‍Bank of India Education Loan 2023 | बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन 2023

Rate this post

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन, अप्लाई कैसे करें, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, इंटरेस्ट रेट 2023, अप्लाई ऑनलाइन, कॉलेज लिस्ट इंडिया, कॉलेज लिस्ट विदेश, स्टार विद्या लोन, कैलकुलेटर, रीपेमेंट जल्दी कैसे करें, कस्टमर केयर, रिव्यु (Bank of India Education Loan, How to Apply, Against Property, Interest Rate 2023, Apply Online, College List India, Foreign College List, Star Vidya Loan, Calculator, Repay Easily, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन (Bank of India Education Loan)

दोस्तों क्या आपको एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल रहा है और फीस के पैसे आपके पास नहीं है तो ऐसे में आपके बहुत काम आएगा Bank of India Education loan जहा से आप बहुत आसानी से एजुकेशन लोन ले सकते है। आज के ब्लॉग में मै आपको पूरी जानकारी दूंगा की बैंक ऑफ़ इंडिया से एजुकेशन लोन कैसे लें क्या यह लोन आपको लेना चाहिए भी या नहीं और लोन को चुकाने का प्लान कैसे करें।

दोस्तों आप जानते ही होंगे बैंक का काम ही होता है लोन देना और उसके इंटरेस्ट से पैसे कमाना। बैंक ऑफ़ इंडिया एक सरकारी बैंक है। ऐसे ही बैंक ऑफ़ इंडिया का एक प्रोडक्ट है एजुकेशन लोन। क्लास 12 के बाद आपको अगर अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल रहा है मेरिट के आधार पर तो आप यह लोन ले सकते है। यह लोन भारत और विदेश दोनों जगह के कॉलेज में पढ़ने के लिए यह लोन मिलता है। यह लोन आपको बिना कोई बैंक गारेंटी के भी मिलता है और अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर फॅमिली से आते है तो इंटरेस्ट सब्सिडी भी आपको मिलती है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन अप्लाई कैसे करें (Bank of India Education Loan How to Apply)

दोस्तों आप बैंक इंडिया से एजुकेशन लोन या एजुकेशन लोन लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई करें: बैंक ऑफ़ इंडिया से एजुकेशन लोन लेने के लिए आपके पास बैंक से एप्रूव्ड कॉलेज का एडमिशन कन्फर्मेशन लैटर आपकी आईडी, पेरेंट्स की आईडी जैसे पैन कार्ड आदि, कोलैटरल है तो जमीन, मकान, बांड, शेयर के डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी ब्रांच में जाकर अप्लाई करें। यह लोन आपको ऑनलाइन नहीं मिलता है।
  2. वेरिफिकेशन: डॉक्यूमेंट देने के बाद बैंक की और से वेरिफिकेशन किया जाता है और आप और आपके पेरेंट्स का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। और बैंक आपको लोन अमाउंट इंटरेस्ट के साथ ऑफर लैटर देता है।
  3. प्रोसेस: ऑफर एक्सेप्ट करने के बाद लोन का पैसा आपके कॉलेज को ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Bank of India Education Loan Against Property)

दोस्तों अगर आपका लोन 7.5 लाख रूपए से ज्यादा का है तो लोन अमाउंट के बराबर कीमत के प्रॉपर्टी को गिरवी रखा जा सकता है। आपकी प्रॉपर्टी की कीमत कितनी है इसके लिए बैंक एक थर्ड पार्टी को नियुक्त करता है जो प्रॉपर्टी की एक्चुअल मार्किट रेट का सर्टिफिकेशन देता है। ऐसे आप प्रॉपर्टी के अगेंस्ट में बैंक ऑफ़ इंडिया से एजुकेशन लोन ले सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Bank of India Education Loan Interest Rate 2023)

दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन या एजुकेशन लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 7% से लेकर 12% तक हो सकता है। यह कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे आप कितने का लोन ले रहे है आरबीआई के गाइड लाइन क्या है। असल में आपको इंटरेस्ट रेट कितना मिलेगा इसके लिए ब्रांच से या बैंक के कस्टमर केयर से आप पता कर सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन अप्लाई ऑनलाइन (Bank of India Education Loan Apply Online)

दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया से ऑनलाइन एजुकेशन लोन नहीं मिलता है इसके लिए नजदीकी ब्रांच में आपको जाना होता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट इंडिया (Bank of India Education Loan College List India)

बैंक ऑफ़ इंडिया से एजुकेशन लोन जिन कॉलेज में पड़ने के लिए मिलता है उसकी लिस्ट देखने के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ या नजदीकी ब्रांच में कांटेक्ट करें।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट विदेश (Bank of India Education Loan Foreign College List)

