Bank of Maharashtra Car Loan 2023 Quick Approval | बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन 2023

Rate this post

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन, ब्याज दर 2023, पात्रता, दस्ताबेज, अवधि, ऑफर, ईएमआई कैलकुलेटर, स्टेटमेंट, फॉर्म, टाटा मोटर, कस्टमर केयर, रिव्यु (Bank of Maharashtra Car Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Documents, Tenure, Offer, EMI Calculator, Statement, Form, Tata Motors, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

एक्सिस बैंक कार लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन (Bank of Maharashtra Car Loan)

नई या पुरानी कार यदि आप खरीदना चाहते है तो सस्ते ब्याज पर आसानी से बैंक ऑफ महाराष्ट्र आपको कार लोन ऑफर करता है। इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। इसमें 0.25% प्र्पोसस्सिं फी के साथ 5 से 7 साल के लिए कार लोन मिलता है।

पीएनबी कार लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन ब्याज दर 2023 (Bank of Maharashtra Car Loan Interest Rate 2023)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से नई या पुरानी कार के लिए लोन लेने पर अलग अलग ब्याज दर है जो आपके क्रेडिट स्कोर और इनकम टाइप पर निर्भर करता है।

नई कार के लिए लोन पर ब्याज:

सिबिल स्कोरनौकरी करने वालों के लिए ब्याजबिजनेस करने वालों के लिए ब्याज
800 या उससे ज्यादा7.20%7.20%
750 से 7997.45%7.70%
700 से 7497.70%7.95%
650 से 6998.65%8.80%
600 से 6498.95%9.20%
600 से कम9.70%10.70%
-1 या 01 से 058.10%9.20%
  8.60% यदि आपका बिजनेस पार्टनरशिप है

पुराने कार के लिए:

यह कार लोन सिर्फ आप के सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है

सिबिल स्कोरब्याज दर
750 से ऊपर10.35%
700 से 74910.70%
650 से 69911.20%
600 से 64912.20%
600 से कम13.20%
-1 या 01 से 0511.20%

यह ब्याज दर फ्लोटिंग है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन पात्रता (Bank of Maharashtra Car Loan Eligibility)

शर्तेंनई कार के लिए लोनपुरानी कार के लिए लोन
नौकरी करने वालों के लिए नौकरी का अनुभव2 साल2 साल
नौकरी करने वालों के लिए नुन्य्तम सैलरीसालाना 2 लाखसालाना 2 लाख
नौकरी करने वालों के लिए अधिकतम लोनमहीने की सैलरी का 36 गुणामहीने की सैलरी का 20 गुणा
बिजनेस करने वालों के लिए बिजनेस से लगातार इनकम2 साल2 साल
बिजनेस करने वालों के लिए नुन्य्तम इनकमसालाना 2.5 लाखसालाना 2.5 लाख
बिजनेस करने वालों के लिए अधिकतम लोनसालाना इनकम का 2 गुणासालाना इनकम का 2 गुणा
किसानों के लिए नुन्य्तम खेते वाली जमीन5 एकड़5 एकड़
किसानों के लिए नुन्य्तम इनकमसालाना 3 लाखसालाना 3 लाख
किसानो के लिए अधिकतम लोनसालाना इनकम का 2 गुणासालाना इनकम का 2 गुणा
डाउन पेमेंट सभी के लिए90%50%

एसबीआई कार लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन दस्ताबेज (Bank of Maharashtra Car Loan Documents)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र नई या पुरानी कार लोन लेने के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है

डॉक्यूमेंट का प्रकारडॉक्यूमेंट
फोटो2 पासपोर्ट साइज़
आइडेंटिटी प्रूफ (इनमे से कोई भी एक)वोटर कार्ड, आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एम्प्लोयी कार्ड, पासपोर्ट
निवास प्रमाण (इनमे से कोई भी एक)बिजली या टेलीफोन का बिल, वोटर कार्ड, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, एम्प्लोयी कार्ड, पासपोर्ट
इनकम प्रूफ नौकरी करने वालों के लिए3 महीने के सैलरी स्लिप, 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमे सैलरी आती है
इनकम प्रूफ बिजनेस करने वालों के लिए3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एक साल का बैंक स्टेटमेंट

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन अवधि (Bank of Maharashtra Car Loan Tenure)

कार लोन का प्रकारअधिकतम लोन अवधि
पुरानी कार के लिए लोन5 साल
नई कार के लिए लोन7 साल

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन ऑफर (Bank of Maharashtra Car Loan Offer)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन पर चार तरह के ऑफर है जिनमे ब्याज पर आपको छूट मिलता है।

आवेदन कर्ताब्याज में छूट
जिन कंपनियों का खता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है उनके कमचारियो के लिए0.25%
जिनका बैंक ऑफ महाराष्ट्र में होम लोन चल रहा है0.25%
एमएसएमई में जिनका बिजनेस रजिस्टर्ड है0.25%
जिनके बिजनेस का अकाउंट पिछले एक साल से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है0.25%
महिलाओं के लिए0.05%
रक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए0.05%

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Bank of Maharashtra Car Loan EMI Calculator)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है यह फ्री है। इसमे आपको लोन अमाउंट, कितने साल के लिए लोन लेना चाहते है और ब्याज कितना है इन चीजो की आपको जरुरत पड़ेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन स्टेटमेंट (Bank of Maharashtra Car Loan Statement)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए

  1. ऑनलाइन: अपने अकाउंट को लॉग इन करके लोन अकाउंट का स्टेटमेंट आप डाउनलोड कर सकते है या
  2. ऑफलाइन: नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन स्टेटमेंट निकलवा सकते है।

पीएनबी बिजनेस लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन फॉर्म (Bank of Maharashtra Car Loan Form)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप बैंक एक आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते है। कार लोन के लिए अप्लाई करने के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे इससे आपकी एलिजिबिलिटी चेक हो जाएगी और ब्रांच में जाकर अप्लाई करने के मुकाबले प्रोसेसिंग टाइम फास्ट होगा।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन टाटा मोटर्स (Bank of Maharashtra Car Loan Tata Motors)

टाटा मोटर्स ने 16 अगस्त 2021 में टाई उप किया है बैंक ऑफ महाराष्ट्र से। इसके तहत जो टाटा की कार लोन पर लेना चाहते है उनके लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र सस्ते ब्याज पर 90% तक का लोन उपलव्ध करवाता है।

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन कस्टमर केयर (Bank of Maharashtra Car Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 233 4526, 1800 102 2636, 020-26104400, 020-48527200, 020-27008666
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://bankofmaharashtra.in/

एसबीआई बिजनेस लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन रिव्यु (Bank of Maharashtra Car Loan Contact Number Review)

नई या पुरानी कार लोन पर खरीदने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन एक अच्छा आप्शन है। बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एक सरकारी बैंक है। क्यों की कार एक ऐसी एसेट है जिसकी कीमत समय के साथ घटती रहती है इसीलिए कार लोन लेने से पहले कुछ चीजो का ध्यान रखना जरुरी है। इससे आप अपने पैसो की बचत कर पाएंगे और उस ऐसे किसी जगह पर निवेश कर पाएंगे जहाँ से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकें।

  1. डाउन पेमेंट ज्यादा से ज्यादा दें,
  2. सेविंग करके प्री पेमेंट करें,
  3. संभव हो तो पुरानी कार लें,
  4. कार लोन में कार कोलैटरल होता है इसी लिए लोन पूरा होने के बाद एनओसी जरुर लें।

एचडीएफसी बिजनेस लोन

Bank of Maharashtra Car Loan

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

FAQ:

Q: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कार लोन पर ब्याज कितना है? (What is car loan interest rate of Bank of Maharashtra?)

Ans: 7.20% से लेकर 10.80%।

Q: 10 लाख के कार लोन पर ईएमआई कितना होगा? (What is the EMI for 10 lakhs car loan?)

Ans: 30,996 रूपए यदि आप 7.20% ब्याज पर 3 साल के लिए लोन लेते है।

Q: 4 लाख के कार लोन पर ईएमआई कितना होगा? (What is the EMI for 4 lakhs car loan?)

Ans: 12,387 रूपए यदि आप 7.20% ब्याज पर 3 साल के लिए लोन लेते है।

Q: 3 लाख के कार लोन पर ईएमआई कितना होगा? (What is the EMI for 3 lakh car?)

Ans: 9,291 रूपए यदि आप 7.20% ब्याज पर 3 साल के लिए लोन लेते है।

और पढ़े:

  1. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार लोन
  2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन
  3. आईसीआईसीआई बैंक कार लोन
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन

Leave a Comment