Bandhan Bank Personal Loan 2023 Quick Approval | बंधन बैंक पर्सनल लोन 2023

Rate this post

बंधन बैंक पर्सनल लोन, अप्लाई ऑनलाइन, जरुरी डॉक्यूमेंट, एलिजिबिलिटी, ईएमआई कैलकुलेटर, कस्टमर केयर, रिव्यु (Bandhan Bank Personal Loan, Apply Online, Required Document, Eligibility, EMI Calculator, Customer Care, Review)

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

बंधन बैंक पर्सनल लोन (Bandhan Bank Personal Loan)

₹15,00,000 तक Bandhan bank personal loan लें बिना कोलैटरल सिर्फ पैन कार्ड, फोटो, सैलरी स्लिप देकर, 60 महीने की आसान किश्त और 10.5% ब्याज दर

दोस्तों होली आने वाली है और इस खास मौके पर हमें कई काम शुरू करने होते है जिसके लिए काफी पैसो की जरुरत पड़ती है। एक आम आदमी के लिए एक बार में इतने पैसो का जुगाड़ करना मुश्किल होता है। ऐसे में आपके काम आ सकता है बंधन बैंक पर्सनल लोन। दोस्तों यह एक पर्सनल लोन है जिसके लिए आपको कोई भी चीज गिरवी रखने के जरुरत नहीं है। शादी, माकन बनाना, घूमने जाना या घर के लिए कोई सामान ख़रीदा जैसे जरूरतों को आप इस लोन से आसानी से पूरा कर सकते है। आज के ब्लॉग में  बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले इस सवाल का सठिक जवाब देने की कोशिश करूँगा। बंधन बैंक एक प्राइवेट बैंक है। बंधन बैंक पर्सनल लोन की जानकारी के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े।

बंधन बैंक पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन (Bandhan Bank Personal Loan Apply Online)

और बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलता है

Total time: 5 minutes

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

दोस्तों बंधन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बंधन बैंक के वेबसाइट पर जाएँ। और पर्सनल लोन सेक्शन में जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। एक फॉर्म ओपन होगा।

फॉर्म भरें

बंधन बैंक पर्सनल लोन फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, जिस जगह पर आप रहते है वोहाँ का पिनकोड डालें और अपना शहर चुने और फॉर्म को सबमिट करें।

बंधन बैंक एग्जीक्यूटिव आप से संपर्क करेंगे

इस फॉर्म को भरने के बाद बंधन बैंक के एग्जीक्यूटिव आप से संपर्क करेंगे और आपके जरुरत के बारे में आपसे जानकारी लेंगे इस दौरान आपका अगर कुछ भी सवाल हो तो आप उनसे पूछ सकते है। एग्जीक्यूटिव लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट कब दे सकते है वो डेट और पता पूछेंगे। यहाँ पर आपको अपना सही पता और जिस दिन आप सारे डॉक्यूमेंट दे पाएंगे वो दिन आपको तय करके बताना है।

डॉक्यूमेंट दें

पहले से तय डेट पर बैंक की तरफ से एक एग्जीक्यूटिव आप के पते पर आकर जरुरी डाक्यूमेंट्स चेक करेंगे और आप से ले कर जाएँगे।

प्रोसेस

डॉक्यूमेंट कलेक्ट होने के बाद आपके डॉक्यूमेंट, क्रेडिट स्कोर की जाँच बैंक द्वारा की जाती है और इसमें एक दो दिन का समय लग सकता है।

अप्रूवल

प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका लोन पास होता है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स (Bandhan Bank Personal Loan Documents)

  • आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ के तौर पर पैन, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार में से कोई दो आप दे सकते है।
  • आप का एक पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो की भी जरुरत पड़ती है जो बहुत पहले का न हो।
  • यदि आप नौकरी करते है तो पिछले तिन महीने की सैलरी स्लिप और पिछले एक साल का फॉर्म 16 की भी जरुरत होती है।
  • और अगर आप का कोई बिज़नस है तो पिछले दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट और प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट की जरुरत होती है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (Bandhan Bank Personal Loan Eligibility)

  • दोस्तों बंधन बैंक से पर्सनल लोन नौकरी करने वाले, बिज़नस करने वाले या बिज़नस करने वाले प्रोफेशनल को मिलता है।
  • अगर आप नौकरी करते है तो आप की उम्र कमसे कम 21 साल होनी चाहिए और अगर आप बिज़नस करते है तो आपकी उम्र कम से कम 23 साल होना जरुरी है। साथ ही लोन के किश्त चुकाने की आखरी तारीख में आप की उर्म 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • नौकरी या बिज़नस दोनों ही केस में आपके बैंक अकाउंट में महीने में कम से कम एक बार पैसा जमा होना भी जरुरी है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन माफ कैसे होता है (Bandhan Bank Personal Loan on Default)

दोस्तों हमारे देश में बैंक लोन माफ़ को लेकर कोई कानून नहीं है। ऐसे में अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लेते है तो लोन के साथ ही लोन का एक बिमा भी बैंक करवाती है किसी भी सूरत में अगर बैंक आप से लोन नहीं वसूल पाया तो उस बीमे से आपके बचे हुए लोन का पैसा वसूला जाता है। लोन जब भी आप लें तो यह सोच कर ही ले की किसी भी सूरत में आपको समय पर लोन चुकाना है नहीं तो भविष्य में कभी भी आपको लोन नहीं मिलेगा और ऊपर से क़ानूनी कार्यवाही का सामना भी करना पड़ेगा।

बंधन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Bandhan Bank Personal Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800-258-8181
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://bandhanbank.com/

बंधन बैंक पर्सनल लोन रिव्यु (Bandhan Bank Personal Loan Review)

दोस्तों इस ब्लॉग में आपने जाना बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें, दोस्तों बंधन बैंक एक नमी बैंक होने के साथ ही पुरे भारत में इसके ब्रांच है और यह बैंक प्रतिष्ठित तो है ही और RBI के गाइडलाइन में चलती है। जिसका मतलब आप बेफिर्क हो कर यहाँ से पर्सनल लोन ले सकते है। दोस्तों क्यों की लोन लेने पर आपको इसका ब्याज भी चुकाना होता है और आखिर में आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते है इसको पूरा करने के लिए आप लोन के ईएमआई के बराबर का एक SIP जरुर शुरू करे जबतक आपका लोन चल रहा है भले ही तबतक के लिए। इससे होने वाली प्रॉफिट लोन के कुल ब्याज के बराबर होगा और आपका फायदा भी हो जायेगा। उम्मीद है यह ब्लॉग से बंधन बैंक पर्सनल लोन के बारे में आप को जरुरी जानकारी मिली होगी, आपके किसी दोस्त या जानने वाले को भी अगर बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेना हो तो यह ब्लॉग शेयर करना न भूलें।

FAQ:

Bandhan bank personal loan के लिए कस्टमर केयर का कांटेक्ट नंबर क्या है?

दोस्तों बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कस्टमर केयर का कांटेक्ट नंबर है 18002588181 यह नंबर टोल फ्री है और 24×7 उपलव्ध होता है।

Bandhan bank personal loan के लिए मिनिमम सैलरी क्या है?

दोस्तों अगर आप नौकरी करते है तो बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम ₹15,000 होनी चाहिए और अगर आप बिज़नस करते है तो आप का महीने का इनकम कम से कम ₹25,000 होना जरुरी है।

क्या बंधन बैंक पर्सनल लोन देता है?

जी हां दोस्तों बंधन बैंक पर्सनल लोन देता है इस बारे में डिटेल में जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े।

बंधन बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

दोस्तों बंधन बैंक से आप 60 महीने तक के लिए लोन ले सकते है।

Bandhan bank personal loan के लिए ब्याज दर क्या है?

दोस्तों बंधन बैंक पर्सनल लोन पर 10.5% से लेकर 18% तक का ब्याज लगता है।

इन्हें भी जाने

2 thoughts on “Bandhan Bank Personal Loan 2023 Quick Approval | बंधन बैंक पर्सनल लोन 2023”

Leave a Comment