Avail Personal Loan App 2023 | अवेल पर्सनल लोन एप 2023

Rate this post

अवेल पर्सनल लोन एप, ऑनलाइन अप्लाई, अधिकतम लोन अमाउंट, ब्याज दर 2023, अन्य फी, एलिजिबिलिटी, जरुरी दस्ताबेज, अवधि, प्रीपेमेंट, दुबारा अप्लाई, डाउनलोड, कस्टमर केयर नंबर, सुरक्षित या नहीं, एपीके, लॉग इन, रिव्यु (Avail Personal Loan App, Apply Online, Maximum Loan Amount, Interest Rate 2023, Other Fee, Eligibility, Required Documents, Tenure, Prepayment, Reapply, Download, Customer Care Number, Safe or Not, APK, Login, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

अवेल पर्सनल लोन एप (Avail Personal Loan App)

दोस्तों Avail मोबाइल app को AvailF कंपनी ने बनाया है, Avail एक personal लोन देने वाली app है। इस app से personal लोन मिलता है घर बैठे, बिना किसी कोलैटरल के और इसका लोन देने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है, कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती बस कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और लोन आप के बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई पर लोन मिलता है।

अवेल पर्सनल लोन एप ऑनलाइन अप्लाई (Avail Personal Loan App Apply Online)

  1. डाउनलोड करें: Avail को google play स्टोर से डाउनलोड करें,
  2. KYC दें: आधार और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और KYC पूरा करें,
  3. बैंक खाता जोड़े: अपना बैंक खाते की जानकारी दें जिसमे आप को लोन लेना है और जहाँ से आप EMI कटवाएँगे,
  4. लोन मिला: इसके बाद लोन approve होता है और मिनटों में लोन बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है।

अवेल पर्सनल लोन एप अधिकतम लोन अमाउंट (Avail Personal Loan App Maximum Loan Amout)

इस app से आप को 1 हजार रूपए से लेकर 40 हजार रूपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।

अवेल पर्सनल लोन एप ब्याज दर 2023 (Avail Personal Loan App Interest Rate 2023)

इस app से लोन लेने पर महीने का 1.25% से लेकर 3% ब्याज दर लगता है।

अवेल पर्सनल लोन एप अन्य फी (Avail Personal Loan App Other Fee)

सर्विस चार्ज लोन amount का 0% से लेकर 3% है और GST 18% आप के लोन के पैसे से कटेगा इससे अलग और कोई चार्ज नहीं है।

अवेल पर्सनल लोन एप एलिजिबिलिटी (Avail Personal Loan App Eligibility)

  1. एक भारतीय नागरिक,
  2. और उम्र 18 से लेकर 60 साल से अन्दर होना चाहिए।

अवेल पर्सनल लोन एप जरुरी दस्ताबेज (Avail Personal Loan App Required Documents)

  1. आधार कार्ड की फोटो
  2. पैन कार्ड की फोटो
  3. सैलरी स्लिप
  4. बैंक स्टेटमेंट
  5. सेल्फी

अवेल पर्सनल लोन एप अवधि (Avail Personal Loan App Tenure)

यह लोन आप को 90 दिन से लेकर 270 दिन के अन्दर चुकाना होगा।

अवेल पर्सनल लोन एप प्रीपेमेंट (Avail Personal Loan App Prepayment)

जी हां दोस्तों इसका भी आप्शन है और इसके लिए आप को कोई अतिरित पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा।

अवेल पर्सनल लोन एप दुबारा अप्लाई (Avail Personal Loan App Reapply)

वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके कुछ दिनों के बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है।

अवेल पर्सनल लोन एप डाउनलोड (Avail Personal Loan App Download)

अवेल पर्सनल लोन एप डाउनलोड करने के लिए google play स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट देखे।

अवेल पर्सनल लोन एप कस्टमर केयर नंबर (Avail Personal Loan App Customer Care Number)

किसी भी समस्या के लिए आप Avail कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। इसके लिए आप इनको आप अपने app पर जाकर चैट बॉक्स, ईमेल [email protected], कॉल 08045681445 / 08880428245 या whatsapp 9019734932 करके संपर्क कर सकते है।

Goddard Technical Solutions Private Ltd, Auro Center, No.13/63, Kormangala Industrial Layout, Bengluru- 560095

अवेल पर्सनल लोन एप सुरक्षित या नहीं (Avail Personal Loan App Safe or Not)

जी हां दोस्तों Avail app से पार्टनरशिप है Vivriti Capital Private Limited, Aadhar India Finvest Limited, NDX P2P Private Limited (Liqui loans), और Kudos Finance and Investments Private Limited. कंपनी से, यह कंपनी NBFC (non banking finance corporation) है और RBI द्वारा पंजीकृत है। ऐसे NBFC कम्पनीज RBI के गाइड लाइन्स पर चलते है तो इस app पर भरोसा किया जा सकता है।

दोस्त्तो यह इस app से जो भी लेन देन होता है उस में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है साथ ही यह SSL का भी इस्तेमाल होता है, साथ ही इस app में कई लेवल तक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन होता है, इससे आप समझ सकते है की यह app काफी सेफ है।

दोस्तों google play स्टोर से  इस app को पचास लाख (50 lakh) बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे लग भग 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस app की रेटिंग 5 में से 4.1 है।

अवेल पर्सनल लोन एप एपीके (Avail Personal Loan App APK)

अवेल पर्सनल लोन एप एपीके डाउनलोड करने के लिए google play स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट देखे।

अवेल पर्सनल लोन एप लॉग इन (Avail Personal Loan App Login)

अवेल पर्सनल लोन एप लॉग इन करने के लिए एप डाउनलोड करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP की मदत से लॉग इन करें।

अवेल पर्सनल लोन एप रिव्यु (Avail Personal Loan App Review)

दोस्तों पैसो की जरुरत को पूरा करने के लिए लोन लेना तो सबसे आखरी विकल्प है। अपने इनकम से अगर आप छोटा सा हिस्सा SIP या कोई सेविंग्स के तौर पर रखते है तो इसी से आप की तुरंत पैसो की जरुरत पूरी हो सकती है और आप को लोन भी नहीं लेना पड़ता और ब्याज भी नहीं देना पड़ता।

तो दोस्तों आज आपने जाना Avail personal loan app से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।

Avail Personal Loan App

FAQ:

Q: लोन अप्लाई करने के लिए बढ़िया एप क्या है? (Which is the best app to apply loans?)

Ans: सबसे पहले किसी पब्लिक या प्राइवेट बैंक की एप में कोशिश करें उसके बाद किसी NBFC के एप में कोशिश करें।

Q: कौन सा एप आसानी से लोन देता है? (Which app gives loan easily?)

Ans: सभी एप आसानी से लोन देता है, आपका प्रोफाइल अच्छा होना चाहिए।

Q: तुरंत लोन कैसे मिलेगा? (How can I get immediately loan?)

Ans: जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई करें।

Q: तुरंत लोन कौन सा बैंक देता है? (Which bank give loan immediately?)

Ans: सारे बैंक तुरंत लोन देते है, लोन बैंक के लिए एक बिजनेस है। यदि आपका प्रोफाइल अच्छा है तो आप को तुरंत लोन मिलेगा।

और पढ़े:

  1. Creditt अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें
  2. Stucred अप्प से स्टूडेंट पर्सनल लोन कैसे लें
  3. कोष अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें
  4. Tala अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें

Leave a Comment