बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन, अप्लाई ऑनलाइन, इंटरेस्ट रेट 2023, ईएमआई कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म, स्कीम, कस्टमर केयर, रिव्यु (Bank of India Personal Loan, Apply Online, Interest Rate 2023, EMI Calculator, Document, Application Form, Scheme, Customer Care, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan)
₹20,00,000 तक Bank of India personal loan लें सस्ते ब्याज दर और आसान किश्त पर। तुरंत अप्रूवल सिर्फ पैन कार्ड, आधार जैसे कुछ साधारण डाक्यूमेंट्स देकर। एक खास टिप्स लोन से पैसे कमाने की।
दोस्तों जब आपको तुरंत पैसो की जरुरत हो और होम लोन, गोल्ड लोन या लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी न मिले तो पर्सनल लोन आपकी मदत कर सकता है। बाकि लोन के मुकाबले पर्सनल लोन का इंटरेस्ट ज्यादा होता है क्योकि इसमें आप बैंक को कई गारेंटी नहीं दे रहे है और बैंक को भी रिस्क पर पैसे देने है और कमाना भी है यही उनका बिज़नस है। शादी, कही घूमने जाना, घर के लिए कोई जरुरी चीजे खरीदना या ज्यादा इंटरेस्ट वाले किसी लोन को चुकाने के लिए आप बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन ले सकते है। बैंक ऑफ़ इंडिया एक सरकारी बैंक है। आज के ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन कैसे ले, कब यें लेना चाहिए और कब नहीं साथ ही लोन का जो इंटरेस्ट आप पे करेंगे उतने पैसे को कैसे कमाए इस लोन से।
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल अप्लाई ऑनलाइन (Bank of India Personal Loan Apply Online)
बैंक ऑफ़ इंडिया लोन अप्लाई कैसे करें
Total time 15 minutes
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्विस आप्शन में जाएँ और वोही पर लोन आप्शन चुने।
जानकारी दें
इसके बाद आपको अपना डिटेल और डाक्यूमेंट्स देना होता है।
एलीजीबिलिटी चेक
जरुरी डॉक्यूमेंट और डिटेल देने के बाद बैंक आपकी एलीजीबिलिटी चेक करता है। और आपको लोन ऑफर करता है। इस लोन के लिए आप का क्रेडिट स्कोर ज्यादा होना जरुरी है।
प्रोसेस
ऑफर किये गए लोन में से आपको लोन चुनना होता है और उसके बाद बैंक आपके लोन एप्लीकेशन को प्रोसेस करता है। पर्सनल लोन का प्रोसेस बहुत जल्दी हो जाता है।
अप्रूवल
इसके बाद आपको लोन ईएम्आई कैसे पे करेंगे उसे चुनना होता है, बैंक से ऑटो डेबिट का आप्शन जादा अच्छा होता है क्यों की इसमें समय पर लोन का ईएम्आई बैंक को मिल जाता है।
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Bank of India Personal Loan Interest Rate 2023)
- लोन के लिए अगर आप कुछ सिक्यूरिटी दे सकते है ऐसे में इंटरेस्ट रेट 11.35% है।
- बिना किसी कोलैटरल के इस लोन के लिए आपको 12.35% ब्याज देना होगा।
- 60 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए या 50,000 रूपए तक के लोन के लिए आपको 10.35% ब्याज देना होता है।
- इसके साथ लोन अमाउंट का 2% + GST जिसका अमाउंट 1000 से 10,000 तक हो सकता है यह आपको प्रोसेसिंग फी के तौर पर देना होगा। सीनियर सिटीजन के लिए यह प्रोसेसिंग फी नहीं लगता है।
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Bank of India Personal Loan EMI Calculator)
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट (Bank of India Personal Loan Document)
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Bank of India Personal Loan Application Form)
दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आपको नजदीकी ब्रांच में मिल जायेगा या आप बैंक के वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन स्कीम (Bank of India Personal Loan Scheme)
बैंक ऑफ़ इंडिया में पर्सनल लोन स्टार पर्सनल लोन स्कीम के नाम से आता है। इसके अलावा भी बैंक ऑफ़ इंडिया में होम लोन, बिज़नस लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन जैसे और भी कई लोन स्कीम है।
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Bank of India Personal Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 220 229, 1800 103 1906, (022) – 40919191 |
ईमेल आईडी | – |
वेबसाइट | https://www.bankofindia.co.in/ |
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन रिव्यु (Bank of India Personal Loan Review)
दोस्तों यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन ये सच में संभव है। मान लेते है आप बैंक ऑफ़ इंडिया से 3,75,000 रूपए का लोन लेते है 12.35% के ब्याज पर वो भी 3 साल के लिए। तिन साल में आपको लगभग 75,000 का एक्स्ट्रा इंटरेस्ट देना होगा। इसमें से पुरे पैसे को इस्तेमाल न करके सिर्फ 1,50,000 इस्तेमाल कीजिये और बाकि 1,25,000 रूपए किसी एक अच्छे लमसम एसआईपी में डाल दीजिये 3 साल के लिए इसमें अगर 17% का रेतुर्न मिलता है तो ये आपको तिन साल में 2,00,000 रूपए काम कर देगा। यानि इससे आपका प्रॉफिट हुआ 75,000 जो आपके बैंक लोन के कुल इंटरेस्ट के बराबर है। तो देखा दोस्तों पैसे का पैसा और कई ब्याज भी नहीं देना पड़ा।
दोस्तों पर्सनल लोन का आप्शन सब से आखिर में चुने क्यों की इस लोन का ब्याज बाकि सारे लोन के मुकाबले सब से ज्यादा होता है। और इस वजह से पर्सनल लोन हमेशा कम अमाउंट और कम दिनों के लिए लें। और लेना भी है तो साथ में एक एसआईपी जरुर शुरू करें जिससे ब्याज में दिए गए पैसे का नुकसान न हो। तो दोस्तों उम्मीद है आज का ब्लॉग आपको अच्छा लगा हो। आप के किसी परिचित या जानने वालों को भी अगर लोन की जरुरत हो तो ये ब्लॉग जरुर शेयर करें जिस से वो भी सही लोन सही तरीके से ले सकें।
FAQ:
Q: Bank of India personal loan एप्प
Q: Bank of India personal loan मिनिमम सैलरी कितना होना चाहिए?
Ans: दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी मिनिमम सैलरी 10,000 रूपए होना चाहिए।
Q: पर्सनल लोन कितना मिलता है?
Ans: दोस्तों यहाँ से आपको मैक्सिमम 20 लाख रूपए तक का लोन मिलता है, लेकिन इसमें कई चीजे देखे लायक है जैसे डिडक्शन के बाद जो सैलरी आपको मिलती है उसका 50% ही आप ईएम्आई दे सकते है। ऐसे में अपनी सैलरी के हिसाब से कैलकुलेटर पर कितना लोन मिल सकता है वो चेक कर लें।
Q: आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans: दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेने के लिए आधार कार्ड के आलावा और भी कई डॉक्यूमेंट चाहिए होता है। अगर आप के पास सब कुछ है तो आप 20 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है।
Q: बैंक से लोन लेना है तो क्या करना पड़ेगा?
Ans: दोस्तों इसके लिए आप को बैंक की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है। अप्लाई करने से पहले इस ब्लॉग में दिए गए How to section को जरुर देखें।
Q: क्या मुझे 2 लाख का पर्सनल लोन मिलेगा?
Ans: दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया में 20 लाख तक का लोन मिलता है तो आपको 2 लाख का लोन जरुर मिल सकता है अगर आपके सारे डाक्यूमेंट्स ठीक है।
Q: मेरी सैलरी 25,000 है कितना लोन मिलेगा?
Ans: दोस्तों 25 हजार की सलरी में आपको बैंक ऑफ़ इंडिया से 3,75,000 तक का लोन मिल सकता है।