Canara Bank Home Loan 2023 | केनरा बैंक होम लोन 2023

5/5 - (1 vote)

केनरा बैंक होम लोन, इंटरेस्ट रेट 2023, मॉर्गेज लोन, रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट, इंटरेस्ट रेट महिलाओं के लिए, प्लाट लोन, प्रॉपर्टी लोन, स्टाफ हाउसिंग लोन, एनआरआई होम लोन, साईट लोन, फार्महाउस लोन, पीएमएव्हाई, होम रेनोवेशन लोन, होम इम्प्रूवमेंट लोन, लैंड परचेस लोन, पेंशन भोगिओं के लिए, सरकारी कर्मचारिओं के लिए, एप्लीकेशन फॉर्म, प्रोसेसिंग टाइम, बैलेंस ट्रान्सफर, प्रोसेस, फेस्टिवल ऑफर, एलिजिबिलिटी, डिटेल्स, सिबिल स्कोर, अप्लाई ऑनलाइन, प्रोसेसिंग चार्ज, एप, स्टेटस, कैलकुलेटर, स्टेटमेंट, कस्टमर केयर, रिव्यु (Canara Bank Home Loan, Interest Rate 2023, Mortgage Loan, Repo Linked Lending Rate, Interest Rates for Womens, Plot Loan, Property Loan, Staff Housing Loan, NRI Home Loan, Site Loan, Farmhouse Loan, PMAY, Home Renovation Loan, Home Improvement Loan, Land Purchase Loan, for Pensioners, for Government Employees, Application Form, Processing Time, Balance Transfer, Process, Festival Offer, Eligibility, Details, CIBIL Score, Apply Online, Processing Charges, App, Status, Calculator, Statement, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

केनरा बैंक होम लोन (Canara Bank Home Loan)

केनरा बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। यहाँ से होम लोन से संवंधित कई प्रकार के लोन मिलते है। आइये जानते है इन सब होम लोन के बारे मे।

लोन का नामउद्देश्य
केनरा हाउसिंग लोन या होम लोनमकान खरीदना, बनाना, प्लाट खरीदके मकान बनाना आदि के लिए यह लोन मिलता है। 
केनरा होम इम्प्रूवमेंट लोनमकान को सजाने के लिए जो भी जरुरी चोजो की जरुरत होती है उसके लिए यह लोन मिलता है।
केनरा साईट लोनराज्य या केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित डेवलपमेंट अथॉरिटी से जगह खरीदने के लिए यह लोन मिलता है।
केनरा रेंटयदि आपका मकान रेंट पर दिया हुआ है तो रेंट के बदले आपको अपनी जरुरत के लिए यह लोन मिलता है।
केनरा मॉर्गेजनिजी या स्वस्थ सम्वन्धी जरुरत को पूरा करने के लिए मकान के ऊपर यह लोन मिलता है। यह लोन बिज़नस के लिए नहीं होता है।
हाउसिंग कम सोलर लोनअपने मकान के छत पर सोलर प्लेट लगवाने के लिए यह लोन मिलता है।
केनरा होम लोन प्लसयदि आपका केनरा बैंक में पहले से होम लोन चल रहा है और अचानक से किसी भी जरुरत जैसे एजुकेशन, हेल्थ या कोई पर्सनल काम के लिए लोन की जरुरत होती है तो यह लोन आपके काम आसकता है।
होम लोन एनआरआई स्कीमयह लोन एनआरआई को प्लाट खरीदने, मकान बनवाने या खरीदने के लिए यह लोन मिलता है।
केनरा होम लोन सुपर सेवर गेनमकान बनवाना, खरीदना, प्लाट खरीदना, रेनोवेशन, एक्सटेंशन आदि के लिए यह लोन मिलता है।
केनरा कुटीर हाउसिंग लोन स्कीमकम आय वालों को मकान बनाना या खरीदने के लिए यह लोन मिलता है।

एक्सिस बैंक होम लोन

केनरा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Canara Bank Home Loan Interest Rate 2023)

क्रेडिट रेटिंगब्याज दर
CRG 18.6%
CRG 28.9%
CRG 39.3%
CRG 410.8%

बजाज फिनसर्व होम लोन

केनरा बैंक मॉर्गेज लोन इंटरेस्ट रेट (Canara Bank Mortgage Loan Interest Rate)

क्रेडिट रेटिंगब्याज दर
CRG 110.3%
CRG 210.35%
CRG 310.85%
CRG 412.35%

केनरा बैंक रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (Canara Bank Repo Linked Lending Rate)

केनरा बैंक के सभी लेंडिंग रेट यानि ब्याज दर रेपो लिंक्ड है। यह ब्याज दर फिक्स्ड नहीं होता है बल्कि समय के साथ साथ यह बदल सकता है। ब्याज दर में बदलाव कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे लोन राशी, लोन तो वैल्यू का अनुपात और आरबीआई का रेपो रेट। न्यूज़ के माध्यम से आप अक्सर सुनते है आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाया या घटाया है। जब आरबीआई रेपो रेट को बढाता या घटा है उसके कुछ दिनों में बैंक भी अपने रेपो लिंक्ड ब्याज दर को बढाता या घटाता है।

सिटीबैंक होम लोन

केनरा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट महिलाओं के लिए (Canara Bank Home Loan Interest Rates for Womens)

क्रेडिट रेटिंगब्याज दर
CRG 18.55%
CRG 28.85%
CRG 39.25%
CRG 410.75%

आदित्य बिरला होम लोन

केनरा बैंक प्लाट लोन (Canara Bank Plot Loan)

केनरा बैंक में 10 अलग अलग तरह का होम लोन मिलता है उसमे से केनरा हाउसिंग लोन या होम लोन, होम लोन एनआरआई स्कीम, केनरा होम लोन सुपर सेवर गेन और केनरा कुटीर हाउसिंग लोन स्कीम में आपको प्लाट मकान बनवाने के साथ साथ प्लाट खरीदने के लिए भी लोन मिलता है। इन लोन में आपको सिर्फ प्लाट खरीदने के लिए लोन नहीं मिलता है आपको मकान भी बनाना पड़ता है। केनरा साईट लोन सिर्फ प्लाट खरीदने के लिए मिलता है।

केनरा बैंक मॉर्गेज लोन (Mortgage Loan Canara Bank)

एलिजिबिलिटीभारतीय नागरिक या एनआरआई
अधिकतम लोन राशीप्रॉपर्टी के कीमत का 50%
प्रोसेसिंग फी0.5% नुन्य्तम 5000
लोन अवधि10 साल
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज100 रूपए प्रति लाख (1000 से लेकर 25000 तक)

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

केनरा बैंक प्रॉपर्टी लोन (Canara Bank Property Loan)

अपने प्रॉपर्टी के बदले यह लोन मिलता है। केनरा बैंक में इस लोन का नाम मॉर्गेज लोन है। इस लोन में आपकी प्रॉपर्टी कोलैटरल या गारेंटी के तौर पर बैंक के पास रहता है। इसमें आपके प्रॉपर्टी की वैल्यू लोन का 200% या दो गुना होना चाहिए। प्रॉपर्टी की कीमत तय करने के लिए बैंक किसी थर्ड पार्टी संसथान द्वारा प्रॉपर्टी की वैल्यूएशन करवाता है। प्रॉपर्टी की टाइटल डीड आपके नाम पर होना चाहिए।

केनरा बैंक स्टाफ हाउसिंग लोन (Canara Bank Staff Housing Loan)

यदि आप केनरा बैंक के कमचारी है तो केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन स्टाफ हाउसिंग लोन स्कीम के तहत होम लोन ले सकते है।

अधिकतम लोन राशी50 लाख
अधिकतम लोन अवधि30 साल
ब्याज दरबहुत ही कम
एलिजिबिलिटीकम से कम 2 साल की नौकरी

इंडसइंड बैंक होम लोन

केनरा बैंक एनआरआई होम लोन (Canara Bank NRI Home Loan)

अधिकतम लोन राशीसालाना इनकम का 5 गुना
मार्जिन मनी10% से लेकर 25%
लोन अवधि30 साल
एलिजिबिलिटीकम से कम 2 साल की नौकरी और 3 साल से ज्यादा एनआरआई का स्टेटस

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

केनरा बैंक साईट लोन (Canara Site Loan)

