Bank of Maharashtra Personal Loan 2023 | बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन 2023

3.6/5 - (5 votes)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन, एबिलिटी, ज़रूरी दस्तावेज, बिना दस्तावेज, प्रोसेसिंग फी, ईएमआई कैलकुलेटर, ब्याज दर 2023, एप्लीकेशन फॉर्म, स्टेटस, ऐप्, कस्टमर केयर, अवधि, अप्लाई कैसे करें, फोरक्लोजार, रीव्यू (Bank of Maharashtra personal loan, Eligibility, Required documents, Without documents, Processing Fee, EMI calculator, Interest rate 2023, Application form, Status, App, Customer care, Tenure, How to apply, Foreclosure, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन (Bank of Maharashtra Personal Loan)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना 16 दिसंबर 1935 को हुई थी। यह एक सरकारी बैंक है जिसके 2022 से ज्यादा ब्रांच है। इस बैंक में 13,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। बैंक की कुल संपत्ति 1,84,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शादी, इलाज आदि किसी भी तरह के खर्चों को पूरा करने के लिए यदि आप लोन लेने का सोच रहे हैं तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। न्यूनतम ईएमआई, अधिकतम लोन, तुरंत अप्रूवल, बिना कलैटरल, सस्ता ब्याज दर, कम प्रोसेसिंग फी, जैसी सुविधाएं आपको इसमें मिलती है।

येस बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (Bank of Maharashtra Personal Loan Eligibility)

  1. केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी, पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड, प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट या एमएनसी के।परमानेंट कर्मचारी जिनको आपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में सैलरी मिलती है।
  2. इनके अलावा और भी किसी कंपनी के कर्मचारी जिनकी सैलरी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में मिलती है।
  3. इसके अलावा डॉक्टर, सीए, आर्किटेक्ट जैसे स्वरोजगार से जुड़े हुए व्यक्ति जो पिछले 2 साल से बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लेनदेन कर रहे हैं पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबल है।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन जरूरी दस्तावेज (Bank of Maharashtra Personal Loan Required Documents)

  1. पहचान प्रमाण – चुनाव पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंपनी द्वारा जारी किया हुआ पहचान पत्र, पासपोर्ट।इनमें से कोई एक। 
  2. आवास प्रमाण – इलेक्ट्रिसिटी बिल, चुनाव पहचान पत्र, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, कंपनी द्वारा जारी किया हो पहचान पत्र, या पासपोर्ट में से कोई एक। 
  3. आमदनी का प्रमाण – वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए तीन महीने की सैलरी स्लिप, पिछले 2 साल का फॉर्म 16, या इनकम टैक्स रिटर्न, और पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट। गैर वेतनभोगी, पेशेवर या बिज़नेस करने वालों के लिए, ऑडिट रिपोर्ट, 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न, शॉप स्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट, टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, कंपनी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस, और पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट।

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन बिना दस्तावेज (Bank of Maharashtra Personal Loan Without Documents)

आपने कई जगह देखा होगा बिना दस्तावेज के लोन का विज्ञापन। ऐसा होता नहीं है, बैंक जब आपको पैसे देता है तो सबसे पहले अपने पैसों की गारंटी चाहता है,और इस गारंटी के लिए बैंक आप से अपना पहचान पत्र, आवास प्रमाण और आपकी आमदनी का प्रमाण अवश्य मांगेगा। कहीं से भी आप लोन लेने के लिए जाए उस से पहले ये तीन तरह के दस्तावेज जरूर इकट्ठा कर लें।

आईडीऍफ़सी बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फी  (Bank of Maharashtra Personal Loan Processing Fee)

पर्सनल लोन के लिए सभी बैंक प्रोसेसिंग फी लेते हैं।बैंक ऑफ महाराष्ट्र आपसे लोन अमाउंट का 1% प्रोसेसिंग फी के तौर पर लेता है। इस 1% अमाउंट के ऊपर 18% जीएसटी भी चार्ज किया जाता है। लोन अप्रूवल होने के बाद इस प्रोसेसिंग फी के पूरे अमाउंट का पेमेंट आपको करना होता है। यदि आपका लोन अप्रूवल होता है और आप लोन लेते हैं तभी आप से ये फी लिया जाता है। सिर्फ अप्लाई करने के लिए ये फी नहीं लिया जाता।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Bank of Maharashtra Personal Loan EMI Calculator)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ती है। पहला लोन का अमाउंट दूसरा लोन पर लगने वाला ब्याज दर और तीसरा आपकी लोन की अवधि। ये तीन चीजें फाइनल होने के बाद हमारे द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके ईएमआई डिटेल मैं कैलकुलेट कर सकते हैं। यह बिलकुल फ्री है जिसे आप अपने पास डाउनलोड करके मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से कुछ भी इन्फॉर्मेशन एडिट कर के ईएमआई का डिटेल कैलकुलेट या रीकैलकुलेट कर सकते हैं।

पीएनबी पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन ब्याज दर 2023 (Bank of Maharashtra Personal Loan Interest Rate 2023)

पर्सनल लोन का ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। 

क्रेडिट स्कोरब्याज दर
केंद्र, राज्य या पब्लिक सेक्टर के कर्मचारी जिनका क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ज्यादा है8.90%
क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा11.35%
क्रेडिट स्कोर 700 से 74912.20%
क्रेडिट स्कोर 650 से 69913.20%
क्रेडिट स्कोर 600 से 64914.70%
क्रेडिट स्कोर -1 या 0 और 01 से 0513.70%

एसबीआई पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन ऐप्लिकेशन फॉर्म (Bank of Maharashtra Personal Loan Application Form)

नीचे दिए गए लिंक से आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। 

पर्सनल लोन ऐप्लिकेशन फॉर्मडाउनलोड करें

एचडीएफसी पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन स्टेटस (Bank of Maharashtra Personal Loan Status)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन का स्टेटस जानने के लिए आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन ट्रैकिंग वाले पेज पर अपना लोन एप्लिकेशन नंबर, मोबाइल नंबर और लोन का प्रकार ये तीन चीजें दे कर।आपकी लोन ऐप्लिकेशन की स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं।

बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर के भी आप अपने पर्सनल लोन का स्टेटस जान सकते है। इसमें भी आपको ऐप्लिकेशन नंबर, मोबाइल नंबर और लोन का प्रकार बताना होगा।

सिटी बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन ऐप् (Bank of Maharashtra Personal Loan App)

  1. महा मोबाईल,
  2. महा मोबाईल प्लस,
  3. महा सिक्युर,
  4. भीम महा ऊपीआई,
  5. महा मर्चन्ट

गूगल प्ले स्टोर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इन पाँच मोबाईल अप उपलव्ध है। इनमे से अपने जरूरत का एप अपने मोबाईल मे इंस्टॉल करके बैंक ऑफ महराष्ट की सुविधाओं का आप लाभ ले सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Bank of Maharashtra Personal Loan Customer Care)

अपने पर्सनल लोन के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र कस्टमर केयर से संपर्क करें हेतु नीचे दिए गए हैं कॉन्टैक्ट नंबर या ईमेल आईडी का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

कान्टैक्ट नंबर1800-233-4526
ईमेल[email protected]

बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन अवधि (Bank of Maharashtra Personal Loan Tenure)

वेतन भोगी कर्मचारी, जिनका इनकम सोर्स नौकरी हैं उनको 7 साल तक के लंबे अवधि के लिए पर्सनल लोन मिलता है। प्रोफेशनल और बिज़नेस करने वालों को 5 साल तक लंबी अवधि के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन मिलता है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें (Bank of Maharashtra Personal Loan How To Apply)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन के लिए अप्लाइ करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Total time: 15 minutes

स्टेप 1

बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल ऐप से, या तो किसी भी नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप 2

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के साथ साथ आप को पहचान प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र और इन्कम प्रमाणपत्र के डॉक्यूमेंट्स देने होते है।

स्टेप 3

आपके क्रेडिट स्कोर और इनकम को देख कर अधिकतम जीतने लोन के लिए आप एलिजिबल है और जितना लोन आपको चाहिए उतने अमाउंट का लोन बैंक आपको ऑफर करता है। आपको लोन एग्रीमेंट साइन करना होता है। यदि आप ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो लोन एग्रीमेंट डिजिटल साइन और यदि आप ब्रांच से लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ब्रांच में जाकर आपको अग्रीमेंट साइन करना होता है।

स्टेप 4

अग्रीमेंट साइन होने के बाद प्रोसेसिंग फी का अमाउंट चेक के माध्यम से बैंक को देना होता है। इसके बाद लोन का अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

एक्सिस पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन फोरक्लोजार (Bank of Maharashtra Personal Loan Foreclosure)

