Bajaj FinServ Personal Loan 2023 Quick Approval | बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन 2023

Rate this post

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन, एलिजिबिलिटी, इंटरेस्ट रेट 2023, फोरक्लोजर चार्ज, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंट, अप्लाई ऑनलाइन, स्टेटस, कस्टमर केयर, स्टेटमेंट, लॉग इन, रिव्यु (Bajaj FinServ Personal Loan, Eligibility, Interest Rate 2023, Foreclosure Charge, Calculator, Document, Apply Online, Status, Customer Care, Statement, Login, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन (Bajaj FinServ Personal Loan)

₹25,00,000 रुपए तक का Bajaj FinServ personal loan लें 5 मिनट में बिना कोलैटरल सिर्फ पैन कार्ड, आधार कार्ड, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट से, आसान किश्तों में 5 साल में लोन चुकाएं, सालाना ब्याज 13% मात्र।

दोस्तों शादी, इलाज, मकान का कोई काम, लोन चुकाना जैसे कई काम होते है जिनके लिए हमें पैसो की जरुरत पड़ती है। ऐसी जरुरत तुरंत आती है और हमारे पास बचत के पैसे उतने है होते। ऐसे में हमें अपने किसी रिश्तेदार या परिचित से अगर उधार न मिले तो हमें लोन की जरुरत पड़ती है। आज के इस ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा की कैसे Bajaj finserv personal loan ले सकते है। इसका पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है और कोई गारेंटी की भी जरुरत नहीं होती।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (Bajaj FinServ Personal Loan Eligibility)

दोस्तों बजाज से लोन लेने के लिए आपको 6 शर्तें पूरी करनी होती है

  1. भारतीय नागरिकता
  2. उम्र 21 से 67 साल
  3. एम्.एन.सी., पब्लिक या प्राइवेट कंपनी में नौकरी
  4. कम से कम ₹25,000 की सैलरी
  5. 750 या उससे ज्यादा क्रेडिट स्कोर

यह शर्ते अगर आप पूरी करते है तो आपको बजाज से लोन मिल सकता है।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Bajaj FinServ Personal Loan Interest Rate 2023)

ब्याज दरसालाना 13% से शुरू
डॉक्यूमेंट चार्ज₹50
पेनल्टीEMI देने में देरी होने पर 2% से लेकर 4% प्रति माह
बाउंस चार्जचेक बाउंस होने पर ₹600 से ₹1200

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन फोरक्लोजर चार्ज (Bajaj FinServ Personal Loan Foreclosure Charge)

बजाज लोन अगर आप तय समय से पहले चुकाना चाहे तो इसका चार्ज है

टर्म लोन4% और टैक्स
फ्लेक्सी टर्म लोन4% और टैक्स
फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन4% और टैक्स

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन कैलकुलेटर (Bajaj FinServ Personal Loan Calculator)

दोस्तों बजाज फिनसर्व लोन का EMI

लोनब्याजसमयईएमआई
₹1,00,00013%24 महिना₹4754
₹1,00,00013%36 महिना₹3369
₹1,00,00013%48 महिना₹2683

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट (Bajaj FinServ Personal Loan Document)

बजाज फिनसर्व से लोन लेने के लिए 

  1. KYC documents में पैन, आधार, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक सरकारी आईडी,
  2. जिस कंपनी में आप काम करते है वोहा का आईडी कार्ड,
  3. पिछले दो महीने की सैलरी स्लिप
  4. जिस बैंक खाते में आपकी सैलरी आती है है उस खाते का पिछले तिन महीने का स्टेटमेंट

इन documents की जरुरत होती है।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन (Bajaj FinServ Personal Loan Apply Online)

बजाज से लोन कैसे ले? यह जानने के लिए निचे दिए गए जानकारी को देखे

Total time: 10 minutes

1. अप्लाई करें

बजाज फिनसर्व की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें।

2. जानकारी दें

कुछ डिटेल्स भरें और उसके बाद पुष्टि के लिए आपके मोबाइल में OTP आएगा जिसकी मदत से दिए गए जानकारी को वेरीफाई करें।

3. KYC दें

आपके KYC documents और इनकम की दें।

4. लोन चुने

इसके बाद आपको जितना लोन चाहिए वो चुने और एप्लीकेशन सबमिट करें

5. लोन approve

इसके बाद बजाज की और से आपके पास कॉल आयेगा और आगे की जानकारी दिजाएगी। इसके बाद लोन पास होने के 24 घंटे के अन्दर लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन स्टेटस (Bajaj FinServ Personal Loan Status)

दोस्तों  लोन के लिए अप्लाई करने के बाद जल्दी ही आपके पास बजाज की और से कॉल आता है। कॉल आने में अगर देरी हो तो आप अपने मोबाइल से अपना अकाउंट लॉग इन करके loan एप्लीकेशन स्टेटस जान सकते है। या तो अप्लाई करने के बाद जो आपको एप्लीकेशन नंबर मिलता है उसे बजाज के कस्टमर केयर पे बताएँगे तो भी आपको लोन के एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तों अप्लाई करने के बाद और बजाज की और से कॉल आने के बाद आपके लोन एप्लीकेशन को देकर बजाज कस्टमर केयर से लोन के स्टेटस के बारेमे जान सकते है। या एप्लीकेशन नंबर को ट्रैक करके बजाज के वेबसाइट से भी आप लोन के स्टेटस के बारेमे पता कर सकते है।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Bajaj FinServ Personal Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर+91 8698010101
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.bajajfinserv.in/

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन स्टेटमेंट (Bajaj FinServ Personal Loan Statement)

लोन स्टेटमेंट लेने के लिए आप 

  1. SOA लिख कर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9227564444 नंबर पर SMS कर सकते है,
  2. अपना अकाउंट लॉग इन करके चेक कर सकते है,
  3. किसी भी नजदीकी बजाज के ब्रांच ऑफिस में जाकर भी ले सकते है।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन लॉग इन (Bajaj FinServ Personal Loan Login)

दोस्तों बजाज फिनसर्व में लॉग इन करने के लिए बजाज की वेबसाइट  पर जाकर अपने कस्टमर आईडी और पासवर्ड की मदत से लॉग इन कर सकते है।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन रिव्यु (Bajaj FinServ Personal Loan Review)

दोस्तों अपने तुरंत पैसो की जरुरत को पूरा करने के लिए बजाज लोन एक अच्छा विकल्प है। इससे आपको जल्दी और काफी सस्ते ब्याज पर personal loan मिल जाता है। प्रोसेस ऑनलाइन है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से पूरा कर सकते है।

तो दोस्तों आज आपने बजाज फिनसर्व personal loan के बारेमे जाना, आपके मन में अगर इसे लेकर और भी कोई सवाल हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो अपने ऐसे किसी परिचित या दोस्तों से जरुर शेयर करें जिसे लोन की जरुरत है।

FAQ:

Q: How much personal loan can I get if my salary is 15000?

Ans: दोस्तों बजाज से personal लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम  ₹25000 होनी चाहिए। अगर आपकी सैलरी इससे कम है तो आप किसी और को साथ लेकर personal लोन ले सकते है। आप दोनों की कुल सैलरी कम से कम ₹25000 होनी चाहिए।

Q: How much loan I can get if my salary is 25000?

Ans: दोस्तों अगर आपकी सैलरी ₹25000 है तो आप ₹25,00,000 तक का लोन ले सकते है। लोन amount कई चीजो पर निर्भर करता है। आपको कितना लोन मिल सकता है इसके लिए आप बजाज की वेबसाइट में जाकर personal loan eligibility कैलकुलेटर देखें।

Q: What is the interest of 1 lakh in Bajaj FinServ?

Ans: दोस्तों बजाज personal loan का interest 13% से शुरू होता है। यह कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे आप कितने दिनों के लिए लोन ले रहे है, आपका सिबिल score क्या है, आप कौन से इलाके में रहेते है और भी कई चीजे है। सही ब्याज दर जानने के लिए बजाज के कस्टमर केयर से संपर्क करें।

Q: Who is eligible for a personal loan?

Ans: दोस्तों जिसकी सैलरी कम से कम ₹25000 है और सिबिल score कम से कम 750 है वो बजाज personal लोन ले सकता है।

Q: What is the EMI for a 3 lakhs personal loan

Ans: 3 लाख रूपए का 13% ब्याज के हिसाब से 24 महीने के लोन पर EMI ₹14,263 होगा।

इन्हें भी जाने

  1. आदित्य बिरला पर्सनल लोन कैसे लें?
  2. Tata capital ऐप से instant personal loan कैसे लें?
  3. Instamoney app से instant personal loan कैसे लें?
  4. Cashbus app से instant personal loan कैसे लें?

Leave a Comment