Bank of Baroda Two Wheeler Loan 2023 | बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन 2023

Rate this post

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन, एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर 2023, अप्लाई, अप्लाई ऑनलाइन, एप्लीकेशन फॉर्म, ब्याज दर कैलकुलेटर, कैलकुलेटर, ईएमआई कैलकुलेटर, कस्टमर केयर नंबर, रिव्यु (Bank of Baroda Two Wheeler Loan, Eligibility, Documents, Interest Rate 2023, Apply, Apply Online, Application Form, Interest Rate Calculator, Calculator, EMI Calculator, Customer Care Number, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

पंजाब एंड सिंध बैंक एजुकेशन लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन  (Bank of Baroda Two Wheeler Loan)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है जहाँ से आप आसानी से टू व्हीलर के लिए लोन ले सकते है।

अधिकतम लोन10 लाख
अधिकतम लोन अवधि5 साल
प्रोसेसिंग चार्ज2% (नुन्य्तम 1000 रूपए)
प्री-पेमेंट, फोरक्लोजर चार्ज0

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Eligibility)

उम्रनुन्य्तम 21, अधिकतम 70 साल
इनकम सोर्सनौकरी, बिजनेस, खेती
अधिकतम ईएमआईऔसत मासिक इनकम का 50% से 70%

इंडियन ओवरसीज बैंक एजुकेशन लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन डाक्यूमेंट्स (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Documents)

  1. आईडी प्रूफ (पैन, आधार आदि)
  2. एप्लीकेशन, फोटो,
  3. निवास प्रमाण,
  4. बैंक स्टेटमेंट,
  5. इनकम टैक्स रिटर्न, फॉर्म 16
  6. बाइक कोटेसन
डॉक्यूमेंट लिस्टडॉक्यूमेंट चेक लिस्ट

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन ब्याज दर 2023 (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Interest Rate 2023)

ब्याज दर12.45%

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन अप्लाई (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Apply)

  1. ऑनलाइन: बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर जरुरी जानकारी देकर आप ऑनलाइन टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  2. ऑफलाइन ब्रांच से: अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ब्रांच में जाकर जरुरी डॉक्यूमेंट देकर भी आप टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  3. शोरूम से: जिस भी बाइक शोरूम से आप बाइक लेने का प्लान कर रहे है वोहा से भी आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

एचडीएफसी एजुकेशन लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन अप्लाई ऑनलाइन (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Apply Online)

ऑनलाइन अप्लाई करके के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आप टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। यहाँ आपको अपना नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर देना होता है। आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसकी मदत से आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है। इसके बाद आपको जरुरी जानकारी देना होता है। यह जानकारी आपके नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच को ट्रान्सफर कर दिया जाता है। यहाँ से आगे का प्रोसेस संवंधित ब्रांच के एग्जीक्यूटिव पूरा करते है।

टू व्हीलर लोन में बाइक ही कोलैटरल के रूप में रहता है जबतक आप लोन का पूरा पेमेंट नहीं करते है। लोन पूरा होने के बाद बैंक का नाम बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से हटाया जा सकता है।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Application Form)

एप्लीकेशन फॉर्मएप्लीकेशन डाउनलोड करें

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन ब्याज दर कैलकुलेटर (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Interest Rate Calculator)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा टू व्हीलर लोन का ब्याज दर कई चीजो पर निर्भर करता है। आपका इनकम सोर्स, क्रेडिट स्कोर, लोन का अमाउंट आदि। हर किसी का यह अलग अलग होता है। ऐसे में ऊपर दिया गया ब्याज दर एक औसत ब्याज दर है जो आपके केस के कम ज्यादा हो सकता है। आप को कितना ब्याज दर देना होगा इसकी पुष्टि करने के लिए बैंक के कस्टमर केयर या नजदीकी ब्रांच के लोन विभाग से संपर्क करें।

आईडीऍफ़सी बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Bank of Baroda Two Wheeler Loan EMI Calculator)

टू व्हीलर लोन आसानी से कैलकुलेट करने के लिए कैलकुलेटर डाउनलोड करें। यह एक एक्सेल फाइल है जिसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप में ओपन कर सकते है। ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए लोन राशी, लोन अवधि और ब्याज दर यह तिन चीज आप को देना होगा। इसके बाद यह फाइल आपको ईएमआई कैलकुलेट करके बताएगा। इसके साथ आपको एक डिटेल रिपोर्ट भी मिलेगी की कितना मूल लोन और कितना ब्याज आप हर महीने चुकायेंगे।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन कस्टमर केयर नंबर (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Customer Care Number)

कांटेक्ट नंबर1800 258 44 55, 1800 102 44 55
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.bankofbaroda.in/

पीएनबी पर्सनल लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन रिव्यु (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Customer Care Review)

सरकारी बैंक होने के चलते यहाँ आपको अन्य प्राइवेट बैंक के मुकाबले सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है। टू व्हीलर लोन का ब्याज दर बाकि अन्य लोन जैसे होम लोन के मुकाबले ज्यादा होता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट और कम अवधि के लिए यदि आप लोन लेते है तो काफी कम कुल ब्याज देना पड़ेगा। टू व्हीलर एक Depreciating एसेट है जिसकी कीमत समय के साथ कम होती रहती है। यानि जितने पैसे आपने इसपर लगाया है उसकी कीमत कम होती रहती है। इससे बचने के लिए पुराना टू व्हीलर लेना भी फायदेमंद रहता है।

टाटा कैपिटल होम लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन वेबसाइट (Bank of Baroda Two Wheeler Loan Customer Care Website)

आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bankofbaroda.in/

आरबीएल बैंक होम लोन

Bank of Baroda Two Wheeler Loan 2022

FAQ:

Q: What is the interest rate for bike loan in Bank of Baroda? (बाइक लोन पर कितना पर्सेंट ब्याज लगता है?)

Ans: 12.45% तक ब्याज लगता है।

Q: Which company is best for two-wheeler loan? (टू व्हीलर लोन के लिए सबसे अच्छी कंपनी क्या है?)

Ans: टू व्हीलर लोन के लिए सबसे अच्छा सरकारी बैंक होता है जैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा।

Q: Which Bank has lowest interest rate for two-wheeler? (सबसे सस्ता टू व्हीलर लोन कहाँ से मिलता है?)

Ans: सरकारी बैंक का ब्याज दर सबसे सस्ता रहता है।

Q: Can I get loan on two-wheeler? (टू व्हीलर लोन कैसे मिलेगा?)

Ans: टू व्हीलर लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है।

Q: बैंक ऑफ बड़ौदा से बाइक लोन कैसे ले?

Ans: बैंक ऑफ़ बड़ौदा से बाइक लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें।

Q: टू व्हीलर पर कितना लोन मिलता है?

Ans: बैंक ऑफ़ बड़ौदा से बाइक के लिए 10 लाख तक का लोन मिलता है।

और पढ़े:

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन
  2. येस बैंक होम लोन
  3. येस बैंक पर्सनल लोन
  4. इंडसइंड बैंक एजुकेशन लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment