Bajaj Finance Bike Loan 2023 Quick Approval | बजाज फाइनेंस बाइक लोन 2023

4.5/5 - (2 votes)

बजाज फाइनेंस बाइक लोन, ब्याज दर 2023, पात्रता, जरुरी दस्ताबेज, स्टेटस, डिटेल, लॉग इन, पेमेंट, ईएमआई कैलकुलेटर, चेक, एनओसी, स्टेटमेंट, पुराना बाइक लोन, कांटेक्ट नंबर, कस्टमर केयर, रिव्यु (Bajaj Finance Bike Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Required Documents, Status, Details, Login, Payment, EMI Calculator, Check, NOC, Statement, Second Hand Bank, Contact Number, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन (Bajaj Finance Bike Loan)

नई या पुरानी बाइक लोन के क्षेत्र में बजाज फाइनेंस एक अग्रणी संसथान है। भारत के लगभग हर बाइक डीलर बजाज फाइनेंस से जुड़ा हुआ है। इसीलिए बजाज फाइनेंस से तुरंत और सस्ते ब्याज पर बाइक के लिए लोन मिलता है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन ब्याज दर 2023 (Bajaj Finance Bike Loan Interest Rate 2023)

ब्याज दरब्याज
ब्याज दर11.20% से शुरू

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन पात्रता (Bajaj Finance Bike Loan Eligibility)

पात्रता की शर्तेंपात्रता
नुन्य्तम उम्र21 साल
अधिकतम उम्र65 साल
एक ही स्थान पर निवासकम से कम 1 साल
लैंड लाइन नंबरघर पर या ऑफिस में
निरंतर नौकरी या बिजनेसकम से कम 1 साल
क्रेडिट स्कोरकम से कम 750 या उससे ज्यादा

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन जरुरी दस्ताबेज (Bajaj Finance Bike Loan Required Documents)

दस्ताबेज का प्रकारदस्ताबेज
आइडेंटिटी प्रूफआधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफराशन कार्ड, गैस कनेक्शन, बिजली या पानी का बिल, रेंट अग्रीमेंट, पासपोर्ट
इनकम प्रूफसैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न आदि

एक्सिस बैंक कार लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन स्टेटस (Bajaj Finance Bike Loan Status)

बजाज फाइनेंस बाइक लोन का स्टेटस तिन तरह से पता कर सकते है

  1. मिस्ड कॉल के माध्यम से: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9717752222 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने लोन का स्टेटस जान सकते है।
  2. वेबसाइट के माध्यम से: बजाज फाइनेंस के आधिकारिक वेबसाइट में अपनी जानकारी देकर लोन का स्टेटस पता किया जा सकता है।
  3. कस्टमर केयर के माध्यम से: बजाज फाइनेंस के वेबसाइट में कस्टमर केयर आप्शन पर जाकर या कस्टमर केयर को ईमेल करके भी आप अपने लोन का स्टेटस पता कर सकते है।

पीएनबी कार लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन डिटेल (Bajaj Finance Bike Loan Details)

विशेषताओं के प्रकारविशेषताएं
अधिकतम फाइनेंस100%
लोन अवधि1 से लेकर 3 साल

एसबीआई कार लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन लॉग इन (Bajaj Finance Bike Loan Login)

बजाज फाइनेंस बाइक लोन लॉग इन करने के लिए बजाज फाइनेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या अपने मोबाइल पर बजाज फाइनेंस का एप डाउनलोड करें।

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन पेमेंट (Bajaj Finance Bike Loan Payment)

बजाज फाइनेंस से लोन लेते समय ECS या NACH फॉर्म भरना होता है जिससे आपके अकाउंट से तय तारिख में ईएमआई का पेमेंट हो जाता है। किसी भी करण से यदि आप अलग से पेमेंट करना चाहे तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Bajaj Finance Bike Loan EMI Calculator)

बजाज फाइनेंस बाइक लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर की मदत ले सकते है। इसमें अपनी जरुरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन चेक (Bajaj Finance Bike Loan Check)

बजाज फाइनेंस बाइक लोन चेक करने के लिए

  1. 9717752222 नंबर पर मिस्ड कॉल की मदत से,
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या
  3. कस्टमर केयर से कॉल या ईमेल के माध्यम से जानकारी से सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन एनओसी (Bajaj Finance Bike Loan NOC)

क्यों की बाइक लोन में बाइक कोलैटरल के रूप में रहता है ऐसे में बजाज फाइनेंस बाइक लोन पूरा होने के बाद अपना लोन अकाउंट लॉग इन करके एनओसी सर्टिफिकेट की कॉपी प्राप्त कर सकते है। लोन पर बाइक लेते समय रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में बजाज फाइनेंस का भी नाम होता है जिसे हटाने के लिए एनओसी की जरुरत होती है।

पीएनबी बिजनेस लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन स्टेटमेंट (Bajaj Finance Bike Loan Statement)

बजाज फाइनेंस बाइक लोन स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए लोन अकाउंट को लॉग इन करना होता है। यहाँ से आप ई स्टेटमेंट डाउनलोड कर पाएंगे। जिसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है। यह स्टेटमेंट नजदीकी बजाज फाइनेंस के ऑफिस से भी प्राप्त कर सकत एही जिसके लिए कुछ चार्ज देना होता है।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन पुराना बाइक लोन (Bajaj Finance Second Hand Bike Loan)

सेकंड हैण्ड बाइक लोन पर लेने के लिए बाइक डीलर से प्रोफोर्मा इनवॉइस, बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के कॉपी लेकर बजाज फाइनेंस के कस्टमर केयर से संपर्क करें। बाइक दे डॉक्यूमेंट की जाँच करके बजाज फाइनेंस आपको लोन ऑफर करता है।

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन कांटेक्ट नंबर (Bajaj Finance Bike Loan Contact Number)

बजाज फाइनेंस के अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग कांटेक्ट नंबर है। लिस्ट चेक करने के लिए बजाज फाइनेंस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

एसबीआई बिजनेस लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन कस्टमर केयर (Bajaj Finance Bike Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर97177 52222
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.bajajautofinance.com/

एचडीएफसी बिजनेस लोन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन (Bajaj Finance Bike Loan Review)

बजाज फाइनेंस के ऑफिस हर कहीं पर है और यहाँ से आपको आसानी से बाइक के लिए लोन मिल जाता है। क्यों की बाइक लोन का ब्याज दर बाकि लोन के मुकाबले ज्यादा होता है ऐसे में कुछ चीजो का धयान रखना जरुरी है। जैसे डाउन पेमेंट ज्यादा से ज्यादा दें। कम अवधि के लिए लोन लें। यदि संभव हो तो प्री पेमेंट करें।

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

Bajaj Finance Bike Loan

इंडसइंड बैंक होम लोन

FAQ:

Q: क्या मैं बजाज ईएमआई से बाइक खरीद सकता हूँ? (Can I buy bike on Bajaj EMI?)

Ans: हाँ।

Q: बाइक लोन के लिए सबसे अच्छा बैंक कौनसा है? (Which loan is best for bike loan?)

Ans: जहाँ से आपको सस्ते ब्याज पर लोन मिले।

Q: बाइक ईएमआई पर लेने के लिए ब्याज दर क्या है? (What is the rate of interest for EMI in bike?)

Ans: 11.20% से शुरू।

Q: बजाज फाइनेंस टू व्हीलर लोन का स्टेटस कैसे चेक करें? (How can I check my 2 wheeler loan status in Bajaj Finance?)

Ans: मिस्ड कॉल, वेबसाइट या कस्टमर केयर को कॉल करके स्टेटस चेक किया जासकता है।

Q: बाइक पर लोन कैसे लिया जाता है?

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होता है।

Q: मोटरसाइकिल पर लोन कितना मिलता है?

Ans: 100% तक का लोन मिल सकता है।

Q: बाइक फाइनेंस में क्या क्या लगता है?

Ans: आइडेंटिटी, एड्रेस और इनकम प्रूफ।

Q: बाइक की किस्त कैसे चेक करें कितनी बाकी है?

Ans: वेबसाइट या एप पर अपना अकाउंट लॉग इन करके या नजदीकी ब्रांच ऑफिस में जाकर बकाया लोन के बारे में पता कर सकते है।

और पढ़े:

  1. एचडीएफसी टू व्हीलर लोन
  2. एसबीआई टू व्हीलर लोन
  3. कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन
  4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन

Leave a Comment