उम्र21-60 साल
अधिकतम लोनप्लाट के वैल्यू का 75%
मार्जिन मनी25% से 50%
लोन अवधि10 साल
प्रोसेसिंग चार्ज0.5% (नुन्य्तम 1500 अधिकतम 10,000)

आईसीआईसीआई होम लोन

केनरा बैंक फार्महाउस होम लोन (Farmhouse Loan in Canara Bank)

केनरा बैंक में फार्महाउस के लिए अलग से कोई लोन नहीं मिलता है। क्यों की इसमें खेती योग्य जमीन शामिल होता है ऐसे में इसके ऊपर होम लोन नहीं मिलता है। साथ ही इसमें कोई टैक्स बेनिफिट भी नहीं मिलेगा। फिरभी यदि आप फार्महाउस के लिए लोन लेना चाहते है तो जमीन के सभी डॉक्यूमेंट के साथ केनरा बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर बात करके देख सकते है।

एचडीएफसी होम लोन

केनरा बैंक पीएमएव्हाई (Canara Bank PMAY)

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको आवेदन करना होता है। प्रधान मंत्री आवास योजना का ऑनलाइन पोर्टल है जिसमे जाकर आपने एप्लीकेशन का स्टेटस पता किया जा सकता है। इसके तहत मिलने वाले सब्सिडी में आपके कुल ब्याज में छूट मिलती है।

केनरा बैंक होम रेनोवेशन लोन (Canara Bank Home Renovation Loan)

लोन का नामकेनरा होम लोन सुपर सेवर गेन
अधिकतम लोन20 लाख या उससे ज्यादा
मार्जिन मनीनुन्य्तम 25%
लोन अवधिअधिकतम 30 साल
प्रोसेसिंग फी0.5% (नुन्य्तम 1500 अधिकतम 10,000)
फोरक्लोजर की सुविधाहै

एलआईसी होम लोन

केनरा बैंक होम इम्प्रूवमेंट लोन (Canara Bank Home Improvement Loan)

अधिकतम लोनहोम लोन का 20% या एक साल के ग्रॉस सैलरी के बराबर
मार्जिन मनी10% से 25%
ब्याज दर11.3% से 13.35%
लोन अवधि7 साल
प्रोसेसिंग फी0.5% (नुन्य्तम 1500 अधिकतम 10,000)

केनरा बैंक लैंड परचेस लोन (Canara Bank Land Purchase Loan)

केनरा बैंक से लैंड परचेस करने के लिए केनरा साईट लोन मिलता है। इसमें लैंड खेती योग्य नहीं होना चाहिए साथ ही या किसी केंद्र या राज्य सरकार के डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अनुमोदित होना चाहिए। लोन देने से पहले बैंक उस लैंड की वैल्यूएशन करवाता है और उस वैल्यू के 75% तक का लोन मिलता है।

केनरा बैंक होम लोन पेंशन भोगिओं के लिए (Canara Bank Home Loan for Pensioners)

जनरल पब्लिक के लिए ब्याज दर12.10%
बैंक के रिटायर्ड कर्मचरियो के लिए ब्याज दर10.90%
केनरा होम लोन सिक्योर ब्याज दर8.90%

पीएनबी होम लोन

केनरा बैंक होम लोन सरकारी कर्मचारिओं के लिए (Canara Bank Home Loan for Government Employees)

होम लोन के शुरुआत सरकारी कर्मचारियों को ध्यान में रखकर किया गया था। केन्द्रीय, राज्य या पब्लिक सेक्टर अंडर टेकिंग के कर्मचारी जिनका पेंशन भी है उनको बहुत आसानी से और सस्ते ब्याज पर केनरा बैंक से होम लोन मिलत है। सरकारी कर्मचारी 25 लाख तक का होम लोन ले सकते है।

केनरा बैंक होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Canara Bank Home Loan Application Form)

केनरा बैंक होम लोन एप्लीकेशन फॉर्मPDF डाउनलोड करें

केनरा बैंक होम लोन प्रोसेसिंग टाइम (Canara Bank Home Loan Processing Time)

यदि सब कुछ ठीक रहता है तब केनरा बैंक होम लोन प्रोसेस होने में 1 से 2 हफ्ते का टाइम लगता है। होम लोन प्रोसेस होने का टाइम बाकि लोन के मुकाबले ज्यादा होता है। इसमें बैंक को प्रॉपर्टी के पिछले 15 साल का रिकॉर्ड, उसका वैल्यूएशन, आपका केव्हाईसी क्रेडिट स्कोर आदि कई तरह के जानकारी को वेरीफाई करना होता है।

एसबीआई होम लोन

केनरा बैंक होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर (Canara Bank Home Loan Balance Transfer)

यदि आपका किसी और बैंक से होम लोन चल रहा है जिसका ब्याज दर केनरा बैंक होम लोन से ज्यादा है। ऐसे में आप अपना लोन केनरा बैंक में ट्रान्सफर करवा सकते है। इसके लिए आपको एक छोटा सा प्रोसेसिंग फी देना होता है। इसमें नए होम लोन की तरह ज्यादा समय नहीं लगता। इसे करने के लिए केनरा बैंक के नजदीकी ब्रांच से संपर्क करें।

केनरा बैंक होम लोन प्रोसेस (Canara Bank Home Loan Process)

केनरा बैंक होम लोन कई चरणों में प्रोसेस होता है

Total time: 15 minutes

रिक्वेस्ट:

सबसे पहले आप फॉर्म भरके लोन के लिए रिक्वेस्ट जेनरेट करते है।

प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन:

बैंक लैंड रेवेणु ऑफिस से पिछले 15 साल का रिकॉर्ड चेक करता है। इसमें यह देखा जाता है की इसपर सिर्फ आपका ही अधिकार हो।

वैल्यूएशन:

इसके बाद बैंक किसी थर्ड पार्टी से प्रॉपर्टी की वर्तमान मार्केट वैल्यूएशन करवाता है।

केव्हाईसी चेक:

आपके सभी डॉक्यूमेंट की चेकिंग की जाती है।

लोन ऑफर:

इसके बाद बैंक आपको लोन ऑफर करता है।

अग्रीमेंट:

लोन ऑफर को एक्सेप्ट करने के बाद आपको एक अग्रीमेंट करना होता है और आपको ऐसे होम लोन मिलता है।

येस बैंक होम लोन

केनरा बैंक होम लोन फेस्टिवल ऑफर (Canara Bank Home Loan Festival Offer)

होली दीपावली जैसे त्यौहार पर केनरा बैंक होम लोन में कुछ खास ऑफर देता है। मूल रूप से इन ऑफर में प्रोसेसिंग फी को कम या शून्य कर दिया जाता है। यह ऑफर ग्राहक को लुभाने के लिए होता है। ब्याज दर आदि में कोई बदलाव नहीं होता है। त्यौहार के समय होम लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फी की बचत हो सकती है।

केनरा बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी (Canara Bank Home Loan Eligibility)

स्थायी इनकमआपकी दो साल से ज्यादा की नौकरी होनी चाहिए
टाइटल डीडजमीन या मकान का टाइटल डीड आपके नाम पर होना चाहिए
उम्रआपकी उम्र 21 से 70 साल के अन्दर होना चाहिए
रीपेमेंट कैपेसिटीआपकी सैलरी इतनी होनी चाहिए की ईएमआई आपके सैलरी का आधा से कम हो

केनरा बैंक होम लोन डिटेल्स (Canara Bank Home Loan Details)

अधिकतम लोनप्रॉपर्टी की वैल्यूएशन के हिसाब से
ब्याज दर8.6% से 12.35%
लोन अवधि30 साल
प्रोसेसिंग फी0.5%

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन

केनरा बैंक होम लोन सिबिल स्कोर (Canara Bank Home Loan CIBIL Score)

केनरा बैंक होम लोन का ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। सिबिल स्कोर के आधार पर केनरा बैंक आपको एक केटेगरी देता है। यह केटेगरी चार प्रकार के है 1, 2, 3 और 4। सिबिल स्कोर आपका जितना अच्छा होता उसके हिसाब से आपको ऊपर के केटेगरी में रक्खा जाता है। नुन्य्तम सिबिल स्कोर 650 होना चाहिए और 750 या उससे ज्यादा का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है।

केनरा बैंक होम लोन अप्लाई ऑनलाइन (Canara Bank Home Loan Apply Online)

केनरा बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होता है। इसके बाद आपका रिक्वेस्ट नजदीकी केनरा बैंक के ब्रांच में भेज दिया जाता है। यहाँ से लोन का आगे का प्रोसेस पूरा किया जाता है। इसमें बैंक के एग्जीक्यूटिव आपके पास आते है और आपको भी बैंक बुलाया जा सकता है।

केनरा बैंक होम लोन प्रोसेसिंग चार्ज (Canara Bank Home Loan Processing Charges)

प्रोसेसिंग चार्जलोन अमाउंट का 0.5% 

केनरा बैंक होम लोन एप (Canara Bank Home Loan App)

केनरा बैंक नेट बैंकिंग एप (एंड्राइड)डाउनलोड करें
केनरा बैंक ई-पासबुक एप (एंड्राइड)डाउनलोड करें
केनरा बैंक ई-रूपी अकुइरेर एप (एंड्राइड)डाउनलोड करें
केनरा बैंक नेट बैंकिंग एप (आईओएस)डाउनलोड करें
केनरा बैंक ई-पासबुक एप (आईओएस)डाउनलोड करें
केनरा बैंक सारथि एप (आईओएस)डाउनलोड करें

केनरा बैंक होम लोन स्टेटस (Canara Bank Home Loan Status)

केनरा बैंक होम लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलता है। इस नंबर की मदत से आप बैंक के कस्टमर केयर या नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने लोन का स्टेटस पता कर सकते है।

केनरा बैंक होम लोन कैलकुलेटर (Canara Bank Home Loan Calculator)

केनरा बैंक होम लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए लोन अमाउंट, ब्याज दर, और लोन अवधि देकर निचे दिए गए कैलकुलेटर की मदत से पुरे अवधि के लिए डिटेल ईएमआई चेक करें। यह एक एक्सेल शीट है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है।

केनरा बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटरकैलकुलेटर डाउनलोड करें

केनरा बैंक होम लोन स्टेटमेंट (Canara Bank Home Loan Statement)

  1. ऑनलाइन: नेट बैंकिंग माध्यम से लॉग इन करके अपना होम लोन स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है या
  2. ऑफलाइन: नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन अकाउंट नंबर देकर भी आप लोन का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।

केनरा बैंक होम लोन कस्टमर केयर (Canara Bank Home Loan Customer Care)

कस्टमर केयर (भारत से कॉल करने के लिए)1800 425 0018, 1800 103 0018, 1800 208 3333, 1800 3011 3333
कस्टमर केयर (भारत के बाहर से कॉल करने के लिए)+91-80-22064232
आधिकारिक वेबसाइटhttps://canarabank.com/

केनरा बैंक होम लोन रिव्यु (Canara Bank Home Loan Review)

होम लोन के लिए केनरा बैंक एक अच्छा आप्शन है यहाँ से आपको सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है। होम लोन की अवधि ज्यादा होती है ऐसे में कुल ब्याज भी ज्यादा देना पड़ता है। इसे कम करने के लिए कम अवधि के लिए लोन लें और नियमित अन्तराल पर पार्ट पेमेंट करें। होम लोन ऐसे प्रॉपर्टी के लिए लेना फायदेमंद रहता है जिसकी कीमत भविष में बड़ने के संभावना रहती है।

Canara Bank Home Loan

FAQ:

Q: I am a commission-based employee at Canara Bank Tamilnadu how I avail home loan from our bank?

Ans: होम लोन का फॉर्म भरके आवेदन करें।

Q: How to transfer part payment from the Canara Bank SB account to the Canara Bank housing loan account number?

Ans: इसके लिए बैंक से बात करके प्रीपेमेंट जिस अकाउंट में करना होगा उसका डिटेल लें। पेमेंट मिलने के बाद बैंक अपने आप अपापके लोन अकाउंट में उसे दिखायेगा।

Q: I am Army retired pensioner Canara Bank provides a mortgage loan which document is required?

Ans: केव्हाईसी डॉक्यूमेंट, प्रॉपर्टी की टाइटल डीड आदि डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी।

Q: My net salary is 29000 and my gross salary is 39000 how much money I can take as a home loan in Canara Bank

Ans: जी हां आप ले सकते है।

Q: Is insurance mandatory for home loans in Canara Bank?

Ans: होम लोन में इन्सौरंस जरुरी होता है। लोन के दौरान यदि आपकी मृत्यु हो जाए तो लोन का सेटलमेंट करना बैंक और आपके परिवार दोनों के लिए आसान होता है?

Q: Is it possible to convert the housing loan taken from Canara Bank to HBA?

Ans: नहीं यह आपको लोन लेने से पहले चुनना होता है।

Q: There is any service period duration minimum requirement is matter in home loans from any Bank or Canara Bank if I have joined a new company before 9 months?

Ans: दो साल की स्थायी नौकरी होना जरुरी होता है।

Q: I want to know the procedure of Canara Bank for a Housing Loan including the cost of the plot also?

Ans: इसके लिए केनरा बैंक हाउसिंग लोन का फॉर्म भरके आवेदन करें।

Q: Can I get a home loan through RTC in Canara bank? if I can, how much loan I can get?

Ans: RTC या म्युटेशन होने के बाद ही आपको लोन मिलता है।

Q: What are the valuation charges for a home loan of 43 lakh in Canara Bank?

Ans: 5 से लाकर 10 हजार तक हो सकता है।

Q: Canara Bank loan house processing Submit 4 lakhs how much loan come into our account?

Ans: आपको कितना लोन मिलेगा यह बैंक के लोन ऑफर देख कर आपको पता चलेगा। वैल्यूएशन का 75% तक आपको होम लोन मिलता है।

Q: Canara Bank Trichy branch housing loan How to apply?

Ans: ब्रांच में जाकर लोन का फॉर्म भरने के बाद आवेदन करें।

Q: Canara Bank se Home Loan ki subsidy ke liye कैसे अप्लाई करें?

Ans: लोन का अग्रीमेंट करते समय आवास योजना के लिए आवेदन करना होता है। इसमें थोड़ा समय लगता है जिसके लिए ऑनलाइन आप स्टेट्स चेक कर सकते है।

Q: My mother is 68 years old and she wants to take a home loan from Canara Bank is it possible if yes then what will I fix?

Ans: उन्हें 7 साल के लिए होम लोन मिल सकता है। होम लोन के लिए अधिकतम उम्र 75 साल है।

Q: PM particular subsidy home loan in Canara Bank?

Ans: होम लोन में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी मिलता है।

Q: Loan eligibility house in the village for purchase we can get a loan in Canara Bank?

Ans: स्थायी इनकम और आपके नाम पर टाइटल डीड यह दोनों चीजे अगर आपके पास है तो आप होम लोन के लिए एलिजिबल है।

Q: For 5 Sese land how a home loan by Canara Bank provided much loan?

Ans: लैंड के वैल्यूएशन का 75% तक का लोन आपको मिल सकता है।

Q: What is the home loan interest of Canara Bank?

Ans: 8.6% से शुरू।

Q: What is the EMI for a 10 lakhs home loan in Canara Bank?

Ans: 5 साल के लिए 8.6% ब्याज के साथ ईएमआई 20,000 रूपए होगा।

Q: What is the EMI for a 20 lakhs home loan?

Ans: 10 साल के लिए 8.6% ब्याज के साथ ईएमआई 25,000 रूपए होगा।

Q: Which bank is best for home loans?

Ans: जहाँ से सस्ते ब्याज पर आपको होम लोन मिले वो आपके लिए अच्छा होता है।

Q: Which bank is better for a home loan private or government?

Ans: होम लोन के लिए सरकारी बैंक अच्छे होते है यहाँ से आपको सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है।

Q: Can a bank give a 100 percent home loan?

Ans: नहीं, कोई भी बैंक आपको 100% होम लोन नहीं देता है।

और पढ़े:

  1. येस बैंक होम लोन
  2. टाटा कैपिटल होम लोन
  3. आरबीएल बैंक होम लोन
  4. बंधन बैंक होम लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

2 thoughts on “Canara Bank Home Loan 2023 | केनरा बैंक होम लोन 2023”

Leave a Comment