About us

मैं कौन हूँ : Kingsuk Nandi

मेरा नाम किंसुक नंदी है और मै पश्चिम बंगाल राज्य के Bankura जिले का रहने वाला हूँ। मै एक साइंस पोस्ट ग्रेजुएट हूँ। मैंने अपनी पहली नौकरी पतंजलि में किया। इस दौरान मुझे अलग अलग डोमेन जैसे पब्लिक रिलेशन, मार्केटिंग, इ-कॉमर्स, आईटी, ग्राफ़िक्स, सोशल मीडिया मैनेजमेंट में काम करने का मौका मिला। यही से मुझे वेबसाइट, वर्डप्रेस, होस्टिंग, एसईओ, ब्लॉग के बारेमे प्रैक्टिकल अनुभव हुआ और काफी कुछ सिखने के लिए मिला। इसके बाद मैंने एक दूसरी कंपनी में नौकरी की जहा पर मेरा प्रोफाइल एक बेक एंड डेवलपर का रहा। अभी मै फ्रीलैंसिंग के साथ साथ ब्लोगिंग करता हूँ।

ब्लॉग शुरू करने के आईडिया कहा से आया?

वैसे तो मै काफी दिनों से ब्लॉग शुरू करने का प्लान बना रहा था तभी मुझे पवन अग्रवाल जी के वीडियोस देखने को मिला। मुझे पहले से वेबसाइट, होस्टिंग, seo, ब्लॉग का अनुभव तो था ही और दुसरो की मदत करके मुखे काफी अच्छा लगता था तो ब्लॉग शुरू किया।

Indian loan Gyan क्यों?

जहाँ भी मैंने काम किया वोही पर मुझे कई लोग मिलते थे जिन्हें लोन चाहिए था और वो अलग अलग जगह कोशिश करते दीखते थे। उनमे से कई तो ऐसे भी थे जिनका लोन एक साल से रिजेक्ट हो रहा था और वो कोशिश किये जा रहे थे। इस दौरान कई लोग ऐसे भी मिले जो लोन लेकर अफ़सोस कर रहे है। इसी को देखते हुए मैंने सोचा क्यों ना एक ब्लॉग शुरू किया जाए जिसमे कैसे और कहा से loan मिल सकता है, लोन लेना भी चाहिए या नहीं, लोन अगर लिया है उसे आसानी से कैसे चुकाएं उसके बारे में हिंदी में अधिक से अधिक जरुरी जानकारी हो। क्यों की loan लोग तभी लेते है जब बहुत ज्यादा जरुरत हो इसी को ध्यान में रखते हुए India loan Gyan ब्लॉग की शुरुआत की जिससे लोगो को जल्दी लोन कहाँ से मिले इसकी सही और पूरी जानकारी मिले hindi में।

Indian loan Gyan टीम में कौन कौन है?

अभी तो मै अकेले ही इसके सारे काम करता हूँ। भविष्य में एक टीम बनाने का प्लान भी है।

Join me on social media

FacebookClick here
TwitterClick here
LinkedInClick here
YoutubeClick here
TumblrClick here