एक्सिस पर्सनल लोन, अप्लाई ऑनलाइन, डॉक्यूमेंट, कैलकुलेटर, एलिजिबिलिटी, इंटरेस्ट रेट 2023, कस्टमर केयर, स्टेटस, लॉग इन, पेमेंट, स्टेटमेंट, रिव्यु (Axis Personal Loan, Apply Online, Document, Calculator, Eligibility, Interest Rate 2023, Customer Care, Status, Login, Statement, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
एक्सिस पर्सनल लोन (Axis Personal Loan)
₹15,00,000 रूपए तक का axis personal loan लें ऑनलाइन बिना कोलैटरल सिर्फ आईडी प्रूफ, सैलरी स्लिप और निवास प्रमाण पत्र देकर, सिर्फ 10.49% ब्याज दर पर, पांच साल में आसान किश्तों में चुकाए।
दोस्तों शादी, घरके लिए कोई सामान खरीदना या किसी ज्यादा ब्याज वाले लोन को चुकाने के लिए सस्ते ब्याज पर आपको Axis personal loan मिलता है। एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है। आज मै आपको बताऊंगा एक्सिस पर्सनल लोन कैसे ले और या आपको यह लोन लेना चाहिए और अगर आपने लोन ले लिया है या लेने का मन बना चुके है तो इसे आसानी से कैसे चुकाएं।
एक्सिस पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन (Axis Personal Loan Apply Online)
दोस्तों कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप Axis personal loan ले सकते है।
Total time: 10 minutes
मोबाइल app डाउनलोड करें
दोस्तों अगर पहले से आपका एक्सिस बैंक में अकाउंट है तो आप एक्सिस मोबाइल app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने आपके netbanking के आईडी पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है। अगर आप नये है तो भी आप एक्सिस ऐप को डाउनलोड करके अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड create करके इस app को इस्तेमाल कर सकते है।
KYC documents दें
app में personal लोन के section में जाकर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। साथ ही KYC documents जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण के किये एक आईडी और प्रोसेसिंग फी के लिए एक चेक देना है और लोन के लिए अप्लाई करना है।
लोन एप्रूव्ड
इसके बाद एक्सिस बैंक की और से आपके documents की जांच होती है और आपका लोन पास किया जाता है। लोन पास होने की जानकारी आपको app में notification और sms के द्वारा मिलता है। इसके बाद आपको लोन अग्रीमेंट sign करना होता है और EMI के लिए स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन या ECS फॉर्म भरना होता है और आपके लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है। वैसे तो एह पूरा प्रोसेस बहुत जल्दी हो जाता है लेकिन इसमें 30 दिन तक का समय भी लग सकता है।
एक्सिस पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट (Axis Personal Loan Document)
- उर्म और नागरिकता प्रमाण: इसमें आप आधार, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे documents दे सकते है।
- यह लोन सिर्फ नौकरी वालो को ही मिलता है इसी लिए पिछले दो महीने का सैलरी स्लिप और जिस बैंक खाते में आपकी सैलरी आती है उस खाते का स्टेटमेंट।
- एप्लीकेशन फॉर्म।
एक्सिस personal loan लेने के लिए यह सब documents की जरुरत पड़ती है।
एक्सिस पर्सनल लोन कैलकुलेटर (Axis Personal Loan Calculator)
एक, दो और तिन साल के लिए एक लाख रूपए का लोन लेने पर EMI कुछ ऐसा होगा।
लोन | ब्याज | समय | ईएमआई |
₹1,00,000 | 10.49% | 12 महिना | ₹8,814 |
₹1,00,000 | 10.49% | 24 महिना | ₹4,637 |
₹1,00,000 | 10.49% | 36 महिना | ₹3,250 |
आप की जरुर के हिसाब से आप अपना EMI चेक करने के लिए एक्सिस बैंक के वेबसाइट में जाकर personal loan कैलकुलेटर में चेक कर सकते है।
एक्सिस पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (Axis Personal Loan Eligibility)
- सरकारी या प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी
- उम्र 21 से 60 साल
- कम से कम 15,000 रूपए तक की सैलरी
यह तिन होने पर आप एक्सिस बैंक से personal loan ले सकते है।
एक्सिस पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Axis Personal Loan Interest Rate 2023)
एक्सिस बैंक personal loan का ब्याज 12% से 21% तक का है। ये आप के इनकम, क्रेडिट रेटिंग, कितना लोन ले रहे है और कितने दिनों के लिए ले रहे है उसपर निर्भर करता है।
एक्सिस पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Axis Personal Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1 – 860 – 419 – 5555, 1 – 860 – 500- 5555, 1 – 800 – 419 – 5577, 1 – 860 – 500 – 4971 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
वेबसाइट | https://www.axisbank.com/ |
एक्सिस पर्सनल लोन स्टेटस (Axis Personal Loan Status)
दोस्तों जब भी आप एक्सिस बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलता है। इसकी मदद से आप आपने लोन एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते है। एप्लीकेशन नंबर कस्टमर केयर पे कॉल करके देने पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी या app पर भी लॉग इन करके चेक कर सकते है। अगर आपका लोन चल रहा है तो उसकी जानकारी के लिए आप को लोन के साथ एक लोन अकाउंट नंबर मिलता है उस नंबर को कस्टमर केयर में कॉल करके बताने पर उस लोन से संवंधित जानकारी मिलजाएगी या app लॉग इन करके लोन अकाउंट section में जाकर भी आप अपने लोन के बारे में जानकारी ले सकते है।
एक्सिस पर्सनल लोन लॉग इन (Axis Personal Loan Log In)
दोस्तों अगर पहले से आपका एक्सिस बैंक का खाता है तो उसके netbanking आईडी पासवर्ड या लोन लेते समय आपने जो आईडी पासवर्ड बनाया था उससे एक्सिस के वेबसाइट या मोबाइल app में जाकर लॉग इन कर सकते है।
एक्सिस पर्सनल लोन पेमेंट (Axis Personal Loan Payment)
दोस्तों एक्सिस personal loan का पेमेंट आप अपने बैंक खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से करवा सकते है इसके लिए आपको e-mandate देना होता है। इसे शुरू करवाने के लिए आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर या नजदीकी एक्सिस ब्रांच की मदत ले सकते है।
एक्सिस पर्सनल लोन स्टेटमेंट (Axis Personal Loan Statement)
इसके लिए आप एक्सिस बैंक का मोबाइल app लॉग इन कर सकते है या बैंक की वेबसाइट में जाकर लॉग इन करके personal लोन अकाउंट section में जाकर लोन स्टेटमेंट देख सकते है और इसे डाउनलोड कर सकते है। अगर आप यह दोनों चीजे न कर पाए तो नजदीकी एक्सिस ब्रांच में जाकर भी लोन स्टेटमेंट ले सकते है।
एक्सिस पर्सनल लोन रिव्यु (Axis Personal Loan Review)
दोस्तों शादी, घर के लिए कोई सामान खरीदना, मकान का काम करवाना, अपने बिज़नस के खर्चे जैसे तुरंत जरुरत को पूरा करने के लिए एक्सिस पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प है। क्यों की यह एक उनसिक्योर्ड लोन है ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरुरी है। इसमें एक तो ब्याज काफी कम है और कोई भी हिडन चार्जेज नहीं है साथ है एक्सिस एक प्रतिष्ठित बैंक है जिसकी शाखा लग भग हर शहर या कसबे में उपलव्ध है।
FAQ:
Q: Is Axis Bank good for personal loans?
Ans: जी हां दोंस्तो एक्सिस बैंक का personal loan एक अच्छा आप्शन है। क्यों की एक्सिस एक प्रतिष्ठित बैंक है जो लग भग हर शहर या कसबे में है, और इनका ब्याज दर औरो के मुकाबले काफी कम है।
Q: What is the minimum loan amount in Axis Bank?
Ans: दोस्तों एक्सिस बैंक से कम से कम ₹50,000 तक का लोन मिलता है।
Q: How much personal loan can I get if my salary is 15000?
Ans: दोस्तों आप एक्सिस बैंक से ₹15,00,000 तक का लोन ले सकते है। आपके प्रोफाइल के हिसाब से आपको लोन मिलता है। निश्चित होने के लिए एक्सिस बैंक की वेबसाइट में जाकर eligibility चेक करें या नजदीकी एक्सिस ब्रांच में संपर्क करें।
Q: How much loan can I get on 22000 salaries?
Ans: दोस्तों एक्सिस बैंक से आपको ₹50,000 से लेकर ₹15,00,000 तक का personal loan मिल सकता है। क्यों की यह लोन कई चीजो पर निर्भर करता है इसी लिए निश्चित होने के लिए एक्सिस बैंक की वेबसाइट में eligibility चेक करें या नजदीकी एक्सिस ब्रांच में संपर्क करें।
तो दोस्तों आज आपने जाना एक्सिस बैंक से personal लोन कैसे ले इसके बारेमे, इस संवंध में अगर आपका और भी कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आपके किसी जानकर या परिचित को भी अगर लोन की जरुरत हो तो इस ब्लॉग को अवश्य शेयर करें।