Canara Bank Car Loan 2023 | कानारा बैंक कार लोन 2023

5/5 - (1 vote)

कानारा बैंक कार लोन, सेकंड हैण्ड कार लोन, व्हीकल लोन, ऑटो लोन, कमर्शियल व्हीकल लोन, स्टाफ व्हीकल लोन, डिटेल्स, मार्जिन, प्रोसेसिंग फी, लोन अवधि, इंटरेस्ट रेट 2023, सेकंड हैण्ड कार लोन इंटरेस्ट रेट, कमर्शियल व्हीकल लोन इंटरेस्ट रेट, जरुरी डॉक्यूमेंट, अप्लाई ऑनलाइन, एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़, स्टेटस, प्रीपेमेंट चार्ज, एलिजिबिलिटी, इन्सुरांस, ईएमआई, ऑफर, कैलकुलेटर, कस्टमर केयर, रिव्यु (Canara Bank Car Loan, Used Car Loan, Vehicle Loan, Auto Loan, Commercial Vehicle Loan, Staff Vehicle Loan, Details, Margin, Processing fee, Tenure, Interest Rate 2023, Used Car Loan Interest Rate, Commercial Vehicle Loan Interest Rate, Required Documents, Apply Online, Application Form Pdf, Status, Prepayment Charge, Eligibility, Insurance, EMI, Offer, Calculator, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

कानारा बैंक कार लोन (Canara Bank Car Loan)

कानारा बैंक एक सरकारी बैंक है। जिसके ब्रांच आपको लगभग हर शहर या गाँव में देखने को मिल जाएँगे। लगभग हर कार एजेंसी या शोरूम में इनके एग्जीक्यूटिव भी आपको मिल जाएँगे। सस्ते ब्याज और आसन किश्त पर कार खरीदने के लिए कानारा बैंक एक अच्छा विकल्प है। यहाँ एनबीऍफ़सी में मुकाबले सस्ते ब्याज पर आपको लोन मिलता है। और एनबीऍफ़सी की तरह हर छोटी छोटी चीजों के लिए आपसे काफी ज्यादा पैसे भी नहीं वसूले जाते है।

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन

कानारा बैंक सेकंड हैण्ड कार लोन (Canara Bank Used Car Loan)

कानारा बैंक सेकंड हैण्ड कार के लिए भी लोन ऑफर करता है। जैसा की आप जानते होंगे कार की कीमत पहले साल सबसे ज्यादा घटता है ऐसे में सेकंड हैण्ड कार लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सेकंड हैण्ड कार लोन के लिए भी आपको नई कार जितना ही ब्याज देना पड़ता है। इसमें आपको अधिकतम 5 साल के अवधि के लिए लोन मिलता है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन

कानारा बैंक कमर्शियल व्हीकल लोन (Canara Bank Commercial Vehicle Loan)

ट्रांसपोर्ट आदि काम के लिए यदि आप कार लोन लेना चाहते है तो कानारा बैंक एक अच्छा विकल्प है। यहाँ से आपको कमर्शियल व्हीकल के लिए आसानी से लोन मिलता है। इसमें ब्याज दर बाकि कार लोन जितना ही होता है। लोन का प्रोसेस भी एक जैसा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार लोन

कानारा बैंक स्टाफ व्हीकल लोन (Canara Bank Staff Vehicle Loan)

सरकारी कर्मचारी जिनकी सैलरी कानारा बैंक में आती है उनको आसानी से कानारा बैंक से व्हीकल लोन मिलता है। इसे लेने के लिए जिस भी संसथान से आपको सलरी मिलती है वोहा से एक अंडरटेकिंग लेना होता है की आपकी सैलरी अकाउंट बैंक के बिना एनओसी के ट्रान्सफर नहीं किया जायेगा। ऐसे में आपका लोन ज्यादा सिक्योर होता है और आपके लिए ब्याज दर भी सस्ता होता है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन

कानारा बैंक कार लोन डिटेल्स (Canara Bank Car Loan Details)

कानारा बैंक कार लोन मार्जिन (Canara Bank Car Loan Margin)

कार के पूरी कीमत का आपको लोन नहीं मिलता है। कुछ अमाउंट आपको डाउन पेमेंट या मार्जिन मनी के तौर पर देना होता है।

कार की कीमतमार्जिन
10.00 लाख के अन्दर10%
25.00 लाख के अन्दर15%
25.00 लाख से ज्यादा25%

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन

कानारा बैंक कार लोन प्रोसेसिंग फी (Canara Bank Car Loan Processing Fee)

  1. लोन अमाउंट का 0.25%
  2. नुन्य्तम 1000.00 रूपए,
  3. अधिकतम 5000.00 रूपए

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन

कानारा बैंक कार लोन अवधि (Canara Bank Car Loan Tenure)

कार टाइपअधिकतम लोन अवधि
नई कार के लिए84 महिना या 7 साल
पुरानी कार के लिए60 महिना या 5 साल

एक्सिस बैंक कार लोन

कानारा बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Canara Bank Car Loan Interest Rate 2023)

क्रेडिट रिस्क ग्रेडिंगमहिलाओं के लिएपुरुषों के लिए
CRG 18.908.95
CRG 29.059.10
CRG 39.459.50
CRG 411.4511.50

पीएनबी कार लोन

इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए (Canara Bank Electric Vehicle Loan Interest Rate)

क्रेडिट रिस्क ग्रेडिंगमहिलाओं के लिएपुरुषों के लिए
CRG 18.808.80
CRG 28.958.95
CRG 39.359.35
CRG 411.5011.50

एसबीआई कार लोन

कानारा बैंक सेकंड हैण्ड कार लोन इंटरेस्ट रेट (Canara Bank Used Car Loan Interest Rate)

कानारा बैंक सेकंड हैण्ड कार लोन का इंटरेस्ट रेट अन्य कार लोन इंटरेस्ट रेट के बराबर है।

क्रेडिट रिस्क ग्रेडिंगमहिलाओं के लिएपुरुषों के लिए
CRG 18.908.95
CRG 29.059.10
CRG 39.459.50
CRG 411.4511.50

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन

कानारा बैंक कमर्शियल व्हीकल लोन इंटरेस्ट रेट (Canara Bank Commercial Vehicle Loan Interest Rate)

कानारा बैंक कमर्शियल व्हीकल लोन का इंटरेस्ट रेट साधारण व्हीकल लोन इंटरेस्ट रेट के बराबर है।

क्रेडिट रिस्क ग्रेडिंगमहिलाओं के लिएपुरुषों के लिए
CRG 18.908.95
CRG 29.059.10
CRG 39.459.50
CRG 411.4511.50

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन

कानारा बैंक कार लोन जरुरी डॉक्यूमेंट (Canara Bank Car Loan Required Documents)

नौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
पिछले 6 महीने का सैलरी स्लिपउम्र, निवास प्रमाण एवं पैन कार्ड
सैलरी अकाउंट का 6 महीने का स्टेटमेंटपासपोर्ट साइज़ फोटो
पासपोर्ट साइज़ फोटो और निवास प्रमाणबैलेंस शीट पिछले 3 साल का, इनकम टैक्स रिटर्न 3 साल का
पैन कार्डजमीन का रिकॉर्ड (खेती करने वालों के लिए)
उम्र प्रमाणबिजनेस संवंधित जानकारी
ईएमआई पेमेंट के लिए मैंडेटसेविंग या करंट अकाउंट के पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट
ईसीएस मैंडेटबिजनेस करने का लाइसेंस

केनरा बैंक होम लोन

कानारा बैंक कार लोन अप्लाई ऑनलाइन (Canara Bank Car Loan Apply Online)

कानारा बैंक कार लोन हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Total time: 15 minutes

स्टेप 1:

बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाकर अपनी जानकारी देकर लोन के लिए रिक्वेस्ट जेनरेट करें।

स्टेप 2:

रिक्वेस्ट जेनरेट होने के बाद बैंक एग्जीक्यूटिव आपसे कुछ डॉक्यूमेंट जैसे पैन आधार आदि लेते है।

स्टेप 3:

इसके बाद बैंक अपनी प्रक्रिया को पूरा करके आपसे लोन अग्रीमेंट साइन करवाता है। यह करने के बाद आपका लोन पास हो जाता है।

स्टेप 4:

इस लोन का पैसा जहा से आप कार खरीद रहे है उनके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

केनरा बैंक पर्सनल लोन

कानारा बैंक कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ (Canara Bank Car Loan Application Form Pdf)

कानारा बैंक कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें

बैंक ऑफ़ इंडिया बिज़नेस लोन

कानारा बैंक कार लोन स्टेटस (Canara Bank Car Loan Status)

कानारा बैंक कार लोन का स्टेटस जानने के लिए

  1. आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 425 0018 पर कॉल कर सकते है,
  2. नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन सेक्शन से कार लोन का स्टेटस जान सकते है,
  3. लोन के लिए जब आप अप्लाई करते है तब आप जो ईमेल आईडी देते है उसमे समय समय पर लोन प्रोसेस से संवंधित अपडेटेड जानकारी की ईमेल आती है।

बैंक ऑफ़ इंडिया टू व्हीलर लोन

कानारा बैंक कार लोन प्रीपेमेंट चार्ज (Canara Bank Car Loan Prepayment Charges)

कानारा बैंक कार लोन प्रीपेमेंट चार्जप्रीपेमेंट चार्ज शून्य

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन

कानारा बैंक कार लोन फोरक्लोजर चार्ज (Canara Bank Car Loan Foreclosure Charges)

कानारा बैंक कार लोन फोरक्लोजर चार्जफोरक्लोजर चार्ज शून्य

बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन

कानारा बैंक कार लोन एलिजिबिलिटी (Canara Bank Car Loan Eligibility)

स्थायी इनकमनौकरी या बिजनेस
नुन्य्तम सैलरी (नौकरी करने वालों के लिए)25000.00 रूपए प्रति माह
नुन्य्तम इनकम (बिजनेस करने वालों के लिए)3.00 लाख रूपए प्रति वर्ष

येस बैंक होम लोन

कानारा बैंक कार लोन इन्सुरांस (Canara Bank Car Loan Insurance)

कानारा बैंक कार लोन में कार इन्सौरंस कवर नहीं होता है। कार इन्सौरंस का पेमेंट आपको अलग से करना होता है। कार आपके नाम पर बिलिंग होने से पहले लोन पास होता है जिसके बाद कार का रजिस्ट्रेशन और उसके बाद इन्सौरंस लेना होता है।

येस बैंक पर्सनल लोन

कानारा बैंक कार लोन ईएमआई (Canara Bank Car Loan EMI)

लोन अमाउंटब्याजलोन अवधिईएमआई
300000.0011.5060 महिना6597.78
400000.0011.5060 महिना8797.04
500000.0011.5060 महिना10996.30
600000.0011.5060 महिना13195.56
700000.0011.5060 महिना15394.83
800000.0011.5060 महिना17594.09
900000.0011.5060 महिना19793.35
1000000.0011.5060 महिना21992.61
1100000.0011.5060 महिना24191.87
1200000.0011.5060 महिना26391.13
1300000.0011.5060 महिना28590.39
1400000.0011.5060 महिना30789.65
1500000.0011.5060 महिना32988.91

इंडसइंड बैंक एजुकेशन लोन

कानारा बैंक कार लोन ऑफर (Canara Bank Car Loan Offers)

होली, दीपावली, न्यू इयर जैसे खास मौके पर कानारा बैंक कार लोन पर खास ऑफर देता है। ऐसे ऑफर के समय ब्याज दर में छुट तो मिलता है साथ ही प्रोसेसिंग फी में भी छूट मिलता है। कभी कभी प्रोसेसिंग फी फ्री भी कर दिया जाता है। इन खास मौको पर कार निर्माता कंपनिया भी अपनी तरफ से छुट देता है। कार खरीदने के लिए ऐसे त्यौहार अच्छा रहता है।

पंजाब एंड सिंध बैंक एजुकेशन लोन

कानारा बैंक कार लोन कैलकुलेटर (Canara Bank Car Loan Calculator)

केनरा बैंक कार लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए लोन अमाउंट, ब्याज दर, और लोन अवधि देकर निचे दिए गए कैलकुलेटर की मदत से पुरे अवधि के लिए डिटेल ईएमआई चेक करें। यह एक एक्सेल शीट है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है।

कानारा बैंक कार लोन कैलकुलेटरकैलकुलेटर डाउनलोड करें

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन

कानारा बैंक कार लोन कस्टमर केयर (Canara Bank Car Loan Customer Care)

वेबसाइटhttps://canarabank.com/
ईमेल[email protected]
फ़ोन1800 425 0018, 1800 103 0018, 1800 208 3333, 1800 3011 3333, +91-80-22064232

इंडियन ओवरसीज बैंक एजुकेशन लोन

कानारा बैंक कार लोन रिव्यु (Canara Bank Car Loan Review)

यदि आप लोन पर कार खरीदने का विचार कर रहे है तो कानारा बैंक कार लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्यों की कार लोन का ब्याज दर बाकि सभी लोन के मुकाबले ज्यादा होता है ऐसे में ज्यादा डाउन पेमेंट और कम अवधि के लिए लोन लेने पर काफी पैसो की बचत होती है। कार की कीमत समय के साथ घटती है ऐसे में यदि आप प्रतिदिन कार का इस्तेमाल करते है तबी कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहता है। इन सभी चिजोपर विचार करके कार खरीदें। यदि कार का इस्तेमाल कम है तो जितने पैसे आप कार खरीदने के लिए लगा रहे है उन पैसो का कही निवेश करें। इससे आपके पैसे बढ़ेगें।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन

Canara Bank Car Loan

FAQ:

Q: What is the car loan interest in Canara Bank? (कानारा बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?)

Ans: 8.9% से 11.50% तक।

Q: Can I get a car loan in Canara? (क्या मुझे कानारा कार लोन मिलेगा?)

Ans: यदि आपके खुदके या आप और कोऐप्लिकन्ट की सैलरी मिलाकर कम से कम 25,000 रुपए होती है तो आपको कानारा बैंक से कार लोन मिलेगा।

Q: What is the EMI for a 4 lakhs car loan? (4 लाख के कार लोन के लिए ईएमआई कितना होगा?)

Ans: 11.5% ब्याज पर 5 साल के लिए कार लोन लेने पर ईएमआई 8797.04 रुपए होगा।

Q: What is the interest of a 1 lakh loan in Canara Bank? (1 लाख के कार लोन के लिए ईएमआई कितना होगा?)

Ans: 11.5% ब्याज पर 1 साल के लिए कार लोन लेने पर ईएमआई 6338.06 रुपए होगा।

Q: What is a Canara budget loan? (कानारा बजट लोन क्या है?)

Ans: कानारा बैंक बजट लोन एक पर्सनल लोन है जिसे सरकारी या प्रमुख प्राइवेट कंपनी के कर्मचारिओ को मिलता है।

Q: What is the interest of 3 lakh in Canara Bank? (1 लाख के कार लोन के लिए ईएमआई कितना होगा?)

Ans: 11.5% ब्याज पर 5 साल के लिए कार लोन लेने पर ईएमआई 6597.04 रुपए होगा।

Q: Is EMI available on Canara Bank? (क्या कानारा बैंक में ईएमआई की सुविधा मिलता है?)

Ans: हाँ, कानारा बैंक मे ईएमआई की सुविधा मिलता है।

Q: How can I check Canara Bank EMI eligibility? (कानारा बैंक ईएमआई एलीजीबिलिटी कैसे चेक करें?)

Ans: कानारा बैंक ईएमआई एलीजीबिलिटी चेक करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाईट मे जाकर लोन के लिए अप्लाइ करें। यह आपके मासिक इंकम की जानकारी के हिसाब से कितना ईएमआई के लिए आप एलीजिबल हैं उसकी जानकारी आपको मिलता है।

Q: Why Canara Bank is best? (कानारा बैंक क्यों अच्छा है?)

Ans: क्योंकि कानारा बैंक एक सरकारी बैंक है।

Q: After how long does Canara Bank charge a late fee on a monthly repayment of a car loan if we can’t pay in time? (समय पर रीपेमेंट न करने पर कानारा बैंक कब तक लेट फी चार्ज करता है?)

Ans: पूरे लोन टेन्यर के दौरान जितनी बार भी आप रएपेमेंट मे देरी करेंगे उतनी बार आप को लेट पेमेंट चार्ज देना होगा। यह चार्ज बैंक कभी भी आप से ले सकता है। इसका फाइनल सेटल्मन्ट लोन की एनओसी देने से पहले चेक होता है।

Q: Can it possible to increase of EMI of the existing car loan availed by Canara Bank? (क्या चालू कानारा बैंक कार लोन का ईएमआई बढ़ाया जा सकता है?)

Ans: ईएमआई आप बढ़ा सकते है जिसके लिए आपका लोन रीस्ट्रक्चर होता है और कुछ अतिरिक्त चार्ज आपको देना होता है।

और पढ़े:

  1. केनरा बैंक होम लोन
  2. केनरा बैंक पर्सनल लोन
  3. बैंक ऑफ़ इंडिया बिज़नेस लोन
  4. बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment