Bajaj Finserv Home Loan 2023 Quick Approval | बजाज फिनसर्व होम लोन 2023

Rate this post

बजाज फिनसर्व होम लोन, ब्याज दर 2023, डाक्यूमेंट्स, लॉग इन, कैलकुलेटर, कस्टमर केयर नंबर, एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन स्टेटस, प्रोसेसिंग फी, बैलेंस ट्रान्सफर, टॉप उप, स्टेटमेंट, अप्लाई, फोरक्लोजर, रिव्यु (Bajaj Finserv Home Loan, Interest Rate 2023, Log in, Documents, Calculator, Customer Care Number, Eligibility, Application Status, Processing Fee, Balance Transfer, Top Up, Statement, Apply, Foreclosure, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

टाटा कैपिटल टू व्हीलर लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन (Bajaj Finserv Home Loan)

यदि आप होम लोन लेने का प्लान कर रहे है तो बजाज फिनसर्व आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहाँ आपको सस्ते ब्याज पर लम्बे अवधि के लिए होम लोन मिलता है साथ ही लोन टॉप उप और बैलेंस ट्रान्सफर की भी व्यवस्था है। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

इंडसइंड बैंक टू व्हीलर लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन ब्याज दर 2023 (Bajaj Finserv Home Loan Interest Rate 2023)

ब्याज का प्रकारफ्लोटिंग
नौकरी करने वालों के लिए ब्याज7.7% से 14%
बिजनेस करने वालों के लिए ब्याज दर7.95% से 14%

एलएंडटी टू व्हीलर लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन डाक्यूमेंट्स (Bajaj Finserv Home Loan Documents)

दस्ताबेजनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
केव्हाईसी डॉक्यूमेंटपासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्डपासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड
इनकम प्रूफपिछले दो महीने का सैलरी स्लिप, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
बिजनेस प्रूफ 5 साल का

आईडीऍफ़सी फर्स्ट बैंक टू व्हीलर लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन लॉग इन (Bajaj Finserv Home Loan Login)

बजाज फिनसर्व होम लोन लॉग इन करके के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाकर कस्टमर पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है।

एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन कैलकुलेटर (Bajaj Finserv Home Loan Calculator)

बजाज फिनसर्व होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इन्स्तेमाल कर सकते है। इसे आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी लोन का ईएमआई आसानी से कैलकुलेट कर सकते है।

आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन कस्टमर केयर नंबर (Bajaj Finserv Home Loan Customer Care Number)

कांटेक्ट नंबर+91 8698010101
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.bajajfinserv.in/

बजाज फाइनेंस बाइक लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन एलिजिबिलिटी (Bajaj Finserv Home Loan Eligibility)

एलिजिबिलिटीनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
नागरिकताभारतीयभारतीय
उम्र23 से 62 साल25 से 70 साल
अनुभव3 साल नौकरी का5 साल बिजनेस का
क्रेडिट स्कोर750 या उससे ज्यादा750 या उससे ज्यादा
नुन्य्तम इनकम25,000 से 30,000 रूपए प्रतिमाहसालाना बिजनेस से इनकम 4,00,000 रूपए

एचडीएफसी टू व्हीलर लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस (Bajaj Finserv Home Loan Application Status)

जब आप बजाज फिनसर्व होम लोन के अप्लाई करते है तब आपको एक लोन एप्लीकेशन नंबर मिलता है। इस नंबर की मदत से आप कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते है।

एसबीआई टू व्हीलर लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन प्रोसेसिंग फी (Bajaj Finserv Home Loan Processing Fee)

लोन का प्रकारप्रोसेसिंग फी
होम लोन बैलेंस ट्रान्सफरअधिकतम 7%
होम लोन0.5%

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर (Bajaj Finserv Home Loan Balance Transfer)

यदि आपका पहले से होम लोन चल रहा है जिसका ईएमआई देते हुए आपको एक साल से ज्य्यादा हो गया है और ब्याज बजाज फिनसर्व से ज्यादा है ऐसे में आप अपना होम लोन का बैलेंस ट्रान्सफर करवा सकते है। जिसकी शर्ते कुछ इस प्रकार है

ब्याज दर (नौकरी करने वालों के लिए)7.75%
ब्याज दर (बिजनेस करने वालों के लिए)8.35%
प्रोसेसिंग फी7%
अधिकतम लोन अवधि30 साल
अधिकतम लोन5 करोड़

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन टॉप उप (Bajaj Finserv Home Loan Top Up)

यदि आपका बजाज फिनसर्व में होम लोन चल रहा है और आपको और लोन की आवश्यकता है तो सस्ते ब्याज पर  टॉप उप लोन मिलजाता है, इसक ब्याज निम्न रूप है

ब्याज का प्रकारफ्लोटिंग
नौकरी करने वालों के लिए ब्याज8.65% से 15%
बिजनेस करने वालों के लिए ब्याज8.65% से 15%

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन स्टेटमेंट (Bajaj Finserv Home Loan Statement)

  1. ई-स्टेटमेंट : के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता है।
  2. ऑफलाइन : बजाज फिनसर्व के किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर आप स्टेटमेंट की कॉपी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए 50 रूपए चार्ज देने होंगे।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन अप्लाई (Bajaj Finserv Home Loan Apply)

  1. ऑनलाइन: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ साधारण जानकारी देकर आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसमें आगे का प्रोसेस पूरा करने के लिए आपके पास फ़ोन आएगा।
  2. ऑफलाइन: इसके लिए नजदीकी बजाज फिनसर्व के ब्रांच में जाकर फॉर्म भरके आवेदन करना होता है।

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन फोरक्लोजर (Bajaj Finserv Home Loan Foreclosure)

यदि आप समय से पहले होम लोन चुकाना चाहे या कुछ ईएमआई अग्रिम जमा करवाना चाहे तो आपको ब्याज में बचत होती है। इसकी शर्ते कुछ इस प्रकार है

लोन का प्रकारफोरक्लोजर चार्ज
होम लोन बैलेंस ट्रान्सफरशून्य
होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर टॉप उपशून्य
होम लोन (फ्लोटिंग इंटरेस्ट)शून्य
होम लोन टॉप उप (फ्लोटिंग इंटरेस्ट)शून्य
नुम्य्तम प्रीपेमेंट अमाउंटईएमआई का तिन गुणा

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन रिव्यु (Bajaj Finserv Home Loan Review)

होम लोन के लिए बजाज फिनसर्व एक अच्छा आप्शन है। क्यों की होम लोन लम्बे अवधि के लिए और ज्यादा अमाउंट का होता है ऐसे में कुछ चीजो का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। जैसे लोन लेने से पहले एक से ज्यादा जगह अप्लाई करें और जहाँ से सस्ते ब्याज पर लोन मिले वोहीं से लें। हमेशा फ्लोटिंग इंटरेस्ट पर ही होम लोन लें। समय समय पर प्रीपेमेंट जरुर करने इससे आपका लोन जल्दी पूरा हो जायेगा और ब्याज भी कम देना पड़ेगा। इसके साथ ही होम लोन सब्सिडी का फायदा भी जरुर लें। होम लोन में मकान कोलैटरल होता है, लोन पूरा होने के बाद इसका पूरा मालिकाना हक आपका होता है।

Bajaj Finserv Home Loan

एक्सिस बैंक कार लोन

FAQ:

Q: How much home loan can I get on 35000 salary? (35,000 की सैलरी में कितना लोन मिलेगा?)

Ans: 25 लाख तक का होम लोन मिल सकता है 7% ब्याज और 25 साल की अवधि के लिए।

Q: What is the EMI for 10 lakhs home loan? (10 लाख के होम लोन के लिए ईएमआई कितना होगा?)

Ans: 7,000 रूपए यदि ब्याज दर 7% और लोन की अवधि 25 साल हो।

Q: What is the EMI for 30 lakhs home loan for 20 years?  (30 लाख का लोन 20 साल के लिए लेने पर ईएमआई कितना होगा?)

Ans: 23,000 रूपए यदि ब्याज दर 7% है।

Q: Which bank is best for home loans? (होम लोन के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?)

Ans: होम लोन के सबसे अच्छा सरकारी बैंक, उसके बाद प्राइवेट बैंक और फिर एनबीऍफ़सी होते है।

Q: If my EMI date comes on Sunday what happen in Bajaj housing finance? (यदि मेरे ईएमआई का डेट सन्डे में हुआ तब क्या होगा?)

Ans: ऐसे में अगले दिन आपका ईएमआई ऑटो डेबिट होगा।

Q: Can you help me I was lost money online apply home loan for Bajaj Finserv company? (बजाज फिनसर्व होम लोन अप्लाई करते वक्त मैंने पैसे गवाए क्या आप मेरी मदत कर पाएंगे?)

Ans: इसके लिए सबसे पहले बजाज फिनसर्व से उसके बाद जिस बैंक से आपका पेमेंट कटा है वोहाँ संपर्क करें। फिरभी यदि आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायें।

Q: How to check service request of Bajaj housing finance? (बजाज हाउसिंग फाइनेंस सर्विस रिक्वेस्ट कैसे चेक करें?)

Ans: इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट या एप पर जाकर अपना अकाउंट लॉग इन करें।

Q: Moratorium is not given by Bajaj housing finance, now what to do, I am not able to pay EMI? (बैंक मोरेटोरियम नहीं दे रहा है, मै ईएमआई नहीं दे पारहा हूँ, अब क्या होगा?)

Ans: यदि आप बैंक का पैसा समय पर नहीं दे पाए तो बैंक आपके प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा। एक बार बैंक से बात करके देख यदि लोन की अवधि बढ़ाकर ईएमआई कम हो सकें।

Q: Which one is more secure for home loan Yes Bank or Bajaj housing finance? (होम लोन में येस बैंक या बजाज हाउसिंग फाइनेंस कौनसा ज्यादा सुरक्षित है?)

Ans: बजाज एक एनबीऍफ़सी है और येस बैंक एक बैंक है। दोनों ही आरबीआई के गाइड लाइन से चलते है। दोनों ही सुरक्षित है। ब्याज के मामले में दोनों में कुछ फर्क हो सकता है।

Q: Bajaj housing finance not issuing NOC and loan closure letter post multiple follow up what to do? (बजाज हाउसिंग फाइनेंस एनओसी और लोन क्लोजर लैटर नहीं दे रहा है क्या करु?)

Ans: संसथान से बात करें ऐसा तभी होता है जब आपका कुछ पेमेंट बकाया हो।

Q: If my salary is 9256 do I get a house loan in Bajaj Finserv? (9256 रूपए सैलरी में क्या मुझे बजाज फिनसर्व होम लोन मिलेगा?)

Ans: नहीं मिलेगा, बजाज फिनसर्व से लोन लेने के लिए आपकी मिनिमम सैलरी 25,000 रूपए होना जरुरी है।

Q: Bajaj Finserv bank take the sign on Power of Attorney for home loan process is it any risk there? (होम लोन प्रोसेस के दौरान बजाज फिनसर्व ने पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी पर sign करवाया है क्या इसमें कोई रिस्क है?)

Ans: इसमें कोई रिस्क नहीं है।

और पढ़े:

  1. आदित्य बिरला होम लोन
  2. सिटीबैंक होम लोन
  3. श्रीराम फाइनेंस टू व्हीलर लोन
  4. केनरा बैंक टू व्हीलर लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment