‍Canara Bank Education Loan 2023 Quick Approval | कानारा बैंक एजुकेशन लोन 2023

Rate this post

केनरा बैंक बैंक एजुकेशन लोन, कैसे लें, कॉलेज लिस्ट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, ईएमआई कैलकुलेटर, स्टेटमेंट, जरुरी डॉक्यूमेंट, सब्सिडी, स्टेटस, एप्लीकेशन फॉर्म, इंटरेस्ट रेट 2023, आसानी से कैसे चुकाएं, कस्टमर केयर, रिव्यु (Canara Bank Education Loan, How to Apply, College List, Interest Certificate, EMI Calculator, Statement, Documents Required, Subsidy, Status, Application Form, Interest Rate 2023, Pay Easily, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

केनरा बैंक एजुकेशन लोन (Canara Bank Education Loan)

₹5000 से ₹40,00,000 तक Canara Bank Education Loan लें आसान किश्त और सस्ते ब्याज दर पर। कानारा बैंक एजुकेशन लोन लें कुछ साधारण डॉक्यूमेंट देकर और बहुत आसानी से लोन चुकाएं।

दोस्तों अगर आप एक एजुकेशन या पैरेंट है और अपने लिए या अपने बच्चे के उच्छ शिक्षा के लिए पैसो की व्यवस्था कैसे करेंगे यह सोच रहे है तो इसमें Canara Bank Education Loan आप की मदत कर सकता है। आज के इस ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा कैसे कानारा बैंक एजुकेशन लोन लिया जाता है, क्या इसके कंडीशन है, सचमे क्या आपको यह लोन लेना चाहिए और लेना है तो इसे आसानी से कैसे चुकाएं।

कानारा बैंक एजुकेशन के लिए 40,00,000 रूपए तक का लोन देता है। केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है। यह लोन भारत या विदेश में उच्छ शिक्षा के लिए दिया जाता है। इस लोन को आपको 15 साल के अन्दर चुकाना होता है। लोन अमाउंट में उच्छ शिक्षा में लगने वाले सारे खर्च शामिल होता है चाहे वो कोर्स फी हो या हॉस्टल फी।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन विद्यासागर स्कीम (Canara Bank Education Loan Vidyasagar Scheme)

कनारा बैंक एजुकेशन लोन में विद्यासागर स्कीम अब बदल गया है, अभी कानारा बैंक एजुकेशन लोन में पांच स्कीम है

  • आईबीए मॉडल यह भारत और विदेशो में उच्छ शिक्षा के लिए दिया जाता है।
  • स्किल लोन जो भारत सरकार अनुमोदित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए मिलता है।
  • विद्या तुरंत यह टॉप संसथान जैसे आईआईटी, आईआईएम् के लिए मिलता है।
  • विद्या सखी यह विकलांग बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए मिलता है।
  • विद्या सहाय यह सीईट जैसे राष्ट्रिय एग्जाम पास करने के कोउन्सल्लिंग के दौरान डाउन पेमेंट को पूरा करने के लिए दिया जाता है।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन विदेशो में पढाई के लिए (Canara Bank Education Loan for Abroad)

विदेशो में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा के लिए कानारा बैंक एजुकेशन लोन मिलता है। इसमें कोर्स के दौरान होने वाले सारे खर्च शामिल होता है।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन अप्लाई ऑनलाइन (Canara Bank Education Loan Apply Online)

दोस्तों कनारा बैंक एजुकेशन लोन आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते इसके लिए आपको अपने पेरेंट्स के नजदीकी किसी कानारा बैंक के ब्रांच में कांटेक्ट करना होगा। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे जिससे आपको जल्दी लोन मिल सकें।

  1. डॉक्यूमेंट तैयार रखे : जल्दी लोन प्रोसेस के लिए डॉक्यूमेंट में एडमिशन लैटर, अपनी और पेरेंट्स की आईडी प्रूफ, कोलैटरल के डॉक्यूमेंट, फोटो साथ लें।
  2. फॉर्म भरे : इसके बाद ब्रांच में जाकर बैंक द्वारा दिए गए फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट सबमिट करें।
  3. वेरिफिकेशन : फॉर्म भरने के बाद बैंक आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करती है इसमें एक से दो दिन का समय लग सकता है।
  4. प्रोसेस : वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद लोन का पैसा शिक्षण संसथान को ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन जरुरी डॉक्यूमेंट (Canara Bank Education Loan Documents Required)

  • एजुकेशन का एडमिशन लैटर, आधार
  • पेरेंट्स का आधार, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, कोलैटरल है तो उसके डॉक्यूमेंट इन सब की जरुरत होती है।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन रीपेमेंट (Canara Bank Education Loan Repayment)

दोस्तों कोर्स पूरा होने के एक साल के अन्दर आपको ईएम्आई देना शुरू करना होता है। आप चाहे तो कोर्स के दौरान लोन का सिर्फ इंटरेस्ट पे कर सकते है इससे आपको ब्याज और कम देना होगा। यहाँ यदि आप समय पर लोन रीपेमेंट करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन बिना कोलैटरल (Canara Bank Education Loan Without Collateral)

