बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन, अप्लाई ऑनलाइन, जरुरी डॉक्यूमेंट, एलिजिबिलिटी, ईएमआई कैलकुलेटर, कस्टमर केयर, रिव्यु (Bank of Baroda Personal Loan, Apply Online, Required Document, Eligibility, EMI Calculator, Customer Care, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन (Bank of Baroda Personal Loan)
₹15,00,000 तक Bank of Baroda personal loan लें सिर्फ पैन कार्ड आधार और इनकमटैक्स रिटर्न देकर आसान ईएमआई और सस्ते ब्याज दर। लोन के पैसे से पैसे बनाएँ।
दोस्तों तोहारो का सीजन है और ऐसे समय पर एक आम आदमी को घर परिवार के लिए कुछ सामान खरीदना, बच्चों की पढाई, मकान का काम या बिज़नस को बढ़ाने जैसे कई चीजों के लिए पैसो की जरुरत पड़ती है। अपने परिचित या रिशेदारों से उधार लेकर हर वक़्त हमारी जरूरते पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे समय पर आपके काम आ सकता है Bank of Baroda personal loan दोस्तों आज के ब्लॉग में आपको बताऊंगा बिना कोलैटरल कैसे आसानी से आपको बैंक ऑफ़ बरोदा से पर्सनल लोन लें और एक ख़ास टिप्स जिससे आप लोन के पैसे से ही पैसा बना सक्ते है, इसके लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े।
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन (Bank of Baroda Personal Loan Apply Online)
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Total time: 15 minutes
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
दोस्तों बैंक ऑफ़ बरोदा ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ पर कई तरह का लोन ऑफर किया जाता है जिसमे से आपको पर्सनल लोन सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में आपको अप्लाई नाउ का एक बटन देखने को मिलेगा इसपर क्लिक करें।
जानकारी दें
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, आधार पैन जैसे डॉक्यूमेंट, अपना पता, इनकम जैसे डिटेल देना है और अपलोड करना है।
एलीजीबिलिटी चेक
सारे जरुरी डिटेल और डॉक्यूमेंट देने के बाद बैंक ऑफ़ बरोदा की और से आपको कितना लोन मिल सकता है वो जानकारी दिया जायेगा।
प्रोसेस
इसमें से आपको लोन चुनना है और ब्याज और कितनी किश्त बन रही है उसपर सहमती देना है। यह करने के बाद बैंक ऑफ़ बरोदा की और से आपका पर्सनल लोन एप्लीकेशन वेरिफिकेशन किया जायेगा।
अप्रूवल
वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका पर्सनल लोन पास किया जाता है। इसमें एक दो दिन का समय लग सकता है और बैंक की और से कोई और जानकारी अगर चाहिए होता है तो आपके पास फ़ोन कॉल भी आसकता है।
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन जरुरी डाक्यूमेंट्स (Bank of Baroda Personal Loan Required Documents)
- फोटो: रीसेंट पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो।
- फॉर्म 135: इस फॉर्म में आप को अपना इन्वेस्टमेंट या कोई और लोन अगर है तो उनका डिटेल देना होता है।
- बैंक स्टेटमेंट: पिछले 6 महीने का बैंक स्टेट देना होता है जिस बैंक में आपका महीने का इनकम आता है।
- निवास प्रमाण: निवास प्रमाण के तौर पर पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्ट पेड बिल, गैस या इलेक्ट्रिसिटी बिल, अपडेट किया गया पासबुक या बैंक स्टेटमेंट या रजिस्टर्ड रेंट अग्रीमेंट इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट दे सकते है।
- आइडेंटिटी प्रूफ: आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर पैन, आधार, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, एम्प्लोयी कार्ड या किसी प्रमाणिक संसथान से दिया गया डॉक्यूमेंट में से एक दे सकते है।
- नौकरी करने वालों के लिए: पिछले तिन महीने का सैलरी स्लिप और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा।
- बिज़नस करने वालो के लिए: बैलेंस शीट प्रॉफिट लोस डिटेल के साथ, पिछले एक साल का इनकम टैक्स रेतुर्न, बिज़नस प्रूफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या सेल टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा। इसके साथ इनकम टैक्स अस्सेस्मेंट या क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की भी जरुरत होगी।
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (Bank of Baroda Personal Loan Eligibility)
दोस्तों अगर आप सरकारी बैंक या किसी प्राइवेट संसथान में नौकरी कर रहे है कम से कम एक साल से और आप की उर्म 21 से 65 साल के अन्दर है या आपका कोई बिज़नस है तो आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा पर्सनल लोन मिल सकता है। साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरुरी है। इसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट की जानकारी ऊपर दिया गया है।
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Bank of Baroda Personal Loan EMI Calculator)
दोस्तों बैंक ऑफ़ बरोदा से बहुत ही सस्ते ब्याज 10.5% से लेकर 12.50% की दरो पर आपको पर्सनल लोन मिलता है। कितने लोन पर कितना ईएम्आई लगेगा यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Bank of Baroda Personal Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 258 44 55, 1800 102 44 55 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
वेबसाइट | https://www.bankofbaroda.in/ |
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन रिव्यु (Bank of Baroda Personal Loan Review)
दोस्तों यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है, आइये एक उदाहरन से समझते है। मान लेते है आप बैंक ऑफ़ बरोदा से 2 लाख रूपए का लोन लेते है 3 साल के लिए इसमें आपको तिन साल में 10% के हिसाब से 2.34 लाख रूपए चुकाना होगा। इसमें से एक लाख रूपए आप अपने काम के लिए इस्तेमाल करते है और 1 लाख रूपए 3 साल के लिए SIP में डाल देते है तो आप को 18% के हिसाब से 1.64 लाख रूपए मिलते है। ऐसे में कुल 1 लाख जो आपने पहले इस्तेमाल कर लिया उसको मिलकर आपका बनता है 2.64 लाख यानि बैंक का लोन चुकाने के बाद भी 30,000 रूपए का फायदा।
दोस्तों इस ब्लॉग में बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन के बारेमे आपको डिटेल में जानकारी देने की कोशिश की है और साथ ही आपने जाना लोन के पैसे से पैसे कैसे कमायें। अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो अपने किसी परिचित या जानकार जिनको लोन की जरुरत है उन से शेयर जरुर करना।
FAQ:
Bank of Baroda personal loan कैसे लें?
बैंक ऑफ़ बरोदा से पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा डिटेल जानकारी के लिए इस ब्लॉग में दिए गए How to सेक्शन में देखें।
Bank of Baroda personal loan लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
दोस्तों बैंक ऑफ़ बरोदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं होती है बस बैंक की साईट पर जाकर अप्लाई करना होता है। आवेदन करने से पहले इस ब्लॉग में दिए गए जानकारी को एक बार जरुर देख लें।
Bank of Baroda personal loan इंटरेस्ट रेट क्या है?
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट 10.5% से लेकर 12.50% तक है।
पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
दोस्तों बैंक ऑफ़ बरोदा से आप 15 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है इसके लिए पैन कार्ड के साथ साथ और भी कई डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है जिसकी जानकारी इसी ब्लॉग में डिटेल में दिया गया है।
आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?
दोस्तों बैंक ऑफ़ बरोदा से कम से कम 50,000 का पर्सनल लोन मिलता है।
पर्सनल लोन कितना तक मिल सकता है?
बैंक ऑफ़ बरोदा से 50,000 से लेकर 15,00,000 रूपए तक का लोन मिलता है।
Bank of Baroda personal loan कस्टमर केयर नंबर क्या है?
बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन के लिए दो कस्टमर केयर नंबर है 1800 258 44 55, 1800 102 44 55 यह टोल फ्री तो है ही साथ ही 24×7 के लिए उपलव्ध है।
Bank of Baroda personal loan में पेनल इंटरेस्ट कितना है?
दोस्तों यहाँ पर 2% पेनल इंटरेस्ट लगता है यदि आप समय पर लोन न चूका पायें।
Bank of Baroda personal loan में प्रोसेसिंग चार्ज कितना है?
यहाँ पर 2% + GST प्रोसेसिंग फी के तौर पर देना होता है।
Bank of Baroda personal loan कितने दिन में चूका सकते है?
दोस्तों यहाँ से लिया गया पर्सनल लोन को आप 60 महीने के अन्दर चूका सकते है।