AXIS Bank Car Loan 2023 Quick Approval | एक्सिस बैंक कार लोन 2023

Rate this post

एक्सिस बैंक कार लोन, एलिजिबिलिटी, जरुरी दस्ताबेज, इंटरेस्ट रेट 2023, फी, ईएमआई कैलकुलेटर, स्टेटस, कस्टमर केयर, लॉग इन, लोन लेनेवाले की मृत्यु होने पर, कार चोरी होने पर एनओसी, थर्ड पार्टी बिमा, मोरेटोरियम पीरियड कोविद, रिव्यु (Axis Bank Car Loan, Eligibility, Required Documents, Interest Rate 2023, Fee, EMI Calculator, Status, Customer Care, Login, Borrower’s Death, NOC on Car Theft, Third Party Insurance, Moratorium Period Covid, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक कार लोन (AXIS Bank Car Loan)

एक्सिस बैंक चार तरह के कार लोन ऑफर करता है

  1. New कार लोन: यह नई कार खरीदने के लिए मिलता है,
  2. Used कार लोन: यह पुरानी कार खरीने के लिए मिलता है,
  3. Parallel कार लोन: कार अगर आपने खरीद लिया है और अब उस कार के लिए लोन लेना चाहते है,
  4. Transfer और Top Up कार लोन: यदि पहले से आपका कार लोन चल रहा है और उसे आप एक्सिस बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक कार लोन एलिजिबिलिटी (AXIS Bank Car Loan Eligibility)

नौकरी करने वालों के लिएNew कार लोनUsed कार लोनParallel कार लोनTransfer और Top Up
नुन्य्तम उम्र21 साल21 सालपहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी है21 साल
अधिकतम उम्र60 साल60 सालपहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी है60 साल
वार्षिक इनकम2,40,000 रूपए2,40,000 रूपए से लेकर 3,00,000 रूपएपहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी है 
इनकम प्रूफसैलरी स्लिप और फॉर्म 16सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंटपहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी है 
नौकरी का अनुभवलगातार 1 साललगातार 1 सालपहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी हैलगातार 1 साल
बिजनेस करने वालों के लिएNew कार लोनUsed कार लोनParallel कार लोनTransfer और Top Up
नुन्य्तम उम्र18 साल21 सालपहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी है21 साल
अधिकतम उम्र65 साल65 सालपहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी है65 साल
वार्षिक इनकम1,80,000 रूपए से लेकर 2,00,000 रूपए2,00,000 रूपए से लेकर 3,50,000 रूपएपहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी है 
इनकम प्रूफसैलरी स्लिप और फॉर्म 16इनकम टैक्स रिटर्नपहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी है 
बिजनेस का अनुभवलगातार 3 साललगातार 2 साल एक ही बिजनेस कापहले से एक्सिस बैंक कार लोन होना जरुरी हैलगातार 2 साल एक ही बिजनेस का

पीएनबी बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक कार लोन जरुरी दस्ताबेज (AXIS Bank Car Loan Required Documents)

सभी के लिए जरुरी दस्ताबेज

New कार लोनUsed कार लोनParallel कार लोनTransfer और Top Up
एप्लीकेशन फॉर्मएप्लीकेशन फॉर्मएप्लीकेशन फॉर्मएप्लीकेशन फॉर्म
पासपोर्ट साइज़ फोटो
KYC डॉक्यूमेंटKYC डॉक्यूमेंटKYC डॉक्यूमेंटKYC डॉक्यूमेंट
प्रोफोर्मा इनवॉइसकार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेटकार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेटकार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

एक्सिस बैंक कार लोन जरुरी KYC डॉक्यूमेंट

डॉक्यूमेंटनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
ऑफिस या बिजनेस प्रूफटेलीफोन बिल, बिजली का बिल, सेल टैक्स सर्टिफिकेट, करंट अकाउंट स्टेटमेंट, एमएसएमई सर्टिफिकेट में से कोई एक
इनकम प्रूफपिछले दो माह का सैलरी स्लिप और फॉर्म 16इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिटेड बैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट
बैंक स्टेटमेंटपिछले 3 माह कापिछले 3 माह का
उम्र प्रमाणपैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र में से कोई एक
अनुभव प्रमाणअपोइन्टमेंट लैटर, इनकम टैक्स रिटर्नकरंट अकाउंट स्टेटमेंट

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (AXIS Bank Car Loan Interest Rate 2023)

लोन का प्रकारब्याज दरप्रोसेसिंग फीडॉक्यूमेंट चार्ज
New कार लोन7.45% से लेकर 14.50%3500 रूपए से लेकर 5500500 रूपए
Used कार लोन13.25% से लेकर 15.00%6000 रूपए या लोन अमाउंट का 1% जो भी ज्यादा होगा500 रूपए
Parallel कार लोन16.50%लोन अमाउंट का 2%500 रूपए
Transfer और Top Up14.50% से लेकर 16.50%लोन अमाउंट का 1%500 रूपए

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक कार लोन फीस (AXIS Bank Car Loan Fee)

फी का प्रकारNew कार लोनUsed कार लोनParallel कार लोनTransfer और Top Up
पेमेंट फ़ैल होने पर339 रूपए हर बार339 रूपए हर बार339 रूपए हर बार339 रूपए हर बार
डुप्लीकेट स्टेटमेंट250 रूपए प्रति बार250 रूपए प्रति बार250 रूपए प्रति बार250 रूपए प्रति बार
पेमेंट मोड बदलने के लिए500 रूपए प्रति बार500 रूपए प्रति बार500 रूपए प्रति बार500 रूपए प्रति बार
डुप्लीकेट नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट50 रूपए प्रति बार50 रूपए प्रति बार50 रूपए प्रति बार50 रूपए प्रति बार
ब्याज पेनल्टी2% प्रति माह2% प्रति माह2% प्रति माह2% प्रति माह
समय से पहले लोन चुकाने के लिएबकाया मूल राशी का 5%बकाया मूल राशी का 5%बकाया मूल राशी का 5%बकाया मूल राशी का 5%
कार का मूल्य निर्धारण के लिए590 रूपए + जीएसटी590 रूपए + जीएसटी590 रूपए + जीएसटी
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए200 रूपए प्रति बार200 रूपए प्रति बार200 रूपए प्रति बार200 रूपए प्रति बार
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज500 रूपए500 रूपए500 रूपए500 रूपए
क्रेडिट स्कोर के लिए50 रूपए प्रति बार50 रूपए प्रति बार50 रूपए प्रति बार50 रूपए प्रति बार
अग्रीमेंट के समय स्टाम्प ड्यूटीजितना भी होगाजितना भी होगाजितना भी होगाजितना भी होगा

एसबीआई बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (AXIS Bank Car Loan EMI Calculator)

एक्सिस बैंक कार लोन की ईएमआई चेक करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको लोन का अमाउंट, कितने साल के लिए लोन लेना चाहते है और लोन का ब्याज यह तिन चीजे देनी है और यह आपको ईएमआई कैलकुलेट करके बताएगा।

एचडीएफसी बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक कार लोन स्टेटस (AXIS Bank Car Loan Status)

जब भी आप एक्सिस बैंक कार लोन के लिए अप्लाई करते है चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाता है। इसके माध्यम से आप बैंक के कस्टमर केयर या नजदीकी ब्रांच से लोन का स्टेटस पता कर सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

एक्सिस बैंक कार लोन कस्टमर केयर (AXIS Bank Car Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1 – 860 – 419 – 5555, 1 – 860 – 500- 5555, 1 – 800 – 419 – 5577, 1 – 860 – 500 – 4971
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.axisbank.com/

इंडसइंड बैंक होम लोन

एक्सिस बैंक कार लोन लॉग इन (AXIS Bank Car Loan Login)

एक्सिस बैंक कार लोन लॉग इन करने के लिए आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपका जो एक्सिस बैंक अकाउंट है उसे लॉग इन करना है जिससे आपका लोन अकाउंट जुड़ा होता है। यहाँ आप आपके लोन से संवंधित पूरी जानकारी चेक कर पाएंगे।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

एक्सिस बैंक कार लोन लेनेवाले की मृत्यु होने पर (AXIS Bank Car Loan Borrower’s Death)

एक्सिस बैंक कार लोन लेते समय बैंक आप का बिमा करवाता है। लोन पूरा होने से पहले लेने वाले की मृत्यु होने पर बैंक बिमा के पैसे से अपने पैसो की भरपाई करता है। ऐसे में अगर कोई को एप्लिकेंट होता है तब लोन चुकाने की जिम्मेदारी को एप्लिकेंट की होती है। को एप्लिकेंट न होने पर लोन चुकाने की जिम्मेदारी किसी की नहीं होती है।

आईसीआईसीआई होम लोन

एक्सिस बैंक कार लोन लेने चलते समय कार चोरी होने पर एनओसी (AXIS Bank Car Loan NOC on Car Theft)

एक्सिस बैंक कार लोन देते समय कार की भी बिमा करवाती है और लोन जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक कार पर मालिकाना हक बैंक की होती है। ऐसे में यदि कार चोरी हो जाती है तब 24 घंटे के अन्दर इसकी सुचना बिमा कंपनी और बैंक को देना होता है। इससे बकाया लोन का पैसा बैंक बिमा कंपनी से लेता है। लोन का पैसा बैंक को मिलने के बाद बैंक आपको NOC देता है।

एचडीएफसी होम लोन

एक्सिस बैंक कार लोन थर्ड पार्टी बिमा (AXIS Bank Car Loan Third Party Insurance)

एक्सिस बैंक कार लोन जब तक पूरा ना हो जाए तब तक कार की थर्ड पार्टी बिमा आप नहीं ले सकते और लेना भी नहीं चाहिए। आपको इस समय फर्स्ट पार्टी बिमा लेना चाहिए। कार चोरी होने की स्थिति में फर्स्ट पार्टी बिमा से बैंक अपने लोन की रिकवरी कर सकता है। थर्ड पार्टी बिमा में कार चोरी होने पर बिमा कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है और बैंक भी अपने पैसो की रिकवरी नहीं कर पता।

एलआईसी होम लोन

एक्सिस बैंक कार लोन मोरेटोरियम पीरियड कोविद (AXIS Bank Car Loan Moratorium Period Covid)

कोविद काल में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंको से अनुरोध किया तथा कार लोन पर 3 महीने का मोरेटोरियम पीरियड देने का। इस दौरान यदि आप लोन की ईएमआई न दे पाए तो लेट पेमेंट नहीं देना पड़ता। यह सुविधा अब नहीं मिलता है।

पीएनबी होम लोन

एक्सिस बैंक कार लोन रिव्यु (AXIS Bank Car Loan Review)

कार लोन के लिए एक्सिस बैंक कार लोन एक अच्छा आप्शन है। एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है। कार लोन लेने से पहले एक से ज्यादा बैंक में अप्लाई करे जहा तक आपको कोई भी फी पेमेंट न करना पड़े। इसके बाद ब्याज दर की तुलना करके जहा से सस्ता कार लोन मिले वोहाँ से लोन लें। इससे आप कुछ ब्याज बचा सकते है। क्यों की कार एक ऐसा एसेट है जिसकी कीमत समय के साथ कम हो जाती है और कार लोन का ब्याज दर भी किसी दुसरे लोन के मुकाबले ज्यादा है ऐसे में डाउन पेमेंट ज्यादा से ज्यादा देने की कोशिश करें। कार लोन में कार कोलैटरल के रूप में रहता है ऐसे में लोन पूरा होने के बाद एनओसी जरुर लें।

Used कार के लिए लोन लेना भी एक अच्छा विकल्प है क्यों की पहले के एक या दो साल में ही कार की कीमत काफी कम हो जाती है।

उम्मीद है यह आर्टिकल से आपको जरुरी जानकारी मिली है। अगर हाँ तो अपने दोस्तों के साथ इससे शेयर करना ना भूले। एक्सिस बैंक कार लोन से संवंधित और भी कोई सवाल अगर आपके मन में है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें।

एसबीआई होम लोन

AXIS Bank Car Loan

येस बैंक होम लोन

FAQ:

Q: 10 लाख के कार के लिए ईएमआई कितना होगा? (What is the EMI for 10 lakh car?)

Ans: 31,106 रूपए यदि आप 7.5% ब्याज पर 3 साल के लिए लोन लेते है।

Q: कार लोन के लिए सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है? (Which company is best for car loan?)

Ans: सबसे पहले तो सरकारी बैंक उसके बाद प्राइवेट बैंक।

Q: एक्सिस बैंक कार लोन पर ब्याज कितना है? (What is the interest of Axis Bank car loan?)

Ans: 7.45% से लेकर 16.5% तक।

Q: एक्सिस बैंक से नुन्य्तम कार लोन कितना मिलता है? (What is the minimum car loan for Axis Bank?)

Ans: 1,00,000 रूपए से शुरू होता है।

Q: सबसे सस्ता कार लोन कौन सा बैंक देता है?

Ans: सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक उसके बाद नोंबैंकिंग फाइनेंस कारपोरेशन।

Q: गाड़ी के लिए लोन कैसे लें?

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरके अप्लाई करें और बैंक द्वारा मांगने पर जरुरी दस्ताबेज दें।

Q: कार लोन कितने परसेंट पर मिलता है?

Ans: एक्सिस बैंक में 7.45% से लेकर 16.5% तक ब्याज में कार लोन मिलता है।

Q: ईएमआई कैसे कैलकुलेट करते हैं?

Ans: एक्सिस बैंक कार लोन कैलकुलेट करने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर डाउनलोड करें। यहाँ आपको कैलकुलेशन का फार्मूला मिल जायेगा।

और पढ़े:

  1. पीएनबी कार लोन
  2. एसबीआई कार लोन
  3. एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन
  4. एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन

Leave a Comment