Bank of India Car Loan 2023 | बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन 2023

Rate this post

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन, इंटरेस्ट रेट 2023, एलिजिबिलिटी, लॉग इन, स्टेटमेंट, पेमेंट ऑनलाइन, ईएमआई कैलकुलेटर, टाटा मोटर के लिए, कस्टमर केयर नंबर, फोरक्लोजर चार्ज, रिव्यु (Bank of India Car Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Login, Statement, Payment Online, EMI Calculator, for Tata Motors, Customer Care Number, Foreclosure Charge, Review)

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन (Bank of India Car Loan)

बैंक ऑफ इंडिया एक सरकारी बैंक है, जिसकी स्थापना सन् 1906 में हुई थी। बैंक ऑफ इंडिया कई तरह के लोन ऑफर करता है, जिसमें कार लोन एक इनका प्रॉडक्ट है। बैंक ऑफ इंडिया में स्टार व्हीकल लोन नाम से कार लोन की स्कीम चलती है। यहाँ आपको सस्ते ब्याज और आसान किश्तों पर नई या पुरानी कार खरीदने के लिए।आसानी से लोन मिल जाता है। यदि आपने अपना पैसा लगाकर पहले ही कार खरीद लिए और उसे अब फाइनैंस कराना चाहते हैं इसकी सुविधा भी बैंक ऑफ इंडिया में मिलती है इसे डिमांड लोन कहा जाता है। कार लोन में कार कोलैटरल की तरह होता है। जब तक आप लोन का पूरा पेमेंट नहीं करते है तब तक कार पर मालिकाना हक बैंक का होता है।  लोन पूरा होने के बाद आप इसे अपने नाम पर ट्रांसफर करा सकते तब आप इसके मालिक बन जाते हैं।

अधिकतम लोन50,00,000
अधिकतम लोन अवधि3 साल

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Bank of India Car Loan Interest Rate 2023)

ब्याज दर8.25% से 9.75%

कार लोन का ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। जितना आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होग उतनी आपको कम ब्याज पर लोन मिलती है।और जितना कम आपका क्रेडिट स्कोर होगा ब्याज दर उतना बढ़ जाता है। 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन एलिजिबिलिटी (Bank of India Car Loan Eligibility)

नागरिकताभारतीय
उम्र21 से 65 साल
इनकम सोर्सनौकरी, बिज़नेस, खेती आदि

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन लॉग इन (Bank of India Car Loan Login)

  1. यदि आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में है: ऐसे में आप अपने बैंक ऑफ इंडिया के खाते को नेट बैंकिंग से लॉगिन करके अपना लोन अकाउंट देख सकते हैं। जहाँ आपको बैंक ऑफ इंडिया।कार लोन।इन सभी जानकारी मिल जाएंगे।
  2. यदि आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में नहीं है: ऐसे में आप अपने लोन अकाउंट को लॉगइन नहीं कर सकते। इस स्थिति में लोन का स्टेटमेंट देखकर कार लोन से संबंधित जानकारी आप देख पाएंगे।

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन स्टेटमेंट (Bank of India Car Loan Statement)

  1. दि आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में है: तो आप अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक खाते को लॉग इन करके लोन अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. दि आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में नहीं है: तो आप बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी नजदीकी ब्रांच से अपने कार लोन स्टेटमेंट की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। ब्रांच से लोन स्टेटमेंट की कॉपी लेने पर। आपको कुछ चार्ज देना पड़ सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन पेमेंट ऑनलाइन (Bank of India Car Loan Payment Online)

जब आप बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेते हैं तब बैंक आपको दो ऑप्शन देता है। जिसमे आप चाहे तो चेक के माध्यम से या ईसीएस फॉर्म भरके अपने आप बैंक खाते से लोन का ईएमआई पेमेंट कर सकते हैं। ईएमआई जो तय तारीख होगी उस दिन लोन का पैसा अपने आप आपके बैंक खाते से कट कर बैंक को मिल जाता है। किसी भी कारण से। यदि आपका ऑटो पेमेंट फेल हो गया हो तो बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर। लोन का पेमेंट कर सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया पेमेंट ऑप्शन का नाम स्टार ई पे है है।

एक्सिस बैंक कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Bank of India Car Loan EMI Calculator)

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए हमारे द्वारा बनाए गए एक्सेल शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सीट में आपका तीन चीजें डालनी होती है पहला लोन का अमाउंट दूसरा ब्याज दर और तीसरा है लोन की अवधि। ये तीन चीजें देने पर ये एक्सेल शीट आपको डिटेल ईएमआईकैलकुलेट करके बताता है। इसमें समय के साथ साथ जैसे जैसे आपके लोन का मूल पैसा रिपेमेंट हो रहा है और जैसे जैसे आपके ब्याज का पैसा घटता जा रहा है वो डिटेल में देख पाएंगे। आप चाहे तो बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर भी लोन का ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हैं।

पीएनबी कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन फोरक्लोजर चार्ज (Bank of India Car Loan Foreclosure Charge)

यदि आप तय समय से पहले ही बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के चुकाना चाहते हैं तो शेष बचे लोन राशि पर 5% का फोरक्लोजर चार्ज अतिरिक्त देना पड़ता है। लोन के दौरान यदि आपके पास एकमुश्त पैसा हो जिसे आप कार लोन को चुका सकें तो ये आपको जरूर करना चाहिए। आप देखेंगे लोन का ब्याज फोरक्लोजर चार्ज से काफी ज्यादा होता है। ऐसे में ब्याज दर और क्लोजर चार्ज का जो अंतर है इसका फायदा आपको होता है।

एसबीआई कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन टाटा मोटर के लिए (Bank of India Car Loan for Tata Motors)

बैंक ऑफ इंडिया और टाटा मोटर्स ने एक करार किया है इसके तहत गाड़ी के एक्स शोरूम प्राइस का 90% तक लोन यहाँ से मिलता है 6.5% ब्याज दर पर। इसमें अधिकतम 7 साल की लोन अवधि होती है। यहाँ 7 साल के लिए ₹1,00,000 लोन लेने पर ₹1,502 रुपए का इएमआई देना पड़ता है। टाटा मोटर्स के साथ ये करार 2021 में हुआ है। यदि आप टाटा की गाड़ी खरीदना चाहते हैं हैं तो इसका फायदा उठा सकते हैं।

प्रेस रिलीज़ देखे

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन कस्टमर केयर नंबर (Bank of India Car Loan Customer Care Number)

कस्टमर केयर नंबर1800 103 1906
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bankofindia.co.in/

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन

बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन रिव्यु (Bank of India Car Loan Review)

सरकारी बैंक होने के नाते बैंक ऑफ इंडिया कार लोन एक अच्छा ऑप्शन है। जैसा कि आप जानते हैं गाड़ी खरीदने के पहले साल ही गाड़ी की कीमत सबसे ज्यादा घटती है। ऐसे में यदि आप पुरानी गाड़ी ले तो आपको पहले साल गाड़ी की जो कीमत घटी है उसका नुकसान नहीं होता। कार लोन का ब्याज दर ज्यादा होता है ऐसे में यदि आप कार के पूरी कीमत का लोन करवातें हैं तो आपको ब्याज के रूप में काफी पैसा देना पड़ता है। इससे बचने के लिए कार लेते समय। ज़्यादा से ज़्यादा डाउन पेमेंट देने की कोशिश करें।और लोन की अवधि कम से कम रखें।

Bank of India Car Loan

FAQ:

Q: What is the car loan interest rate in Bank of India? (बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन इंटरेस्ट रेट?)

Ans: 8.25% से 9.75%

Q: What is the EMI for 10 lakh car? (10 लाख के कार के लिए ईएमआई कितना होगा?)

Ans: यदि आप 10,00,000 कार लोन ले लेते हैं तो इसका ईएमआई 10000 रुपए तक हो सकता है।

Q: What is the EMI for 4 lakh car? (4 लाख के कार के लिए ईएमआई कितना होगा?)

Ans: यदि आप 4,00,000 की गाड़ी लेते हैं लोन पर तो इसकी एम आई लगभग ₹4000 होगी।

Q: What is the EMI of 1 lakh loan? (1 लाख के लोन के लिए ईएमआई कितना होगा?)

Ans: यदि आप कार के लिए 1,00,000 का लोन लेते हैं तो आपका ईएमआई लगभग ₹2000 बैठेगा।

और पढ़े:

  1.  बैंक ऑफ़ इंडिया टू व्हीलर लोन
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन
  3.  बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन
  4. येस बैंक होम लोन

Leave a Comment