आप 7.50 लाख रूपए तक का एजुकेशन लोन कानारा बैंक से ले सकते है बिना किसी कोलैटरल या गारेंटी के। इसमें आप और आपके पेरेंट्स दोनों ही लोन चुकाने के लिए जिम्मेवार होते है।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Canara Bank Education Loan Interest Rate 2023)

6.9% से 13.9% तक होता है जो आपके लोन की केटेगरी लोन अमाउंट और आरबीआई के रेपो रेट पर निर्भर करता है।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन सब्सिडी (Canara Bank Education Loan Subsidy)

जिन एजुकेशन की फॅमिली इनकम साल के 4.5 लाख रूपए से कम है उनको भारत सरकार की और से इंटरेस्ट सब्सिडी मिलती है। इसके लिए आप को ब्रांच में कांटेक्ट कररना होता है इनकम सर्टिफिकेट के साथ।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट (Canara Bank Education Loan College List)

कानारा बैंक से एजुकेशन लोन जिन शिक्षण संसथान में पढाई के लिए लेना चाहते है उनकी लिस्ट देखने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएँ।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Canara Bank Education Loan EMI Calculator)

केनरा बैंक एजुकेशन लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इन्स्तेमाल कर सकते है। इसे आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी लोन का ईएमआई आसानी से कैलकुलेट कर सकते है।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Canara Bank Education Loan Application Form)

एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आपको बैंक के ब्रांच से मिलता है।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन आसानी से कैसे चुकाएं (Canara Bank Education Loan Pay Easily)

दोस्तों एजुकेशन लोन आसानी से चुकाने के लिए कोर्स के दौरान कुछ न कुछ पार्ट टाइम काम शुरू कीजिये जिससे आप कोर्स के दौरान लोन का इंटरेस्ट दे पायें। साथ ही एक एसआईपी भी शुरू कीजिये जो कम से कम अगले पांच या दस साल में इतना रेतुर्न आपको दें जिससे आप लोन + इंटरेस्ट के बराबर का पैसा बनालें।

केनरा बैंक एजुकेशन लोन कस्टमर केयर (Canara Bank Education Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 425 0018, 1800 103 0018, 1800 208 3333, 1800 3011 3333, +91-80-22064232
ईमेल आईडी
वेबसाइटhttps://canarabank.com/

केनरा बैंक एजुकेशन लोन रिव्यु(Canara Bank Education Loan Review)

दोस्तों सबसे पहले तो आप यह देखिये जहाँ से पढाई के लिए आप लोन ले रहे है वोहा से निकल कर क्या उतने की नौकरी आपको मिलेगी जिससे आप लोन के ईएम्आई भी चूका पायें और आपके रोज मर्रा के खर्च भी निकल जाएँ। यह अगर है तो एजुकेशन लोन लेना आपके लिए सही है।

FAQ:

क्या मुझे कानारा बैंक से एजुकेशन लोन मिल सकता है?

जी हां दोस्तों प्रत्येक एजुकेशन जो एक भारतीय नागरिक है उसे शिक्षा का अधिकार है ऐसे ही आप को भी एजुकेशन लोन जरुर मिलेगा।

एजुकेशन लोन के लिए कौनसा सरकारी बैंक अच्छा है?

दोस्तों सारे सरकारी बैंक में एजुकेशन लोन मिलता है, सब्सिडी भी एक जैसी है फर्क है तो बस इंटरेस्ट रेट का। ऐसे में लोन लेने से पहले एक से ज्यादा बैंक में कांटेक्ट करें जहाँ से सब से सस्ता लोन मिले वोही आपके लिए बेस्ट होगा।

क्या मुझे 50000 का एजुकेशन लोन मिलेगा?

बिलकुल कानारा बैंक 5,000 से लेकर 40,00,000 रूपए तक एजुकेशन लोन उपलव्ध करवाती है।

एजुकेशन लोन के लिए कितने परसेंटेज की जरुरत होती है?

दोस्तों सही मायने में समझे तो परसेंटेज अच्छे संसथान में एडमिशन के लिए चाहिए होता है और अगर वो संसथान बैंक में लिस्टेड है तो आपको एजुकेशन लोन मिल जाता है।

क्या मुझे 6 महीन के कोर्स के लिए एजुकेशन लोन मिलेगा?

जी हाँ 6 महीने के किसी कोर्स के लिए भी आप कानारा बैंक एजुकेशन लोन ले सकते है।

क्या भारत में एजुकेशन लोन फ्री है?

नहीं दोस्तों भारत में किसी भी तरह का एजुकेशन लोन बिलकुल फ्री नहीं है। भारत सरकार की और से इंटरेस्ट पे सब्सिडी मिलती है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते है।

और पढ़े:

  1. पीएनबी एजुकेशन लोन
  2. एसबीआई एजुकेशन लोन
  3. बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन
  4. बैंक ऑफ़ बरोदा ऑनलाइन पर्सनल लोन

तो दोस्तों उम्मीद है कानारा बैंक एजुकेशन लोन के बारे में आपको कई जानकारी मिली होगी अगर इसको लेकर आपके मन में और भी कई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से शेयर करें। अपने किसी दोस्त या जानकार को भी अगर एजुकेशन लोन लेना हो तो यह ब्लॉग जरुर शेयर कीजिये।

2 thoughts on “‍Canara Bank Education Loan 2023 Quick Approval | कानारा बैंक एजुकेशन लोन 2023”

Leave a Comment