विदेशो में अगर आप प्रोफेशनल कोर्स, एम्.बी.ए., एम्.एस. या सिआईएमए द्वारा करवाये जाने वाले कोर्सेज के लिए एजुकेशन लोन मिलता है। लिस्ट चेक करने के लिए आप नजदीकी ब्रांच से कांटेक्ट कर सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार विद्या लोन (Bank of India Education Loan Star Vidya Loan)

स्टार विद्या लोन प्रीमियर कॉलेज जो ए, बी और सि केटेगरी के है उनमे पड़ने के लिए मिलता है। लोन amount 40 लाख रूपए तक का होता है जिसका इंटरेस्ट रेट 8.55% से 9.35% है। इन कॉलेज में आपका एडमिशन मेरिट के आधार पर होना जरुरी होता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन कैलकुलेटर (Bank of India Education Loan Calculator)

दोस्तों एजुकेशन लोन ईएमआई का कैलकुलेशन पर्सनल लोन की तरह नहीं होता है। कई चीजो पर अलग हो सकता है जैसे लोन का अमाउंट, कॉलेज की केटेगरी, आप के पेरेंट्स का सिबिल स्कोर, महिला या पुरुष इसी लिए जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ ब्रांच में जाएँ और आपके इन सब जानकारी को देख कर बैंक आपको बताएगा की आपका ईएमआई कितना होगा।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन रीपेमेंट जल्दी कैसे करें (Bank of India Education Loan Repay Easily)

दोस्तों एजुकेशन लोन रीपेमेंट जल्दी करने के कुछ आसान तरीके है जैसे पढाई के दौरान लोन का इंटरेस्ट देते रहे। इसके लिए आप कोई पार्ट टाइम काम कर सकते है। दूसरा एक एसआईपी शुरू करे जो लोन पीरियड के आपको कुछ अच्छा रिटर्न दें। इससे आप लोन के दवाब को काफी हदतक कम कर सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन कस्टमर केयर (Bank of India Education Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 220 229, 1800 103 1906, (022) – 40919191
ईमेल आईडी
वेबसाइटhttps://www.bankofindia.co.in/

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन रिव्यु (Bank of India Education Loan Review)

दोस्तों लोन लेने से पहले यह देखे आप जिस कॉलेज से पड़कर निकलेंगे वोहा से निकलने के बाद आपको जो नौकरी मिलेगी क्या आप उसमे से आसानी से लोन की किश्त चूका पाएंगे। अगर आप के केस में यह हाँ है तो आपको एजुकेशन लोन लेना चाहिए। साथ ही एक चीज और सोचने की है की अगर आप लोन की किश्त देने में कोई भी देरी करते है तो बैंक आपके पेरेंट्स पर दवाब बनायेंगे लोन को चुकाने के लिए जो अक्सर शर्मनाक स्थिति होती है। इन विषयों पर विचार करके आपको ही देखना होगा की यह आपके लिए कितना सही है। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।

Bank of India Education Loan

FAQ:

Q: बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म

Ans: बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन का एप्लीकेशन फॉर्म आपको अपने नजदीकी ब्रांच से मिलेगा।

Q: एजुकेशन लोन की प्रोसेस क्या है?

Ans: बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन का प्रोसेस तिन चरणों में होता है डिटेल प्रोसेस देखने के लिए इस ब्लॉग के how to section देखे।

Q: एजुकेशन लोन पर ब्याज कितना लगता है?

Ans: 8.55% से 9.35% ब्याज दर है एजुकेशन लोन का और अगर आप एक महिला है तो 0.5% की छूट भी मिलती है।

Q: क्या बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन सही है?

Ans: दोस्तों सारे बैंक के ही एजुकेशन लोन सही है फर्क होता है तो बस आपके कॉलेज की लिस्टिंग और इंटरेस्ट रेट का। जिस बैंक से आपके कॉलेज के लिए सबसे सस्ते ब्याज पर आपको एजुकेशन लोन मिले वो लें।

Q: बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन सब्सिडी कैसे लें?

Ans: बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन के लिए इंटरेस्ट सब्सिडी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को मिलता है जिनकी वार्षिक फॅमिली इनकम 4.5 लाख रूपए से कम है। इसके लिए इनकम सर्टिफिकेट बनवाना होता है। आपके जिले में बैंक के द्वार नियोजित एक ऑफिस होता है जहा से आप यह सर्टिफिकेट बनवा सकते है। इस ऑफिस की जानकारी बैंक के वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी।

और पढ़े:

  1. यूको बैंक एजुकेशन लोन
  2. कानारा बैंक एजुकेशन लोन
  3. पीएनबी एजुकेशन लोन
  4. एसबीआई एजुकेशन लोन

Leave a Comment