ट वाले लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट वाले लोन के मुकाबले सस्ते होते है।

Q: What are the 4 types of loans? (चार तरह के लोन कौनसे है?)

Ans: रिटेल लोन, कॉर्पोरेट लोन, उनसिक्योर्ड लोन और सिक्योर्ड लोन।

Q: Which bank is best for loan? (लोन के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?)

Ans: लोन के लिए सरकारी बैंक सबसे अच्छा होता है यहाँ से आपको सबसे सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है।

Q: Can you get a 0% loan? (क्या 0% पर लोन मिल सकता है?)

Ans: बैंक के लिए लोन एक बिज़नस है और ब्याज से ही उनकी कमाई है। ऐसे में 0% ब्याज पर आपको कही से भी लोन नहीं मिलेगा।

और पढ़े:

  1. येस बैंक पर्सनल लोन
  2. आरबीएल बैंक पर्सनल लोन
  3. इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन
  4. आईडीऍफ़सी बैंक पर्सनल लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment