बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन, कॉलेज सूची, ब्याज दर 2023, जरुरी दस्ताबेज, विदेश, प्रोसेसिंग टाइम, कैलकुलेटर, एप्लीकेशन फॉर्म, प्रीमियर संस्थानों की सूची, सब्सिडी, बिना कोलैटरल, कस्टमर केयर कांटेक्ट नंबर, रिव्यु (Bank of Baroda Education Loan, College List, Rate of Interest 2023, Documents Required, Abroad, Processing Time, Calculator, Application Form, Premier Institutions List, Subsidy, Without Collateral, Customer Care Contact Number, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन (Bank of Baroda Education Loan)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक सरकारी या पब्लिक सेक्टर बैंक है। यहाँ आपको आसन शर्तों पर एजुकेशन लोन मिलता है। एजुकेशन लोन के यहाँ कई तरह के स्कीम चलते है जैसे
एजुकेशन लोन स्कीम | अधिकतम लोन अवधि | अधिकतम लोन राशी |
बड़ौदा विद्या | 1 साल | 4 लाख |
बड़ौदा ज्ञान | 10-15 साल | 125 लाख |
बड़ौदा स्कॉलर | 10-15 साल | 150 लाख |
प्रीमियर संसथान के लिए | 10-15 साल | 80 लाख |
स्किल लोन स्कीम | 7 साल | 1.5 लाख |
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन कॉलेज सूची (Bank of Baroda Education Loan College List)
भारत में जो भी शिक्षण संसथान है उन्हें चार केटेगरी में रखा जाता है। जैसे AA, A, B और C इसमें सबसे अच्छे संसथान को AA केटेगरी मिलती है और घटते क्रम में C तक होता है। जो भी शिक्षण संसथान इन चार केटेगरी में आते है उनमें पढाई के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन मिलता है।
कॉलेज की सूची यहाँ से डाउनलोड करें।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन ब्याज दर 2023 (Bank of Baroda Education Loan Rate of Interest 2023)
संसथान | ब्याज दर |
AA केटेगरी | 7.95% |
A केटेगरी | 8.20% |
B केटेगरी | 9.3% – 9.05% |
C केटेगरी | 10.05% – 9.8% |
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन जरुरी दस्ताबेज (Bank of Baroda Education Loan Documents Required)
एजुकेशन लोन के जरुरी दस्ताबेज
- आवेदक के दस्ताबेज,
- को एप्लिकेंट या गारेंटर का दस्ताबेज,
- को एप्लिकेंट या गारेंटर का इनकम प्रूफ,
- प्रॉपर्टी या कोई और सिक्यूरिटी के डॉक्यूमेंट,
- विद्या लक्ष्मी पोर्टल के डॉक्यूमेंट,
- प्रोसेसिंग फी चेक
जरुरी दस्ताबेज की डिटेल सूची यहाँ देखे।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन विदेश में पढाई के लिए (Bank of Baroda Education Loan Abroad)
भारत के आलावा बहुत सारे विदेशी शिक्षण संसथान है जहाँ से पढाई के लिए आपको एजुकेशन लोन मिलता है। यह शिक्षण संसथान दुनिया में अपनी अच्छी पहचान रखते है जहा से पढ़कर आज लोग दुनिया के काफी अच्छे स्थान पर है। यहाँ के लिए एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको मेरिट के बेसिस पर एंट्रंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है और आपका एडमिशन कन्फर्म होने की पुष्टि से संवंधित डॉक्यूमेंट बैंक में देना होता है। जिन विदेशी शिक्षण संसथान में पढाई के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन मिलता है उनकी सूची यहाँ देखे।
विदेशी शिक्षण संस्थानों की सूची।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन प्रोसेसिंग टाइम (Bank of Baroda Education Loan Processing Time)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने के बाद कम से कम 7 से लेकर 10 दिन का टाइम लगता है। कभी कभी यह समय एक महीने तक भी हो सकता है। एजुकेशन लोन प्रोसेस करने में बैंक को कई चीजे वेरीफाई करना होता है। इसी के चलते लोन प्रोसेस करने का समय ज्यादा होता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन कैलकुलेटर (Bank of Baroda Education Loan Calculator)
हमारे द्वारा बनाए गए लोन कैलकुलेटर की मदत से आप अपने एजुकेशन लोन कैलकुलेट कर सकते है। क्यों की एजुकेशन लोन को आप कोर्स पूरा होने के बाद पेमेंट करते है और कोर्स के दौरान आपके पास आप्शन होता है इंटरेस्ट पेमेंट करने का। ऐसे में दुसरे लोन की तरह एजुकेशन लोन का कैलकुलेशन नहीं होता है। ज्यादा अच्छा होगा की आप बैंक से लोन पेमेंट का स्ट्रक्चर लें।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Bank of Baroda Education Loan Application Form)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा अनुमोदित शिक्षण संसथान में मेरिट के आधार पर एडमिशन सुनिश्चित होने के बाद आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है। एडमिशन कन्फर्मेशन के साथ आपको अपने सभी एजुकेशन सर्टिफिकेट और डिग्री की कॉपी, फोटो आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। फॉर्म भरने के बाद किसी भी नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच में जाकर आप फॉर्म जमा कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन प्रीमियर संस्थानों की सूची (Bank of Baroda Education Loan Premier Institutions List)
आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी जैसे प्रीमियर संसथान से पढाई करने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा एजुकेशन लोन उपलव्ध करवाता है। ऐसे संसथान से पढाई करने के बाद आपको अच्छी कंपनी में अच्छा पैकेज मिलता है। इसीलिए बैंक भी ऐसे संसथान में पढाई के लिए एजुकेशन लोन आसानी से देता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के हिसाब से जो शिक्षण संसथान प्रीमियर की केटेगरी में आते है उनकी सूची यहाँ देखे।
प्रीमियर शिक्षण संसथान की सूची।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन सब्सिडी (Bank of Baroda Education Loan Subsidy)
यदि आप पिछड़े वर्ग से है, या आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे में भारत सरकार की कुछ इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम है। इन स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको लोन के साथ ही स्कीम के लिए भी आवेदन करना होता है। इसके साथ ही संवंधित राज्य के भी कुछ एजुकेशन लोन स्कीम चलती रहती है। जब आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर अप्लाई करेंगे तब आपको सभी तरह की एजुकेशन लोन सब्सिडी की स्कीम मिल जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन कोलैटरल (Bank of Baroda Education Loan Without Collateral)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 7.5 लाख तक का लोन बिना कोलैटरल के मिलता है। यदि आपका एडमिशन मेरिट के आधार पर किसी प्रीमियर संसथान में हुआ है ऐसी स्थिति में भी आपको बिना कोलैटरल के एजुकेशन लोन मिलता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन कस्टमर केयर कांटेक्ट नंबर (Bank of Baroda Education Loan Customer Care Contact Number)
कांटेक्ट नंबर | 1800 258 44 55, 1800 102 44 55 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
वेबसाइट | https://www.bankofbaroda.in/ |
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन रिव्यु (Bank of Baroda Education Loan Review)
उच्छ शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत से बैंक आपको एजुकेशन लोन देते है। एजुकेशन लोन मिल रहा है इसीलिए एजुकेशन लोन लेना कोई समझदारी नहीं है। जब आप एजुकेशन लोन लेते है और लम्बे अवधि में लोन को चुकाते है तब आपको ब्याज के साथ लगभग लोन का दुगने से भी ज्यादा अमाउंट पे करना होता है। एजुकेशन लोन लेने से पहले यह जरुर चेक करें की यहाँ से आप पास आउट होने के बाद क्या आपको उतने पैसो की नौकरी मिलेगी जिससे आप आसानी से लोन का ईएमआई चूका पायें और अपने और अपने परिवार का खर्चा भी उठा पायें। यदि इसमें आपको पॉजिटिव जवाब मिलता है तभी आपको एजुकेशन लोन लेना चाहिए।
FAQ:
Q: Is Bank of Baroda give education loan? (क्या बैंक ऑफ़ बड़ौदा एजुकेशन लोन देता है?)
Ans: जी हां बैंक ऑफ़ बड़ौदा एजुकेशन लोन देता है।
Q: What is rate of interest for education loan in Bank of Baroda? (बैंक ऑफ़ बड़ौदा एजुकेशन लोन का ब्याज दर क्या है?)
Ans: 7.95% से लेकर 10.05%, यह आपके कॉलेज की केटेगरी पर निर्भर करता है।
Q: What documents are needed for education loan in Bank of Baroda? (बैंक ऑफ़ बड़ौदा एजुकेशन लोन के लिए जरुरी दस्ताबेज क्या है?)
Ans: एजुकेशन लोन के लिए कई सारी डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है, डिटेल के लिए चेक लिस्ट देखे।
Q: Which bank provide education loan easily? (आसानी से एजुकेशन लोन कौनसा बैंक देता है?)
Ans: सभी बैंक आसानी से एजुकेशन लोन देते है यह उनका एक बिज़नस है जिससे उनकी मोटी कमाई होती है।
और पढ़े:
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।