एक्सिस बैंक होम लोन, इंटरेस्ट रेट 2023, ईएमआई कालुलाटर, एलिजिबिलिटी, प्रोसेसिंग फी, डाउनपेमेंट, कस्टमर केयर, लॉग इन, स्टेटस, प्रोसेस, एप, डाक्यूमेंट्स, स्टेटमेंट, पेमेंट, ट्रान्सफर, रिव्यु (Axis Bank Home Loan, Interest Rate 2023, Calculator, Eligibility, Processing Fee, Down payment, Customer Care, Login, Status, Process, App, Documents, Statement, Payment, Transfer, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
एक्सिस बैंक होम लोन (Axis Bank Home Loan)
नुन्य्तम लोन अमाउंट | 3 लाख |
अधिकतम लोन अमाउंट | 5 करोड़ |
एक्सिस बैंक होम लोन ब्याज दर 2023 (Axis Bank Home Loan Interest Rate 2023)
ब्याज दर के प्रकार | नौकरी करने वालों के लिए ब्याज | बिजनेस करने वालों के लिए ब्याज |
फ्लोटिंग | 8.10% से 8.45% | 8.20% से 8.55% |
फिक्स्ड | 14% | 14% |
एक्सिस बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Axis Bank Home Loan EMI Calculator)
एक्सिस बैंक होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इन्स्तेमाल कर सकते है। इसे आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी लोन का ईएमआई आसानी से कैलकुलेट कर सकते है।
एक्सिस बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी (Axis Bank Home Loan Eligibility)
एलिजिबिलिटी | नौकरी करने वालों के लिए | प्रोफेशनल के लिए | बिजनेस करने वालों के लिए |
उम्र | 21 से 60 साल | 21 से 65 साल | 21 से 65 साल |
एक्सिस बैंक होम लोन डाउनपेमेंट (Axis Bank Home Loan Downpayment)
लोन अमाउंट | डाउनपमेंट |
30 लाख तक | 10% |
30 से 75 लाख तक | 20% |
75 लाख से ज्यादा | 25% |
एक्सिस बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फी (Axis Bank Home Loan Processing Fee)
प्रोसेसिंग फी | लोन अमाउंट का 1% या कम से कम 10,000 रूपए |
एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर (Axis Bank Home Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1 – 860 – 419 – 5555, 1 – 860 – 500- 5555, 1 – 800 – 419 – 5577, 1 – 860 – 500 – 4971 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
वेबसाइट | https://www.axisbank.com/ |
एक्सिस बैंक होम लोन लॉग इन (Axis Bank Home Loan Login)
एक्सिस बैंक होम लोन लॉग इन करके के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपने नेटबैंकिंग के माध्यम से लॉग इन कर सकते है। यदि आपकाएक्सिस बैंक में खात्त नहीं है तो आप ईमेल के माध्यम से या ब्रांच से या कस्टमर केयर से अपने लोन की जानकारी ले सकते है।
एक्सिस बैंक होम लोन स्टेटस (Axis Bank Home Loan Status)
एक्सिस बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने के बाद स्टेटस की जानकारी के लिए कस्टमर केयर को कॉल करके अपना लोन एप्लीकेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मदत से स्टेटस पता कर सकते है।
एक्सिस बैंक होम लोन प्रोसेस (Axis Bank Home Loan Process)
- ऑनलाइन: बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लोन के लिए आवेदन करें। आगे के प्रोसेस के लिए बैंक के एग्जीक्यूटिव आपको गाइड करेंगे।
- ऑफलाइन: किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरके भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने के बाद 30 दिन के अन्दर बैंक आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन और प्रॉपर्टी की टेक्निकल वेरिफिकेशन पूरा करता है और आपको लोन का फाइनल ऑफर देता है।
एक्सिस बैंक होम लोन एप (Axis Bank Home Loan App)
एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए ही एक्सिस बैंक का मोबाइल एप है जिसे आप अपने मोबाइल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है
एक्सिस बैंक होम लोन डाक्यूमेंट्स (Axis Bank Home Loan Documents)
डॉक्यूमेंट टाइप | डॉक्यूमेंट |
जरुरी डॉक्यूमेंट | फॉर्म, पैन कार्ड |
आइडेंटिटी प्रूफ | वोटर कार्ड, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि |
एड्रेस प्रूफ | आधार कार्ड, बिजली या पानी का बिल, वोटर कार्ड आदि |
सिग्नेचर प्रूफ | पासपोर्ट, पैन या बैंक वेरीफीकेसन |
इनकम प्रूफ | सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट |
एक्सिस बैंक होम लोन स्टेटमेंट (Axis Bank Home Loan Statement)
- ऑनलाइन : एक्सिस बैंक होम लोन का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अपने netbanking की मदत से एक्सिस बैंक लॉग इन करें। और लोन अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करें।
- ऑफलाइन : एक्सिस बैंक के किसी भी नजदीकी ब्रांच से अपना स्टेटमेंट प्राप्त करें।
एक्सिस बैंक होम लोन पेमेंट (Axis Bank Home Loan Payment)
- लोन लेते समय आपने जो स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन दिया है उसी के माध्यम से तय डेट में ईएमआई का पेमेंट आपके बैंक खाते से कट जाता है।
- किसी और तरह के पेमेंट जैसे प्रीपेमेंट आदि के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना लोन अकाउंट नंबर देकर पेमेंट कर सकते है।
एक्सिस बैंक होम लोन ट्रान्सफर (Axis Bank Home Loan Transfer)
पहले से चल रहे होम लोन को आप एक्सिस बैंक में या एक्सिस बैंक से किसी दुसरे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है, इसकी शर्ते इस प्रकार है
- लोन की अवधि 1 साल से ज्यादा होना चाहिए,
- कोई भी पेमेंट लेट या बाकि नहीं होना चाहिए,
- उधार देने वाले बैंक या संसथान से एनओसी।
एक्सिस बैंक होम लोन रिव्यु (Axis Bank Home Loan Review)
होम लोन के लिए एक्सिस बैंक एक अच्छा आप्शन है। एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है। होम लोन लेने से पहले कुछ चीजो का यदि आप ध्यान रखेंगे तो आपके पैसो की कफी बचत हो सकती है। जैसे हमेशा फ्लोटिंग इंटरेस्ट पर लोन लें, कम अवधि के लिए लोन लें, समय समय पर प्रीपेमेंट करें। इसके साथ ही होम लोन में सब्सिडी भी मिलता है जिसका फायदा भी जरुर लें। होम लोन में मकान कोलैटरल के रूप में रहता है, लोन पूरा होने के बाद इसका मालिकाना हक पूरी तरह से आपका होता है।
FAQ:
Q: What is the EMI for 20 lakhs home loan? (20 लाख के होम लोन का ईएमआई कितना होगा?)
Ans: 14,000 यदि आप 30 साल के लिए 8% ब्याज पर लोन लेते है।
Q: What is the rate of interest on home loan in Axis Bank? (एक्सिस बैंक होम लोन का ब्याज दर क्या है?)
Ans: 8.2% से 14% तक।
Q: Can I get home loan with 15000 salary? (15,000 की सैलरी में क्या होम लोन मिलेगा?)
Ans: जी हां आप बिलकुल होम लोन ले सकते है।
Q: What is the EMI for 30 lakhs home loan for 20 years? (30 लाख का लोन 20 साल के लेने पर ईएमआई कितना होगा?)
Ans: 25,000 रूपए होगा यदि ब्याज दर 8% है।
Q: If I apply for home loan in Axis Bank within how many days I will get sanction letter? (एक्सिस बैंक होम लोन का अप्रूवल लैटर कितने दिनों में मिलता है?)
Ans: पुरे प्रोसेस में दो हफ्ते से 30 दिन तक का समय लग सकता है।
Q: Axis Bank provide home loan for landowners flats under construction? (क्या एक्सिस बैंक अंडर कंस्ट्रक्शन मकान के लिए लोन मिलता है?)
Ans: जी हाँ मिलता है।
Q: Home loan transfer Axis Bank to mahabank? (एक्सिस बैंक से होम लोन ट्रान्सफर कैसे करें?)
Ans: इसके लिए इस लेख में दिए गए ट्रान्सफर प्रोसेस को फॉलो करें। इसमें आपका लोन एक साल या उससे ज्यादा पुराना होना जरुरी होता है।
Q: During apply home loan any preference old home loan customer in Axis Bank? (क्या पुराने होम लोन ग्राहक को एक्सिस बैंक में कोई सुविधा मिलती है?)
Ans: यदि आपने पुराना लोन टाइम पे चुकाया है तो आपकी क्रेडिट स्कोर अच्छी होती है और अगला लोन आपको सस्ते ब्याज पर मिलता है।
Q: Axis Bank asking for charges for reduction of interest rate on home loan How can we get the waiver of the same? (एक्सिस बैंक ब्याज कम करने के लिए चार्ज मांग रहे है इसे कैसे कम करें?)
Ans: इसके लिए आपको बैंक के कस्टमर केयर से बात करना होगा।
Q: How to get refund home loan EMI died from Axis Bank? (व्यक्ति की मृत्यु होने पर एक्सिस होम लोन का ईएमआई रिफंड कैसे मिलेगा?)
Ans: व्यक्ति की मृत्यु के बाद ईएमआई रिफंड नहीं होता है, ब्यक्ति के इन्सौरंस से बैंक अपना लोन रिकवर करता है और प्रॉपर्टी नॉमिनी के नाम पर ट्रान्सफर हो जाता है।
Q: What is Axis Bank mail ID in the present period for home loan-related queries? (एक्सिस बैंक की ईमेल आईडी क्या है?)
Ans: बैंक के हर ब्रांच का ईमेल आईडी अलग होता है। सही ईमेल आईडी के लिए कस्टमर केयर से संपर्क करें।
Q: Axis Bank home loan spot payment GST rate? (एक्सिस बैंक होम लोन स्पॉट पेमेंट का जीएसटी रेट क्या है?)
Ans: 18% जीएसटी रेट है।
Q: Axis Bank home loan login amount Unfortunately cheque bounce then loan is cancelled? (एक्सिस बैंक होम लोन चेक बाउंस होने पर चार्ज क्या है?)
Ans: 339 रूपए।
Q: How I get home loan from Axis Bank in three working days? (एक्सिस बैंक से तिन दिन में होम लोन कैसे मिलेगा?)
Ans: होम लोन इतनी जल्दी प्रोसेस नहीं होता है, इसमें कई तरह का वेरिफिकेशन होता है जिसमे दो से चार हफ्ते का टाइम लग सकता है।
Q: Required area of property to get a home loan Axis Bank? (एक्सिस बैंक होम लोन के लिए प्रॉपर्टी का कितना एरिया चाहिए?)
Ans: एक्सिस बैंक से नुन्य्तम 3 लाख रूपए का होम लोन मिलता है, इसमें अलग से एरिया का कुछ कंडीशन नहीं है।
Q: How much pending EMI required to start legal action for Axis Bank home loan? (कितना ईएमआई पेंडिंग होने पर एक्सिस बैंक होम लोन के लिए लीगल एक्शन लेगा?)
Ans: 3 ईएमआई यानि 90 दिन तक पेमेंट लेट होने के बाद एक्सिस बैंक होम लोन के लिए लीगल एक्शन ले सकता है।
Q: How many branches of home loan interest Axis Bank in Mumbai? (एक्सिस बैंक होम लोन के मुंबई में कितने ब्रांच है?)
Ans: इसके लिए बैंक के आधिकारीक वेबसाइट देखे जहा आपको ब्रांच लोकेटर मिलेगा।
Q: What is guidelines in Axis Bank for deletion one borrower in housing loan joint name? (एक्सिस बैंक होम लोन में से एक बोर्रोवेर को कैसे हटायें?)
Ans: एक बार लोन अग्रीमेंट होने के बाद को-बोर्रोवेर को नहीं हटाया जा सकता।
और पढ़े:
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।