बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन, एलिजिबिलिटी, कोलैटरल, इन्ट्रेस्ट रेट 2023, कैल्कुलेटर, ईएमआई कैलकुलेटर, अप्लाई ऑनलाइन, ऐप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ़, डॉक्यूमेंट्स, स्कीम, कस्टमर केयर, रिव्यु (Bank of India Business Loan, Eligibility, Collateral, Interest rate 2023, Calculator, EMI calculator, Apply online, Application form PDF, Documents. Scheme, Customer Care Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन (Bank of India Business Loan)
बिजनेस के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया से कई तरह का लोन मिलता है जैसे
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार आरोग्य्यम | हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर आदि के लिए यह लोन दिया जाता है। इस स्कीम के तहत 2 करोड़ से लेकर 100 करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार संजीवनी हेल्थकेयर | ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलिंडर जैसे मेडिकल सप्लाई जैसे बिजनेस करने के लिए यह लोन दिया जाता है। इस स्कीम के तहत 2 करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार एमएसएमई ई-रिक्शा | ई रिक्सा खरीदके बिजनेस शुरू करने के लिए यह लोन मिलता है। इस स्कीम के तहत 5 लाख तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार एमएसएमई जीएसटी प्लस स्कीम | यदि आपने बिजनेस के लिए जीएसटी सर्टिफिकेट लिया है और अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए लोन लेना चाहते है तो यह लोन आपके लिए है। इस स्कीम के तहत 10 लाख से लेकर 5 करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार एसएमई एजुकेशन प्लस | यह लोन यूनिवर्सिटी, कॉलेज या स्कूल को मिलता है। इसके तहत 10 लाख से लेकर 5 करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार स्टार्टउप स्कीम | इनोवेशन, डेवलपमेंट नया कोई उत्पाद का मार्केट या प्रोडक्शन के लिए यह लोन मिलता है। इसके तहत एक लाख से लेकर 5 करोड़ रूपए तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार डॉक्टर प्लस | यदि आप एक डॉक्टर है और अपना क्लिनिक शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तो यह आपके लिए है। इसके तहत एक करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार कांट्रेक्टर लाइन ऑफ़ क्रेडिट | यदि आप किसी भी तरह के कांट्रेक्टर है और वोर्किंग कैपिटल के लिए लोन लेना चाहते है तो यह आपके लिए है। इसके तहत 10 लाख से लेकर 5 करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार एसएमई ऑटो एक्सप्रेस | यदि आप बिजनेस के लिए गाड़ी खरीदना चाहते है तो यह लोन आपके लिए है। इसके तहत नई गाड़ी खरीदने के लिए लोन मिलता है। लोन की कोई उर्ध सीमा नहीं है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार एसएमई लिक्विड प्लस | यदि आपका बिजनेस एसएमई के अंतर्गत आता है और रिसर्च, मार्केटिंग, विज्ञापन, मशीन खरीने आदि के लिए लोन लेना चाहते है तो यह लोन आपके लिए है। इसके तहत 10 लाख से लेकर 5 करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार लघु उद्यमी समेकत लोन | माइक्रो और स्माल एंटरप्राइज के लिए यह लोन मिलता है जिसमे आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते है। इसके तहत 5 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार व्यापर | यदि आप एक ट्रेडर है और वोर्किंग कैपिटल या कैपिटल एक्सपेंडीचार के लिए लोन लेना चाहते है तो यह लोन आपके लिए है। इसके तहत 10 लाख से लेकर 5 करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार चैनल क्रेडिट | यदि आप ऐसे किसी कॉर्पोरेट संस्तान के डिस्ट्रीब्यूटर है जिनको बैंक ऑफ़ इंडिया से क्रेडिट लिमिट मिला है तब आप यह लोन ले सकते है। इसके तहत आपको 90 दिन के लिए क्रेडिट मिलता है। |
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार एसेट बेकएड लोन | यदि आपका बिजनेस एमएसएमई के तहत रजिस्टर्ड है और मशीन आदि को फिक्स्ड एसेट अपने बिजनेस के लिए खरीदना चाहते है। तो यह लोन आपके लिए है। इस स्कीम के तहत 10 लाख से लेकर 15 करोड़ तक का लोन मिलता है। |
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन एलिजिबिलिटी (Bank of India Business Loan Eligibility)
बैंक ऑफ़ इंडिया कई तरह का बिजनेस लोन देता है। अदि आपका बिजनेस प्लान प्रॉफिटेबल और प्रैक्टिकल है साथ ही आपको बिजनेस से संवंधित बरिकिओं का अनुभव है तो बैंक आपको बिजनेस के लिए लोन देता है। आपके बिजनेस प्लान पर बैंक को भरोसा होना चाहिए। इसके आलावा भी अलग अलग बिजनेस लोन के लिए अलग अलग एलिजिबिलिटी की जरुरत होती है जैसे कही आपका बिजनेस एमएसएमई तो कही एसएमई के अन्दर होना जरुरी है तो कही आपका एक निश्चित टर्नओवर होना जरुरी है। इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर और बैंक से अच्छा लेन देन होना भी जरुरी होता है।
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन कोलैटरल (Bank of India Business Loan Collateral)
माइक्रो और स्माल एंटरप्राइज छोड़कर एमएसएमई या एसएमई के लिए लोन देने से पहले बैंक कोलैटरल रखता है। कोलैटरल के रूप में कोई भी फिक्स्ड एसेट जैसे गाड़ी, मशीन या प्रॉपर्टी के कागज की जरुरत होती है। कोलैटरल के माध्यम से बैंक अपने पैसो की सिक्यूरिटी लेता है। इससे अदि आप समय पर लोन को नहीं चुकाते है तो कोलैटरल को बेचकर बैंक अपने पैसो की भरपाई करता है।
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Bank of India Business Loan Interest Rate 2023)
ब्याज दर | 8.3% से शुरू |
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन कैलकुलेटर (Bank of India Business Loan Calculator)
बैंक आपको बिजनेस के लिए 100% लोन नहीं देता है। आपके बिजनेस के आधार पर 75% से लेकर 80% तक का ही लोन मिलता है। बैंक चाहता है की आप अपने बिजनेस के लिए अपनी तरफ से भी कुछ पैसे लगाएँ। बिजनेस लोन के लिए कोई कैलकुलेटर नहीं ही जो आपको लोन कैलकुलेट करके बता पायें। जब आप अपने बिजनेस प्रपोजल के साथ लोन के लिए अप्लाई करते है तब बैंक सब कुछ जाँच करके आपको 75% से 80% तक का लोन पास करता है।
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Bank of India Business Loan EMI Calculator)
बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए हमारे द्वारा बनाए गए एक्सेल शीट का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको लोन का अमाउंट, लोन अवधि और ब्याज दर देना होता है। यह तिन चीज देकर आप अपने ईएमआई को डिटेल में कैलकुलेट कर पाएंगे।
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन अप्लाई ऑनलाइन (Bank of India Business Loan Apply Online)
बैंक ऑफ़ इंडिया से बिजनेस लोन के लिए सबसे पहले एक रिक्वेस्ट जेनरेट करना होता है। इसके लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है।
Total time: 15 hours
फॉर्म भरें:
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अपने बारेमे कुछ साधारण जानकारी देना होता है।
डॉक्यूमेंट दें:
इसके बाद बैंक के एग्जीक्यूटिव को सभी जरुरी डॉक्यूमेंट उपलव्ध करवायें।
चेक:
इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके बिजनेस की जाँच करते है।
लोन पास:
चेक करने के बाद बैंक आपका लोन पास करता है। इस समय आपको लोन अग्रीमेंट साइन करना होता है। और ऐसे आपको बिजनेस लोन मिलता है।
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ (Bank of India Business Loan Application Form Pdf)
बैंक ऑफ़ इंडिया बिज़नस लोन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड सेक्शन से लोन का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। इस फॉर्म को आप बैंक के किसी भी नजदीकी ब्रांच से भी प्राप्त कर सकते है। नजदीकी ब्रांच में जाकर आपके लोन के लिए जरुरी फॉर्म की जानकारी लेकर फॉर्म भरके आवेदन करें।
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन डाक्यूमेंट्स (Bank of India Business Loan Documents)
बिजनेस लोन के लिए, पैन, आधार, बिजनेस प्रूफ, इनकम प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है। कुछ लोन के लिए बैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट की भी जरुरत होती है। बैंक ऑफ़ इंडिया में कई तरह का बिजनेस लोन मिलता है जिस भी लोन के लिए अप्लाई कर रहे है उसके लिए सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की चेक लिस्ट लोन एप्लीकेशन फॉर्म में देखे।
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन स्कीम (Bank of India Business Loan Scheme)
क्रमांक | स्कीम |
1. | प्रधान मंत्री मुद्रा योजना |
2. | स्टैंड उप इंडिया |
3. | प्रधान मंत्री एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम |
4. | दीन दयाल अन्तोदय योजना |
5. | स्माल रोड एवं ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर |
6. | क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी |
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन कस्टमर केयर (Bank of India Business Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 220 229, 1800 103 1906, (022) – 40919191 |
ईमेल आईडी | – |
वेबसाइट | https://www.bankofindia.co.in/ |
बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन रिव्यु (Bank of India Business Loan Review)
बैंक ऑफ़ इंडिया एक सरकारी बैंक है जहा से सभी तरह के बिजनेस के लिए लोन मिलता है। बिजनेस लोन देने से पहले बैंक आपके बिजनेस मॉडल और वो कितना लाभजनक है उसकी जाँच करता है। साथ ही आप उस बिजनेस को चलने के लिए कितना अनुभवी है वो भी देखा जाता है। ऐसे में किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले कम से कम 3 साल उस बिजनेस का अच्छा अनुभब लेना जरुरी है। लोन लेने के बाद समय से पहले यदि आप लोन को वापिस करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है और बैंक आपको दूसरा लोन आसानी से देता है।
FAQ:
Q: What is the rate of interest of business loan in Bank of India? (बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन का ब्याज दर क्या है?)
Ans: 8.3% से शुरू है।
Q: In which Bank business loan is best? (बिजनेस लोन के लिए सबसे अच्छा बैंक कौनसा है ?)
Ans: बिजनेस लोन के लिए सरकारी बैंक सबसे अच्छा होता है। भारत में कई सरकारी बैंक है जहा से आप अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते है।
Q: Which loan is best for startup business in India? (स्टार्टउप के लिए भारत में सबसे अच्छा लोन कौनसा है?)
Ans: भारत में स्टार्ट उप के लिए कई तरह का लोन मिलता है हैसे माइक्रो, स्माल बिजनेस लोन आदि।
Q: How much loan can I get for business startup? (बिजनेस स्टार्टअप के लिए कितना लोन मिलता है?)
Ans: स्टार्टअप के लिए आपको एक लाख से लेकर 15 करोड़ तक का लोन मिलता है।
और पढ़े:
- बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन
- बैंक ऑफ़ इंडिया टू व्हीलर लोन
- बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन
- बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।