लोन अवधि पूरा होने से पहले यदि आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन को री पे करना चाहें तो बैंक आपको बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लोन फोरक्लोजार करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको बैंक के कस्टमर केयर या नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर बकाया लोन राशि के बारे में जानकारी लेनी होती है और उतना ही अमाउंट आपको बैंक को देना होता है। इसमें आपका यह फायदा होता है की जीतने समय के लिए आपने लोन लिया है सिर्फ उतने ही समय का इन्ट्रेस्ट आप पे करते हैं।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन रीव्यू (Bank of Maharashtra Personal Loan Review)

एक सरकारी बैंक होने के चलते बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन बाकी प्राइवेट बैंक या एनबीएफसी के मुकाबले सस्ता होता है। लेकिन पर्सनल लोन बाकी अन्य लोन जैसे होम लोन, गोल्ड लोन जैसे सिक्योर्ड लोन के मुकाबले ज्यादा ब्याज पर मिलता है। ऐसे में यदि आपके पास सिक्योर्ड लोन लेने का मौका है तो सिक्योर्ड लोन को ज्यादा प्रेफरन्स देना चाहिए। क्योंकि इसमें ब्याज दर ज्यादा है इसीलिए कम अवधि के लिए और कम से कम अमाउंट का लोन ही आपको लेना चाहिए।

आदित्य बिरला पर्सनल लोन

FAQ:

Q: पर्सनल लोन बैंक कितना दे सकता है? (How much personal loan can I get from a bank?)

Ans: मासिक इनकम का 20 गुना या अधिकतम ₹20,00,000 तक का पर्सनल लोन आपको मिल सकता है।

Q: बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलता है? (How to get personal loan from bank?)

Ans: पर्सनल लोन लेने के लिये ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से बैंक में अप्लाई करना होता है।

Q: महाराष्ट्र बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा? (How to get loan from Bank of Maharashtra?)

Ans: महाराष्ट्र बैंक से लोन लेने के लिए बैंक के अधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदीकी ब्रांच मे जाकर लोन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स देकर आवेदन किया जा सकता है।

Q: तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें? (How to get quick loan?)

Ans: पर्सनल लोन और गोल्ड लोन ये दो लोन ऐसे हैं जो तुरंत मिलता है इनमें भी यदि आप ऑनलाइन मोड से अप्लाई करेंगे तो आपको ज्यादा जल्दी लोन मिलता है।

Q: सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है? (What is the cheapest personal loan?)

Ans: सबसे सस्ता पर्सनल लोन सरकारी बैंक देते हैं। सस्ता या महंगा या आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक है।और आप यदि एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको सबसे सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है।

Q: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन का ब्याज कितना है? (What is the personal loan interest rate in the Bank of Maharashtra?)

Ans: 8.90% से 13.70% तक।

Q: 2,00,000 लोन के लिए ईएमआई कितना होगा? (What is the EMI for a 2 lakhs personal loan?)

Ans: 8.9% ब्याज पर 1 साल के लिए ₹2,00,000 का लोन लेने पर आपका ईएमआइ ₹8741 होगा।

Q: 3 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई क्या है? (What is the EMI of 3,00,000 personal loan?)

Ans: 8.9% ब्याज पर 1 साल के लिए ₹3,00,000 का लोन लेने पर आपका ईएमआइ ₹26222 होगा।

Q: 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? (How much personal loan can I get if my salary is 25000?)

Ans: ₹25,000 की सैलरी पर आप को अधिकतम ₹5,00,000 तक का लोन मिल सकता है।

Q: 10,00,000 पर्सनल लोन के लिए ईएमआई कितना होगा? (What is the EMI for a 10 lakhs personal loan?)

Ans: 8.9% ब्याज पर 5 साल के लिए ₹10,00,000 का लोन लेने पर आपका ईएमआइ ₹20710 होगा।

Q: महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक पर्सनल लोन के नियम क्या है? (Personal Loan Rules for cooperative banks in Maharashtra?)

Ans: महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक पर्सनल लोन लेने के लिये आपका सैलरी अकाउंट महाराष्ट्र बैंक में होना चाहिए। साथ ही आप आपकी नौकरी सरकारी या किसी प्रतिष्ठित प्राइवेट कंपनी में होना जरूरी है। यदि आप एक प्रोफेशनल हैं या खुद का बिज़नेस करते हैं तो कम से कम 2 साल से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आपका करेंट अकाउंट होना जरूरी है।

और पढ़े:

  1. कानारा बैंक कार लोन
  2. केनरा बैंक होम लोन
  3. केनरा बैंक पर्सनल लोन
  4. बैंक ऑफ़ इंडिया बिज़नेस लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment