बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन, जानकारी, डॉक्यूमेंट, इंटरेस्ट रेट, ब्याज दर, सब्सिडी, कैलकुलेटर, कस्टमर केयर, अप्लाई ऑनलाइन, एडवांटेज, ट्रान्सफर, रिव्यु (Bank of Baroda Home Loan, Eligibility, Documents Required, Interest Rate, Interest, Subsidy, Calculator, Customer Care, Apply Online, Advantage, Transfer, Review)
Table of Contents
2022 में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने होम लोन के ऊपर प्रोसेसिंग फी फ्री किया है जुलाई तक ले लिए। इस दौरान अगर आप लोन लेते है तो आपको प्रोसेसिंग फी की बचत हो जाएगी। आज मै आपको Bank of Baroda Home Loan के बारे में पूरी जानकारी दूंगा साथ ही मै आपको बताऊंगा क्या आपको यह आपके लिए कितना फायदे का रहेगा या नुक्सान का।
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन (Bank of Baroda Home Loan)
हर किसी का सपना होता है अपना एक मकान हो जिसमे हम और हमारा परिवार शांति और शुरक्षा के साथ रह सकें। आज के इस महंगाई के दौर में एक आम व्यक्ति के पास इतने पैसे इकठ्ठा नहीं होता की वो एक बार में पैसे लगाकर पूरा मकान बनाए या ख़रीदे। ऐसे में आपकी मदत करता है बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन (Bank of Baroda Home Loan)। जगह आपकी है और आप उसपर मकान बनाना चाहते है या मकान को बड़ा करना हो या बने बनाए मकान को ख़रीदा इसके लिए आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन ले सकते है। आज मै आपको Bank of Baroda Home Loan के बारे में पूरी जानकारी दूंगा साथ ही मै आपको बताऊंगा क्या आपको यह आपके लिए कितना फायदे का रहेगा या नुक्सान का।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की जानकारी (Bank of Baroda Home Loan Eligibility)
आप अगर के भारतीय नागरिक है या एनआरआई जिसके पास भारतीय पासपोर्ट है वो बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन ले सकता है। साथ ही Eligibility के लिए आपकी उर्म कम से कम 21 साल होना जरुरी है और को एप्लिकेंट की कम से कम उर्म 18 साल। यह लोन अधिकतम 70 वर्ष आयु तक के व्यक्ति ले सकते है और लोन का Tenure यानि लोन चुकाने के अवधि अधिकतम 30 साल की होती है। इस लोन में अधिकतम लोन राशी 20 करोड़ तक की होती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? (Bank of Baroda Home Loan Documents Required)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन के लिए 9 तरह के डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है। क्यों की यह लोन सबसे कम इंटरेस्ट पर मिलता है और लोन की राशी भी ज्यादा होती है इसी लिए इसमें डॉक्यूमेंट भी किसी अन्य लोन के मुकाबले ज्यादा चाहिए होता है।
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म और 3 फोटो,
- पैन कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड/ आधार कार्ड इनमे से कोई भी एक,
- निवास प्रमाण में ड्राइविंग लाइसेंस/ राशन कार्ड/ वोटर कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार या रजिस्टर्ड रेंट अग्रीमेंट,
- पहले से अगर कोई लोन चल रहा है तो उस लोन का कमसे कम एक साल का स्टेटमेंट और उस लोन का अप्रूवल लैटर,
- एसेट प्रूफ के और पर एलआईसि/ एनएससि/ केविपी/ म्यूच्यूअल फण्ड/ प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट,
- एसेट यानि जो भी आपकी संपत्ति या लायबिलिटी यानि जो भी लोन आपका चल रहा है उसका एक स्टेटमेंट,
- इनकम टैक्स रिटर्न रिपोर्ट
- अगर कोई को एप्लिकेंट है जो नौकरी पेशे से है या बिज़नस है उनका इनकम प्रूफ, आईडी प्रूफ आदि।
जबतक आप लोन पूरा नहीं चुकाते तब तक आपका मकान कोलैटरल के रूप में जमा रहता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट (Bank of Baroda Home Loan Interest Rate)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन का इंटरेस्ट रेट सरकारी कर्मचारियों के लिए 6.5% है और गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए 6.75% से लेकर 8.1% है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ब्याज दर (Bank of Baroda Home Loan Interest)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन का ब्याज कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे की आरबीआई का रेपो रेट और आपका क्रेडिट स्कोर। अगर आरबीआई रेपो रेट बढाता है तो आपके लोन का ब्याज भी बढेगा और यह घटता है ब्याज घटेगा। साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा रिस्क प्रोफाइल उतना कम होगा और ब्याज भी आपका कम लगेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन सब्सिडी (Bank of Baroda Home Loan Subsidy)
प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन में सब्सिडी मिलती है। इसके लिए आपको होम लोन के साथ सब्सिडी के लिए भी अप्लाई करना होता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैलकुलेटर (Bank of Baroda Home Loan Calculator)
होम लोन आपके प्रॉपर्टी की वैल्यूएशन के बराबर का मिलता है और आप का जो महीने का इनकम बैंक में आता है उसका 60% तक आप ईएमआई दे सकते है इन चीजो को ध्यान में रखकर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लोन का ईएम्आई कैलकुलेट कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कस्टमर केयर (Bank of Baroda Home Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 0265-2361260, 0265-2361210 |
ईमेल आईडी | – |
वेबसाइट | https://www.bggb.in/ |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन अप्लाई ऑनलाइन (Bank of Baroda Home Loan Apply Online)
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते है। दोनों का प्रोसेस लग भग एक जैसा ही है फर्क बस इतना है की एक में आपको बैंक जाना पड़ता है और दुसरे में आपका काम घर बैठे ही हो जाता है।
Total time: 15 hours
1. अप्लाई करें

अप्लाई करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
2. Eligibility चेक करें

इसके लिए आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट जैसे पैन आधार इनकम प्रूफ आदि देना होगा है।
3. डॉक्यूमेंट दें

इसके बाद आपको प्रॉपर्टी या कोल्लेतेरल के डॉक्यूमेंट देने होते है।
4. वेरिफिकेशन

इसके बाद बैंक आपके प्रॉपर्टी की वेरिफिकेशन करवाता है। इसमें अगर कुछ भी समस्या है तो बैंक आपको उसके जानकारी देता है।
5. अप्रूवल

इसके बाद बैंक आपका लोन करता है और उसे आपको एक्सेप्ट करना होता है और अग्रीमेंट sign करना होता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज और एसबीआई मैक्सगेन (Bank of Baroda Home Loan Advantage vs SBI Maxgain)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा और एसबीआई होम लोन दोनों में ही कुछ चीजो में थोड़ा फर्क है जैसे प्रोसेसिंग फी, इंटरेस्ट रेट। यह भी कई चीजो पर निर्भर करता है इसी लिए लोन के लिए दोनों बांको में अप्लाई करें डॉक्यूमेंट दे लेकिन लोन लेने से पहले दोनों का ऑफर देखे जहा से आपको इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फी कम लग रहा है वोही से लोन लें।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ट्रान्सफर (Bank of Baroda Home Loan Transfer)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आपको होम लोन ट्रान्सफर की सुविधा देता है। आपका अगर होम लोन कही चल रहा है जिसका ब्याज बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ज्यादा है ऐसे में आप पहले के लोन को बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ट्रान्सफर करवा सकते है इसके लिए आपको एक छोटा सा प्रोसेसिंग फी देना होता है। यह एक अच्छा आप्शन है कम ब्याज के लिए इसे किया जा सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन रिव्यु (Bank of Baroda Home Loan Review)
होम लोन लेने से लोन समय पर चुकाने की जिम्मेदारी भी आती है। आप होम लोन लेकर जिस मकान को बना रहे है उसकी कीमत अगर अगले 15 साल में दो गुना होने की संभावना है तो होम लोन जरुर लेना चाहिए क्यों की 15 साल के लिए आप जो लोन ले रहे है वो इंटरेस्ट मिलकर लगभग दो गुना हो जाता है। ऐसे में होम लोन लेने से पहले इस चीज की अच्छे से जाँच करना जरुरी है।
होम लोन लेने के साथ साथ एक एसआईपी जरुर शुरू करे लम्बे अवधि के लिए जो आपको 12% के हिसाब से इतने पैसे कमाकर दे सकता है जो आपके पुरे लोन के इंटरेस्ट से भी ज्यादा होगा।
एक चीज और भी किया जा सकता है क्यों की होम लोन लम्बे समय के लिए होता है इसलिए इसका टोटल इंटरेस्ट भी काफी ज्यादा होता है। इसे कम करने के लिए जो भी पैसे आपके पास इकठा हो उसे समय समय पर लोन को चुकाते रहे और लोन की अवधि कम करवाते रहे। इससे आप लोन के बोझ से बच जाएँगे।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन किसी भी और प्राइवेट संसथान से लोन लेने के मुकाबले अच्छा होता है क्यों की यह आरबीआई की गाइडलाइन में चलता है, बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक सरकारी बैंक है जिसमे ग्राहकों के हितो का ध्यान रखा जाता है और इंटरेस्ट भी काफी कम होता है।
FAQ:
Q: क्या बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेना चाहिए? (Is bob good for home loan?)
Ans: यदि आपको इंटरेस्ट बाकि के मुकाबले कम मिलता है तो लेना चाहिए।
Q: बैंक ऑफ बड़ौदा 10 लाख होम लोन का ईएम्आई कितना होगा? (What is the EMI for 10 lakhs home loan in Bank of Baroda?)
Ans: 6.5% इंटरेस्ट और 10 साल की अवधि के लिए लगभग 11,000 का ईएम्आई होगा।
Q: बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज क्या है? (What is bob home loan Advantage?)
Ans: इस स्कीम में आप काफी ज्यादा लोन ले सकते है जिसमे आपके जो भी सेविंग्स है उसे कनेक्ट करना होता है।
Q: कौन सा बैंक सब से सस्ता होम लोन देता है? (Which bank gives cheapest home loan?)
Ans: लोन का इंटरेस्ट कई चीजो पर निर्भर करता है इसके लिए आपको एक से ज्यादा जगह से कोशिश करके देखना चाहिए। आम और पर सरकारी बैंक से सबसे सस्ता होम लोन मिलता है।
Q: बड़ौदा बैंक कितना लोन दे सकती है?
Ans: 20 करोड़ तक।
Q: होम लोन पर ब्याज कैसे लगता है?
Ans: सिंपल इंटरेस्ट पर ब्याज लगता है जिसे आप ईएम्आई कैलकुलेटर में देख सकते है।
Q: बैंक ऑफ बड़ौदा का होम लोन इंटरेस्ट कितना है?
Ans: 6.5% से लेकर 8.1%