AXIS Bank Business Loan 2023 Quick Approval | एक्सिस बैंक बिजनेस लोन 2023

Rate this post

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन, ब्याज दर 2023, एलिजिबिलिटी, स्टेटमेंट, स्टेटस, कस्टमर केयर, डॉक्यूमेंट, प्रोसेसिंग फी, लॉग इन, कैलकुलेटर, पेमेंट, सिक्यूरिटी, को-एप्लिकेंट की जिम्मेदारी, रिव्यु (AXIS Bank Business Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Statement, Status, Customer Care, Documents, Processing Fee, Login, Calculator, Payment, Security, Co-Applicant’s Responsibility)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

इंडसइंड बैंक होम लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन (AXIS Bank Business Loan)

बिजनेस को बड़ा करना हो या इसके लिए कोई सामान खरीदना या कुछ भी ऐसे खर्चे जो आपके बिजनेस को बड़ाकरने में मदद करें ऐसे किसी भी जरुरत के लिए एक्सिस बैंक

  1. 50 हजार से लेकर 50 लाख रूपए तक का बिजनेस लोन देती है,
  2.  यह लोन आपको 6 महीने से लेकर 3 साल के लिए दिया जाता है,
  3. इसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से ले सकते है और आसन ईएमआई देकर चूका सकते है,
  4. इस लोन के लिए आप को कोई भी गारेंटी या कोलैटरल देने की जरुरत नहीं होती है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर 2023 (AXIS Bank Business Loan Interest Rate 2023)

बिजनेस के अलग अलग जरूरतों के लिए अलग अलग होते है, एक्सिस बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर 2022 में कुछ इस प्रकार है

लोन के प्रकारनुन्य्तम ब्याजसर्वाधिक ब्याजएवरेज ब्याज
बिजनेस लोन   9.25%20.00%16.85%
कार्ड पॉवर9.10%14.90%11.97%
कैश क्रेडिट7.00%10.00%8.23%
ओवर ड्राफ्ट7.00%11.25%8.50%
टर्म लोन7.35%11.00%8.33%

आईसीआईसीआई होम लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन एलिजिबिलिटी (AXIS Bank Business Loan Eligibility)

  1. एक व्यक्ति जिन्होंने अपना बिजनेस रजिस्ट्रेशन किया है,
  2. प्रोपराइटर फर्म जो पहले से बिजनेस कर रहे है,
  3. पार्टनरशिप कंपनी जो पहले से बिजनेस कर रहे है,
  4. लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप कंपनी जो पहले से बिजनेस कर रहे है,
  5. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जो पहले से बिजनेस कर रहे है,
  6. आनलिस्टेड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, जो पहले से बिजनेस कर रहे है,
  7. ट्रस्ट एवं सोसाइटी (शिक्षण संसथान, हॉस्पिटल) जो पहले से बिजनेस कर रहे है,

इस प्रकार के बिजनेस एक्सिस बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए पात्र है।

एचडीएफसी होम लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन स्टेटमेंट (AXIS Bank Business Loan Statement)

बिजनेस लोन लेते समय एक्सिस बैंक आपका एक बैंक खता खोलता है। इस बैंक खाते को आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप से लॉग इन करके आप लोन स्टेटमेंट ले सकते है। या नजदीकी ब्रांच में जाकर भी लोन का स्टेटमेंट निकलवा सकते है।

एलआईसी होम लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन स्टेटस (AXIS Bank Business Loan Status)

जब भी आप एक्सिस बैंक में बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करते है तब आप को एक एप्लीकेशन आईडी मिलती है। इस आईडी और अपना जन्म तारिख देकर बैंक के आधिकारक वेबसाइट से लोन का स्टेटस पता कर सकते है। यह जानकारी आप बैंक के कस्टमर केयर या नजदीकी ब्रांच से भी ले सकते है।

पीएनबी होम लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर (AXIS Bank Business Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1 – 860 – 419 – 5555, 1 – 860 – 500- 5555, 1 – 800 – 419 – 5577, 1 – 860 – 500 – 4971
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.axisbank.com/

एसबीआई होम लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन डॉक्यूमेंट (AXIS Bank Business Loan Documents)

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट या दस्ताबेज के जरुरत होती है

  1. KYC डॉक्यूमेंट में आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि,
  2. एप्लीकेशन फॉर्म,
  3. पहले अगर कोई लोन आदि लिए हो तो उसके डाक्यूमेंट्स,
  4. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
  5. पैन कार्ड और फॉर्म 60,
  6. बिजनेस प्रूफ: बिजनेस रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट, कोई भी लाइसेंस है तो उसकी कॉपी।

येस बैंक होम लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन प्रोसेसिंग फी (AXIS Bank Business Loan Processing Fee)

  1. कैश क्रेडिट: 1.25% + टैक्स,
  2. ओवरड्राफ्ट: 1.25% + टैक्स,
  3. मर्चेंट ओवरड्राफ्ट: 2% + टैक्स,
  4. सिक्योर्ड टर्म लोन:  1.25% + टैक्स,
  5. आनसिक्योर्ड टर्म लोन: 2% + टैक्स।

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन लॉग इन (AXIS Bank Business Loan Login)

एक्सिस बैंक से जब आप बिजनेस लोन लेते है तब आपको एक आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। इसकी मदत से आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से अपने लोन अकाउंट को लॉग इन कर सकते है। लॉग इन के लिए कुछ चार्ज भी देना होता है जो निम्न प्रकार है

  1. कैश क्रेडिट: 5,000 रूपए + टैक्स,
  2. ओवरड्राफ्ट: 5,000 रूपए + टैक्स,
  3. सिक्योर्ड टर्म लोन:  5,000 रूपए + टैक्स।

एसबीआई पर्सनल लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कैलकुलेटर (AXIS Bank Business Loan Calculator)

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ईएमआई कैलकुलेटर चेक कर सकते है। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन पेमेंट (AXIS Bank Business Loan Payment)

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन पेमेंट करने के लिए आप ई-मैंडेट दे सकते है या चेक के माध्यम से भी कर सकते है। समय पर लोन का पेमेंट करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन बिना सिक्यूरिटी (Bank Loan for Business Without Security)

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन 50 हजार से 50 लाख तक जो माध्यम एवं छोटे बिजनेस जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस में काम करते है उनके लिए जरुरी नहीं होता है। बिना किसी सिक्यूरिटी के आपको बिजनेस लोन मिलता है। लेकिन यदि आप सिक्यूरिटी के और पर कुछ दे सकें तो आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन को-एप्लिकेंट की जिम्मेदारी (AXIS Bank Business Loan Co-Applicant’s Responsibility)

बैंक हमेशा लोन देने से पहले लोन लेनेवाले का इनकम और एसेट देखता है। ऐसे में किसी को को-एप्लिकेंट के रूप में लेकर आप ज्यादा अमाउंट का लोन ले सकते है। इसके साथ ही को-एप्लिकेंट पर भी कुछ जिम्मेदारी होती है। यदि आप समय पर लोन नहीं चुकाते है तब को-एप्लिकेंट को लोन चुकाना होता है। इसी लिए को-एप्लिकेंट बनाने या बनने से पहले अच्छे से लोन के सभी पहलुओं को देखे और निर्णय लें।

कानारा बैंक एजुकेशन लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन रिव्यु

छोटे और माध्यम श्रेणी के बिजनेस ओनर के लिए एक्सिस बैंक बिजनेस लोन एक अच्छा लोन है। एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है। बिजनेस लोन लेते समय एक से ज्यादा बैंक में अप्लाई करें और जहाँ से आपको सस्ता लोन मिले लोन वोही से लें। कभी अगर ऐसा हो की आपने पहले से बिजनेस लोन लिया हो और कोई और बैंक आपको सस्ता ब्याज ऑफर करे तो लोन ट्रान्सफर करवायें।

AXIS Bank Business Loan

पीएनबी एजुकेशन लोन

FAQ:

Q: बिजनेस के लिए कौन सा बैंक लोन अच्छा है? (Which bank loan is best for business?)

Ans: कोई भी सरकारी या प्राइवेट बैंक जो आपको सस्ते ब्याज पर लोन दें।

Q: बिजनेस लोन का ईएमआई क्या है (What is the EMI for business loan?)

Ans: पार्ट में लोन चुकाने के लिए जो पेमेंट आप बैंक को देते है।

Q: एक्सिस बैंक बिजनेस लोन के लिए मिनिमम सैलरी क्या है? (What is the minimum salary for Axis bank loan?)

Ans: साल का बिजनेस से इनकम 1 लाख से ज्यादा का होता चाहिए।

Q: एक्सिस बैंक बिजनेस लोन पर ब्याज दर कितना है? What is rate of interest for business loan axis?

Ans: 9% से लेकर 17% तक हो सकता है।

Q: एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले?

Ans: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी ब्रांच में जमा करना होता है। फॉर्म आपको ब्रांच से भी मिल सकता है।

Q: बिज़नेस लोन के लिए क्या दस्तावेज़ चाहिए?

Ans: केव्हाईसी, आइडेंटिटी, एड्रेस प्रूफ, बिजनेस प्रूफ, फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट इन दस्ताबेज की जरुरत होती है।

और पढ़े:

  1. आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन
  2. एसबीआई बिजनेस लोन
  3. एचडीएफसी बिजनेस लोन
  4. बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

Leave a Comment